अमित शाह के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन, पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट
*महेश चंद्र गुप्ता*

बहराइच- संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिलाध्यक्ष की अगुवाई में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन दिया। वहीं पयागपुर से जिला मुख्यालय आ रहे पूर्व विधायक समेत अन्य को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। इस पर सभी ने नाराजगी जताई।

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने तीन दिन पूर्व संसद में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर बयान दिया था। इसको लेकर कांग्रेस और सपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट की अगुवाई में सभी सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उधर पयागपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयानों पर सियासत काफी गर्म है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को सपा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को विफल करने के लिये प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय,विशेश्वरगंज थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जी यादव सहित बहराइच धरना प्रदर्शन में जा रहे दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया।

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय है। बाबा साहब के सम्मान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आयोजित धरना प्रदर्शन को रोकना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। इस अवसर पर बसंत कुमार सिंह, सपा नेता सत्य प्रकाश तिवारी, गोपाल जी उपाध्याय, मालिकराम शर्मा, रामेश्वर चौहान, सभासद विवेक नरायन, अनुपम सिंह, संचित पासवान, विजय गौतम, मुकेश अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बहराइच के रामगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक की मौत, जानें वजह

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच जिले के रामगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक सोमवार रात को गश्त के बाद जब थाने पहुंचे तो अचानक उनकी तबियात बिगड़ गई। जिसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां रात दो बजे उनकी मौत हो गई। यह जानकारी थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने दी है।

देवरिया जिले के थाना भटनी के ग्राम पिपरा बिट्ठल निवासी शिव प्रकाश दूबे (56) पुत्र अम्बिका दुबे राम गांव थाने में तैनात थे। सोमवार रात को वह पैदल गश्त के लिए गए। इसके बाद रात 10 बजे थाने पहुंचे। तभी अचानक तबियत खराब हो गई। जिस पर उपनिरीक्षक को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रात दो बजे उनकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाया और पुलिस वाहन से शव को देवरिया भेजने की प्रकिया चल रही है।

थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि साइलेंट हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शिव प्रकाश जी वर्ष 1986 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हुए थे। प्रमोशन पाकर महाराजंग में वर्ष 2022 में उपनिरीक्षक बने थे। बीते एक साल से राम गांव थाने में उनकी तैनाती थी। सीओ महसी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि परिजन जिला मुख्यालय आ गए हैं। पंचायत नामा के बाद शव भेजा जाएगा।

बहराइच: किशोर की मौत होने के बाद भी ट्रैक्टर से रौंदता रहा, 17 टुकड़ों में बरामद हुआ शव

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के गायत्री नगर मोहल्ला निवासी एक किशोर 10 दिन पूर्व लापता हो गया था। इलाज कराने के बजाय ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी ने किशोर की हत्या कर अंगों को इधर उधर फेंक दिया। पुलिस ने किशोर के शरीर के 17 टुकड़े बरामद कर उसे जांच के लिए रखा है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिसिया थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गायत्री नगर निवासी विक्रम (15) पुत्र मुनीजर मोहल्ला निवासी संजय वर्मा के यहां काम करता था। खेत जुताई से लेकर अन्य काम में सहयोग करता था, छह दिसंबर को विक्रम अपने मालिक संजय वर्मा और लवकुश पाल के साथ मझौवा मुजेहना गांव में खेत की जुताई के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था।

जानिए क्या बोलीं एसपी वृंदा शुक्ला

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा विक्रम हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर मालिक संजय वर्मा ने घायल किशोर का इलाज करने के बजाय ट्रैक्टर से रौंदना जारी रखा, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गये। इतना ही नहीं ट्रैक्टर मालिक की कारगुजारी यहीं नहीं थमीं, हार्वेस्टर मशीन में फंसे हुये शव के टुकड़ों के साथ दूसरे खेत की जुताई जारी रखी। इसके बाद शव के बचे हुये टुकड़ों को तालाब में ले जाकर फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक के बार बार बयान बदलने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर उसने पूरी घटना की सच्चाई उगल दी। सच्चाई सामने आने के बाद ट्रैक्टर मालिक और सहयोगी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना के खुलासे में सीओ हर्षिता तिवारी, थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह, अपराध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सर्विलांस टीम शामिल रही।

होगा डीएनए जांच

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक के शरीर के 17 अंग बरामद हुए हैं। अंग मृतक किशोर का ही है, या किसी और का। इसकी सटीक जानकारी के लिए बरामद अंग को डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।

आखिर महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर क्यों दे दी अपनी जान, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

