बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में सौंपा ज्ञापन
जनपद बलरामपुर में विगत दिनों बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार हिंदुओं की हत्याएं पर हिंदू रक्षा समिति बलरामपुर के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट बलरामपुर में एकत्र होकर हाथों में भगवा ध्वज व बांग्लादेशी हिंदुओं की हत्या बंद करो बांग्लादेश सरकार मुदार्बाद बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न बंद करो भारत माता की जय जय श्री राम जैसे उद्घोष लगाते रहे जिसमें सभी लोंगो ने धरना प्रदर्शन कर सदर एसडीएम ज्ञापन सौपा उक्त रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई ।
जिसमें संबोधन के क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक जितेंद्र जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व की अलग-अलग सभ्यताएं सनातन संस्कृति को ही लक्ष्य करके नष्ट करने का प्रयास कर रही है परंतु अहिंसा में विश्वास रखने वाला हिंदू समाज अपने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी करेगा बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं एक अंतरराष्ट्रीय सुनियोजित षडयंत्र का भाग है जो कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं कराकर भारत को भी लक्ष्य करना चाहती हैं,इसलिए भारत के हिंदुओं को अपना अस्तित्व सुरक्षित रखने के लिए हर परिस्थिति हेतु तैयार रहना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल रुकना चाहिए,सभा के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा संबोधित सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम बलरामपुर को हिंदू रक्षा समिति बलरामपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल,सेवाभारती, सीमा जागरण मंच,एकल विद्यालय अभियान के पदाधिकारियों सहित संघ के विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल,विभाग कार्यवाह अमित गुप्ता,जिलासंघचालक अभिमन्यु जिलाकार्यवाह किरीट मणि, विहिप के विभाग मंत्री सुबीर,सदर विधायक पलटूराम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,विभाग मार्ग प्रमुख नीलमणि शुक्ला,ओम प्रकाश मिश्र,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,डॉ राकेश चंद्रा,संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष देव मिश्रा,सेवाभारती विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल,सेवा भारती जिलाध्यक्ष रुपेश मिश्रा,रवि मिश्रा,गौरव मिश्रा,डीपी सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय अभियान युवा समिति बलरामपुर संजय यादव शिवम,राजा राम गौतम,लक्ष्मण सिंह,सीमा जागरण मंच डॉक्टर पम्मी पांडेय रिंकी तिवारी एडवोकेट,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,सुधा त्रिपाठी अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,व एकल विद्यालय अभियान की आचार्या व कई हजारों की संख्या में भीड़ रही
Dec 25 2024, 16:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k