सरायकेला : नई जिंदगी परिवार एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सरायकेला : संथाली भाषा दिवस के अवसर पर जारियाडीह चांडिल में आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड, नई जिंदगी परिवार एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गुरु गंके पंडित रघुनाथ मुर्मू को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया गया। इस शिविर में दोपहर भोजन तक 33 यूनिट रक्त एकत्रित हो गया है और रक्तदान शिविर निरंतर जारी है। सभी रक्तदाताओं को आदिवासी गमछा, संथाली किताब, टोपी एवं सर्टिफिकेट प्रदानकर सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी रक्तदाताओं के लिए केला, बिस्कुट, सेब एवं चाय का भी व्यवस्था किया गया है। इस मौके पर आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के सचिव बाबु राम सोरेन, अध्यक्ष बिदेश चन्द्र सोरेन, सुदन, बबलू सोरेन, गोकुल, सुनिल, बनमाली, बिजय, गणेश सोरेन आदि उपस्थित हैं।
सरायकेला : चोकेगाड़िया में एक दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ईचागढ़ क़ी विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में ...
सरायकेला : चोकेगाड़िया में एक दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ईचागढ़ क़ी विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच एचएसबी चोकेगाड़िया और मानभूम एफसी के बीच खेला गया, जिसमें एचएसबी चोकेगाड़िया क़ी टीम पेनाल्टी शूटआउट में विजय हुई। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए गए।

प्रथम पुरस्कार

एचएसबी चोकेगाड़िया को नगद 20 हजार रुपये -

द्वितीय पुरस्कार

मानभूम एफसी को नगद 15 हजार रुपये। -

तृतीय पुरस्कार

जेएससी गीतिलबुरु को 10 हजार रुपये।

चतुर्थ पुरस्कार

सुकेन स्पोर्टिंग चौका को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार सविता महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार भी शिक्षा के साथ-साथ खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
सरायकेला : विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने झारखंड के विधायक को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
सरायकेला : विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने झारखंड के विधायक को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। यह मांग पत्र विस्थापितों के अधिकारों और समस्याओं को हल करने के लिए दिया गया है।

राकेश रंजन ने बताया कि उन्होंने जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव और जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के साथ भी मुलाकात की है और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया है। मंत्री ने समस्याओं पर गंभीरता लेते हुए मुख्य अभियंता के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है ।

इसके अलावा, राकेश रंजन ने मुख्य अभियंता, अपर निदेशक, पुनर्वास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता तथा विभागीय सभी कार्यालय के पास RL गणना के विवादित विषय पर संज्ञान दिए थे। इस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए RL मानक छोड़कर वास्तविक डूबा गांव पर विकास कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया जाएगा।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप कुछ ट्रेनें रद्द या संशोधित होंगी।


रद्द ट्रेनें: -
08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (23 और 28 दिसंबर को)

- 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू (23 और 27 दिसंबर को)

संशोधित ट्रेनें: -

08174/08652 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू (23, 24, 26 और 28 दिसंबर को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी)

- 03593/03594 आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू (24, 26 और 29 दिसंबर को आद्रा पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनटेड होगी) यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करनी चाहिए।
सरायकेला : जंगली हाथियों के झुंड ने आलू और धान को बनाया निवाला:ग्रामीणों देखा गया रोष।
सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के  कादला गाँव में जंगली  हाथियों के झुंड चौधरी प्रमाणिक के आलू व बांदु गांव में दीनु महतो के धान को अपना निवाला बनाया।  हाथियो आतंक से ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति नाराजगी ।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे जंगली हाथियों के आतंक एक गंभीर समस्या बन गया है, जिसमें स्थानीय  लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। हाथी जंगल को छोड़कर गाँव में प्रवेश कर रहे है ओर फसलों को नुकसान पंहुचा रहे है। जिसके कारण किसानो मे कॉफी नाराजगीदेखा गया  है।
खेत से लेकर खलियान पर धान नहीं मिलने से अब हाथियों के झुंड घर में रखें अनाज पर निशाना बना रहा हे। ओर  आकर्षित हो रहें है। हाथियों के आतंक से जनजीवन अस्तव्यस्त रहने लगा ।