बहराइच जिले में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली दरअसल जरवल रोड बस स्टॉप के निकट रेलवे फाटक पर 35 वर्षीया महिला ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग पर जरवल रोड बस स्टॉप के निकट लखनऊ से बहराइच जाने वाले सड़क मार्ग पर 296 A रेल फाटक पर 9:18 पर आप लाइन पर ऐशबाग इंटरसिटी 15069 लखनऊ जा रही थी।

सोमवार सुबह महिला फाटक बंद होने के बावजूद पहले बहराइच की ओर गई। उसके बाद अपलाइन पर आ रही ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जानबूझकर महिला ट्रेन के आगे गई। सूचना पर जरवल रोड थाने के उपनिरक्षक अनिरुद्ध यादव, उपनिरीक्षक दिलीप दुबे महिला सिपाही कोमल गुप्ता, व्यास मुनि वर्मा, सिद्धार्थ यादव, अमित ने पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने महिला की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जरवल रोड पुलिस की सूचना पर जीआरपी गोंडा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।

किसानों के लिए क्या मील का पत्थर साबित हो पाएगी यह योजना, देखें खबर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। श्री शाही ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री योजना पूरी तरह से कृषकों हित लाभ के लिए संचालित की जा रही है।

योजना से आच्छादित होने वाले कृषकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सब्सिडी व अनुदानों का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

उप निदेशक कृषि ने फार्मर रजिस्ट्री योजना के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे कृषकों सटीक पहचान के साथ-साथ उनकी भूमि और फसल का सही रिकार्ड दर्ज होगा जिससे कृषक कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ्ज्ञ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे। फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण रूप से डिजिटल होने के कारण किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगा तथा सब्सिडी, बीमा व अन्य लाभ सीधे कृषकों के बैंक खाते में पहुंचेंगे।

श्री शाही ने किसानों को सुझाव दिया है कि आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन व नम्बर तथा भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी की प्रति) के साथ कृषक स्वयं अथवा अपने नज़दीकी कॉम्न सर्विस सेन्टर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। श्री शाही ने कृषकों से अपील की है कि जल्द से जल्द आधुनिक कृषि के लिए डिजिटल रजिस्ट्री का लाभ उठाकर अपनी फसल व भविष्य को सुरक्षित बनाएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग अथवा राजस्व विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।

राज्य पोषित पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु जारी की गई संशोधित समय सारणी, बढ़ाई गई समय सीमा

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच संजय मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग हेतु राज्य पोषित पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा संशोधित समय-सारणी निर्गत करते हुए ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। संशोधित समय सारणी की जानकारी देते हुए श्री मिश्र ने बताया कि विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार किये जाने की तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 10 जनवरी 2025 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया करने की तिथि 13 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथ 20 जनवरी 2025 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करने की तिथि 21 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक, एन.आई.सी. द्वारा स्क्रूटनी करने की कार्यवाही 21 से 28 जनवरी 2025 तक पूर्ण की जायेगी। जबकि त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने की तिथि 29 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक, छात्रों द्वारा सही आवेदन को विद्यालय में जमा करने की तिथि 03 फरवरी 2025 तक तथा संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने हेतु 07 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है। श्री मिश्र ने समस्त शिक्षण संस्थान/विद्यालयों से अपेक्षा की है कि संशोधित समय-सारणी के अनुसार क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

समारोह पूर्वक मनाया गया वन अधिकार दिवस

महेश चंद्र गुप्ता

जनपद बहराइच के मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम जंगल गुलरिया के मजरा रामपुर रेतिया में वन अधिकार दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री जंगली प्रसाद ने की। इस अवसर पर वन अधिकार कानून की जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि वन अधिकार कानून बने 18 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं है। कानून को लागू करने के लिए जो एजेंसियां जिम्मेदार हैं वह गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जितनी तत्परता के साथ वन निवासियों के अधिकारों के लिए काम करना चाहिए उतनी तत्परता के साथ काम नहीं कर रहा हैं इसीलिए 18 वर्ष के बाद अभी कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया जा सका है। यद्यपि तमाम खामियों के बावजूद वन अधिकार कानून 2006 के प्रति लोगों के मन में विश्वास की भावना है।

ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति रामपुर रेतिया के अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि वन अधिकार कानून ने लोगों के जीवन में उजाला लाने का काम किया है हमें इस कानून को लागू करने के लिए लगातार काम करना चाहिए।

