भाजपा नगर तुलसी पुर ने मनाया बीरबाल सप्ताह निकाली प्रभात फेरी
तुलसीपुर बलरामपुर 24 दिसंबर
विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीर बाल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिस कड़ी में आज उदय टावर स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी की साथ वीर बाल दिवस मनाया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष विष्णु देव कसौधन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दोनों बच्चों ने अपने प्राण हिंदुत्व की रक्षा के लिए निछावर कर दिए ।
उन्होंने इस्लाम ना कबूलकर अपने को जिंदा दीवाल में सुन गए जिसमें वीर जोरावर और बाबा फतेह सिंह 8 साल और 12 साल की उम्र के दोनों बच्चों को जिंदा दीवाल में चुनवा दिया गया लेकिन उन्होंने हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपने प्राण हंसते-हंसते दे दिए उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार समाप्त कर दिया गया
इस अवसर पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने उद्बोधन में हिंदुत्व की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह की बेटन की कुर्बानी को बेकार न जाने देने की बात कही उन्होंने भाजपा शासन दें कार्यों के सहना भी की इस अवसर पर प्रेम मित्तल विष्णु देव का सावधान विश्राम सिंह संतोष जायसवाल अनूप श्रीवास्तव केसरी शुक्ला श्याम बिहारी अग्रहरि बृज गोपाल पांडे रूपचंद गुप्ता रामराज विमल जय सिंह रामगोपाल कश्यप शिवदयाल कौशल शिवकुमार वाल्मीकि विजय प्रताप सोनी उदय अग्रहरि आदि उपस्थितरहे।
Dec 25 2024, 16:41