शाम ढलते ही जंगली हाथियों का झुंड विभिन्न जंगलों से उतर कर गाँव मे प्रवेश कर जाते है। साथ ही घरों की चार दीवार को क्षतिग्रस्त कर किसान की घर में रखे  धान, चावल, आलू आदि सामग्री को अपना निवाला बनाते है।
ग्रामीणों के लिए एक बड़ा समस्या उत्पन्न हो गया। तीन दिन पहले कदला पहाड़ पर 16 हाथियों का झुंड डेरा डाला है । उसी झुंड से एक हाथी बिछड़ कर जुगिलोंग गांव के  माँ मनसा महिला समिति राशन दुकान को निशाना बनाकर रखे अनाज को खाया। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जो दलमा गज परियोजना से जाना जाता हे। इस आश्रयणी रहने के बाबजूद हाथियों का झुंड सेंचुरी से पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र मे डेरा डालकर पौष्टीक भोजन के लिए गांव पहुंच जाते है।एक तरफ केंद्र सरकार दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग प्रति वर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हैं। जंगल एवं जंगली जीवजंतु की संरक्षण के लिए । उसके बाबजूद भी वन्य जीवजंतु पर्याप्त भोजन के लिए सेंचुरी छोड़ कर ईचागढ़ विधान सभा के विभिन्न जंगल में विगत पांच वर्षों से डेरा डाला हुआ हे।ओर शाम ढलते ही आतंक मचा रखा हे। चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी हाथी द्वारा क्षत्रि पूर्ति पर कोई कारवाई नहीं करते न एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा हाथी को ड्राइव करके दलमा सेंचुरी की ओर ले जाने की कार्य शुरू किया ।जिसे ग्रामीण वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया।
सरायकेला : बुंडू में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने एक फ्लैग मार्च निकाला विद्यालय में छात्राओं से मिलकर उन्हें छेड़खानी के प्रति
सरायकेला : बुंडू में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने एक फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व बुंडू महिला थाना प्रभारी खुशबू वर्मा ने किया।

इस मार्च में बुंडू थाने के एसआई प्रेम प्रदीप कुमार और एएसआई राहुल मेहता भी शामिल थे। महिला थाना प्रभारी खुशबू वर्मा ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं से मिलकर उन्हें छेड़खानी के प्रति जागरुक किया।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि अगर उनके साथ कोई अपराध होता है, तो वे 112 नंबर पर कॉल कर सकती हैं और उन्हें तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी। इसके अलावा, स्कूल प्रबंधन और छात्राओं को बुंडू महिला थाना का नंबर भी दिया गया ताकि वे सीधे उनसे संपर्क कर सकें।
सरायकेला : जिला नियोजनालय सरायकेला-खरसावां मे  रोजगार शिविर मेंट्रेनी व बीमा सखी सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 36 अभ्यर्थियों को शॉर्टल
सरायकेला : जिला नियोजनालय सरायकेला-खरसावां मे  रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से पीडीआई इंस्पेक्टर, तकनीशियन, ट्रेनी व बीमा सखी सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 36 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि जिला नियोजनालय के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है, जिसकी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
सरायकेला : सीधागोंडा के भरत जीत महतो के लीफ आर्ट में आसमान भरता है अपने रंग ।कला के लिए कल्पनाशील होना अनिवार्य शर्त है।
सरायकेला :जिला नीमडीह  प्रखंड के  रघुनाथपुर सीधागोड़ा निवासी भरतजीत महतो ने लीफ आर्ट मे अपने रंगों से आसमान भरता है। कला के लिए कल्पनाशील होना अनिवार्य शर्त है।  लेकिन सिर्फ कल्पनाशील होने मात्र से आप कलाकार नहीं हो जाते, अपनी कल्पना को साकार करने के लिए आपके पास जज्बा और लगन का होना भी बेहद जरूरी होता है।


