आर्ट & क्राफ्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय पानी टंकी जैन मुहल्ला में आज सी सीए के अन्तर्गत आज क्लास LKG से क्लास V के छात्रों के बीच किसमिस के अन्तर्गत आर्ट & क्राफ्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के साथ शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों का सहयोग कर इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगाये . बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सेन्टा क्लोज , चरनी , क्रसमस ट्री आदि क्राफ्ट बनाये । जिसमें क्लास 3A की क्लास शिक्षिका ऋतु जैन की पूरी कक्षा ने सफल प्रयास किया और निर्णायक मेंटोर एकता जैन एवं सुप्रिया गौरव ने उन्हे प्रथम पुस्स्कार हेतु नामित किया । ऋतु जैन ने कहा मेरी सफलता में मेरी क्लास के छात्र दिव्यांशु , शिवम , अंश , रियांश , अदीफा एवं श्रेया ने बहुत मेहनत की । साथ ही क्लास U KG की शिक्षका सोनल कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । उन्होंने भी अपने क्लास के सभी छात्रों को धन्यवाद दिया । क्लास 6th से क्लास 9th तक के छात्रों में GK कांपटीशन का आयोजिन किया गया जिसमें वसंत कुमार ने छात्रों से अनेक प्रश्न पूछे और सभी बच्चों ने पूरी तत्परता के साथ उत्तर दिये । विद्यालय सुपरवाइजर मुरारी सिंह इंचार्ज अभिषेक जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में प्रतिस्पर्धा को जन्म देते हैं । मौके पर मानसी जैन, व्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुनाल शर्मा, सोनाली सिंह, सोनल जैन, ऋचा जैन, कोमल वर्णवाल, पूजा कुमारी, सोनल कुमारी, संजना सिंह, जूही सिंह, सौम्या जैन, ममता जैन, प्रतीक्षा सिंह, सूरज प्रकाश , राहुल कुमार,सतीश सिन्हा , मयंक सिंह, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे ।
लोक अदालत किसी परिचय का  मोहताज नहीं बढ़ रही है इसकी लोकप्रियता  :  प्रधान जिला जज  

08 वादों का निष्पादन

कोडरमा । झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आज शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस मौंके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में लोक अदालत किसी परिचय की मोहताज नहीं है यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढती जा रही है । उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है । कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता है । लोक अदालत में दिए गए निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती । लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है । लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है । उन्होने कहा कि लोक अदालत में बढ़ रही भीड़ इस बात का परिचायक है कि लोक अदालत आम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जहाँ एक ओर लोगों के समय और पैसे की बचत होती है वहीँ दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है। इस लोक अदालत में कुल आठ बेंचों का गठन किया गया । बेंच संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेश लाल व अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या एक में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर व अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बेंच संख्या तीन में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा व अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा, बेंच संख्या चार में ए.सी.जे.एम मनोरंजन कुमार व अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या पांच में मुंसिफ मिथिलेश कुमार व अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या छह में एस.डी.जे.एम कंचन टोप्पो व अधिवक्ता संगीता रानी, बेंच संख्या सात में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज व अधिवक्ता सुमन जयसवाल एवं बेंच संख्या आठ में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ आर. के. तिवारी, सदस्य ममता सिंह ने मामले की सुनवाई की । लोक अदालत में आठ बेंचो के माध्यम से कुल 08 वादो का निष्पादन किया गया । मौंके पर जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पाण्डेय, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, मूंगा लाल दास, राजेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा, रंजीत कुमार, राजीव रंजन, कुमार संजय, महेश्वर कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, पी.एल.वी. रविन्द्र कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद, मनोज कुमार, कंचन कपूर सहित अन्य लोग मौजूद थे । 