वन अधिकार समिति के सचिव श्याम बिहारी ने कहा कि वन विभाग को वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन में सहयोग करना चाहिए लेकिन सहयोग करने के बजाय वह हर मामले में अडंगे बाजी कर रहा है।

समाजसेवी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि वन निवासी परिवारों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति श्री राम पुरवा के अध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा कि वन अधिकार आंदोलन का सदैव या प्रयास रहा है कि वन, वन्य जीव और वन संपदा का संरक्षण होने के साथ-साथ वन निवासियों को अधिकार भी प्राप्त हो। इसके लिए और भी जन जागरूकता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

अखिल भारतीय वन जन श्रमजीवी यूनियन की सदस्य श्रीमती शांति देवी ने कहा कि भभुआ बिहार के सम्मेलन ने देश भर के वन अधिकारों के लिए संघर्ष करने वालों को नया रास्ता दिखाया है।

सुनील कुमार ने कहा कि हमें अपने भविष्य को मजबूत करने के लिए अपनी फिजूल खर्ची को रोकना पड़ेगा और वास्तविक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम करना पड़ेगा।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जंगली प्रसाद ने कहा कि जनपद बहराइच के मोतीपुर तहसील के अंतर्गत सभी वन ग्रामों के निवासी एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे। संविधान हमारी ताकत है।कोई भी हमारी एकता को भंग नहीं कर सकता है।

इस अवसर पर एक सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी सहभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।

बहराइच में अतिक्रमण कारियों पर पुलिस का एक्शन, चला बुलडोजर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के घंटाघर और स्टीलगंज तालाब क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण हटवाया। इससे अफरा तफरी रही। स्टीलगंज तालाब क्षेत्र में कई दुकानों के सामने अतिक्रमण की पूरी सफाई कर दी गई है।

शहर के घंटाघर बाजार से तिकोनीबाग, छावनी चौराहा, स्टीलगंज तालाब बाजार समेत अन्य स्थानों पर पटरी पर दुकानदारों की ओर से जमकर अतिक्रमण किया गया है। नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस से कई बार सहयोग मांगा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमित पाठक ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में रविवार को कोतवाली नगर और देहात पुलिस तीन बुलडोजर लेकर पहुंची। पुलिस ने घंटाघर से तिकोनी बाग और स्टीलगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया।

नगर पालिका परिषद की ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने कर्मचारी और वाहन मांगे थे। जिस पर वाहन और निरीक्षक गोविंद मिश्रा की अगुवाई में कर्मचारी दे दिए गए। अतिक्रमण हटवाने को लेकर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

बहराइच में युवक ने आखिर क्यों लगाई फांसी, जानें पूरी वजह

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच

बहराइच जनपद के पकड़िया दीवान गांव के रहने वाले एक वृद्ध ने फर्जी मुकदमा दर्ज और सुलह के लिए दो लाख रुपये मांगे जाने से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किया है।

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के मजरा कल्लू (60) का शव रविवार सुबह शहाबुद्दीन के बाग में फंदे से लटकता मिला। मृतक के पुत्र रहीश ने गांव निवासी एक महिला को पिता की मौत का जिम्मेदार बताया है। थाने में तहरीर देकर रहीश का कहना है कि महिला ने न्यायालय के आदेश पर पूरे परिवार पर केस दर्ज करवा दिया है।

सुलह करने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग कर रही है। जिसके चलते परेशान पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बयान दर्ज किया। फोरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बहराइच हिंसा के मामले में डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों का असलहा लाइसेंस किया रद्द

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को सांप्रदायिक हिंसा में रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर डीएम ने तीन लोगों के असलहे का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। तीनों असलहा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (23) 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में जा रहा था। जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में पहुंची थी। तभी दो समुदाय में हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा में दबंगों ने राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।लाइसेंसी बंदूक से मारी गई गोली की जांच थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी कर रहे थे।

थानाध्यक्ष ने शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें असलहे का लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट सौंपी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि हाजी मसउद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी महराजगंज जोतचांदपारा थाना हरदी, डीबीबीएल गन 12 बोर संख्या 9911/ए/7 के ला0सं0 256/II/94, हाजी मोहम्मद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी महराजगंज, एसबीबीएल गन 12 बोर संख्या 7389/ए/2 के ला.सं. 259/II/94 व मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त आलाकत्ल के शस्त्र धारक और अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी महराजगंज कस्बा जोतचांदपारा का एसबीबीएल गन 12 बोर संख्या 8054/डी/4 के ला0सं0 261/II/95 के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही थाना हरदी पुलिस द्वारा आग्नेयास्त्रों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।