अगर आपमें ये गुण हैं तो यकीन मानें कि आपके सपनों में आसमान भी अपने रंग भर देगा लीफ आर्ट यानी पत्तियों पर कलाकारी है। लेकिन नीमडीह के भरत हरे पत्तों पर सर्जिकल ब्लेड से कटिंग कर तस्वीरें बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन यापन के लिए किसी तरह का कोई प्लॉटफार्म नहीं मिला। सरकार द्वारा किसी तरह का कोई सहायता करने को तैयार नहीं है।

पत्तों पर कटिंग कर भरत जीत ने 12 स्मारको की तस्वीर बनाई हैं। इन तस्वीरों को देखने का असल मजा तो तब है जब आप पत्तों को अपने हाथ में लेकर आसमान की ओर उठाते हैं। पत्तों की कटी हुई जगहों से आसमान नजर आने लगता है और बनाई हुई आकृति भी उभर आती है।

ऐसा लगता है कि भरत जीत की पेंटिंग में आसमान ने रंग भर दिए। भरत जीत की रचनात्मकता ने उनका ध्यान पत्तों की ओर खींचा और उन्होंने 12 स्मारक की तस्वीर भी बना दी। भरत जीत बताते हैं कि पत्तों पर कटिंग के लिए वे सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल करते हैं। भरत जीत का नाम झारखंड सामान्य ज्ञान पुस्तिका में प्रश्न पर अंकित है।
सरायकेला : मोतियाबिंद के मरीजों को किया जाएगा चिन्हित : सपना सुरीन...

सरायकेला : जिला के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में नेत्र वसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर साइट सेवर्स इंडिया और पूर्णिमा नेत्रालय के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रखंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे। नेत्र वसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए साइट सेवर्स इंडिया के स्टेट प्रोग्राम लीड सपना सुरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंधापन से ग्रसित लोगों को चिन्हित करने को लेकर कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के बाद समुदाय के बीच जाकर पंचायत भवन या चयनित स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा और आँखो का स्क्रीनिंग किया जाएगा और चिन्हित मरीज को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। मालूम हो कि नेत्र वसंत-ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम साइटसेवर्स इंडिया के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मजबूत नेत्र स्वास्थ्य प्रणालियों के माध्यम से दृष्टि से संबंधित जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। प्रखंड स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम में पूर्णिमा नेत्रालय के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनीकांत महतो, सीएचडब्ल्यू असीम बनर्जी, ऑप्टोमेट्रिस्ट चैतन्य मुंडा आदि उपस्थित थे।
सरायकेला : जिला खनन विभाग ने किया 1,16000 सीएफटी अवैध बालू जप्त ।
सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो जारगोडीह में खनन विभाग तथा ईचागढ़ थाना गश्ती दल के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान 1 लाख 16 हजार सीएफटी अवैध बालू जप्त किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती के निर्देश पर खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस वल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। अवैध बालू पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद भी अवैध रूप से बालू का उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर नकेल कसने में विभाग असफल साबित हो रहे हैं। प्रशासन डाल डाल तो अवैध बालू कारोबारी पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए।जगह जगह रेकी कर अवैध बालू का भंडारण व परिवहन करते हैं। हर चौक चौराहों पर बालू तस्करों का अड्डा रहता है, जिससे हर आने जाने वाले पदाधिकारी व पुलिस पर निगरानी रखते हुए बालू परिवहन करते हैं और पकड़ में नहीं आता। वहीं खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि सोड़ो जारगोडीह में 1 लाख 16 हजार सीएफटी अवैध बालू जप्त किया गया। उन्होंने कहा कि जमीन चिन्हित कर जमीन मालिक एवं अवैध बालू भंडारण करने वाले का पता लगाकर कारवाई किया जाएगा ।