ग्रिजली विद्यालय मे कैरियर कांऊसलिंग का आयोजन
तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में एक कैरियर कांऊसलिंग का आयोजन किया गया । मौके पर विद्यालय के वर्ग एकादश के विज्ञान संकाय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए वक्ता अंकित राज जो ग्रिजली विद्यालय के 2016 बैच के छात्र रहे चुके हैं और वर्त्तमान में आई0 आई0 टी0 मुम्बई से एम0 टेक कर रहे हैं, ने छात्रों को जे0ई0ई0 और विभिन्न इंजीनियरींग कॉलेजो की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को कई गुर बताए। उन्होनें बताया कि कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन, लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं उत्साह पूर्वक किया गया कार्य सफलता की मंजिल तक पहुँचाता है । उन्होनें देश के ख्याति प्राप्त महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से भी छात्रों को परिचित कराया । उन्होनें उज्जल कुमार, ऋषभ राज, जयप्रकाश एवं अन्य छात्रों द्वारा पुछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया । मौके पर विद्यालय के सी0ई0ओ0 प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सुनहरे भविष्य की तलाश कर रहे छात्रों को समुचित मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति में काफी सहयोग मिलेगा । कार्यक्रम की सफलता में स्टूडेंट सर्विस सेल के प्रभारी सुधांशू कुमार, आलोक कुमार, शिक्षक संजीव कुमार जायसवाल, मनीषा चंद्रा, ब्वायज वाईस कैप्टन सार्थक सिन्हा, गर्ल्स वाईस कैप्टन शीतल कुमारी की भूमिका सराहनीय रही । अतिथि वक्ता को प्राचार्या अंजना कुमारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों और माता गुजर कौर की याद में
सिखों के दशवें गुरु गोविन्द सिंह के चार साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत का सप्ताह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 दिसम्बर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह शहादत का सफर 20 से 28 दिसम्बर तक श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।प्रतिदिन शाम 7 बजे से दीवान सजाया जाएगा, जिसमें रहिरास साहिब का पाठ किया जाएगा। इसके बाद संगत और बच्चों द्वारा वीररस के शब्द और कविता पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान 5 चौपाई साहिब के पाठ के साथ-साथ संगत के साथ जपजी साहिब का भी पाठ किया जाएगा। रात 8:30 से 9:15 बजे तक नाम सिमरन किया जाएगा और शहादत के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम का समापन रात 9:30 बजे होगा, जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने छोटे बच्चों की शहादत एक अनमोल उदाहरण है। जब उन्होंने शहादत दी थी, तब बच्चों की उम्र केवल 6, 9, 13, और 17 वर्ष थी। केंद्र सरकार ने भी 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया है, जिसके चलते पूरे सिख संगत और विशेषकर बच्चों में उत्साह का माहौल है। इस सप्ताह को सिखों के लिए शोक का समय माना जाता है, और इस दौरान कोई भी खुशी के काम नहीं किए जाते हैं।
आरपीवाई बीएड कॉलेज में लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, आज महिलाएँ जीवन के कई क्षेत्रों में स्वतंत्र और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं। कोई भी शैक्षणिक संस्थान एक पवित्र स्थान है, जिन्हें खुले और पारदर्शी वातावरण में लैंगिक न्याय और समतावादी व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए संवारा जाना चाहिए। 19 वर्ष की आयु तक बालक तथा बालिका एक संवेदनशील दौर से गुजरते हैं। जहाँ उन्हें आत्म पहचान बनाने की जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जाति, धर्म, भाषा, वेशभूषा, शारीरिक स्वायत्तता का अभाव, शिक्षा तक असमान पहुंच, कानूनी सुरक्षा का अभाव, संकीर्ण विचारधारा, ख़राब चिकित्सा देखभाल, राजनीतिक प्रतिनिधित्व का अभाव क्षेत्रीयता तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर भेदभाव के अलावा मानकों, धारणाओं और रिवाजों के कारण लैंगिक असमानता का दंश देश की इस पीढ़ी को देखना और यदा कदा झेलना भी पड़ता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। मौके पर सहायक प्राध्यापक मो.सेराज, खुर्शीद अली, अनिल कुमार, हरचरण सिंह, जगदीप सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथिलेश कुमार, शाहिद खान, श्रवण कुमार, गौरव कुमार, सेन्टू कुमार सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु मौजूद थे।
भाजपा किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, धान खरीद प्रक्रिया में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर जताई नाराजगी
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने धान खरीद प्रक्रिया में किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और तत्काल समाधान की मांग की।ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष धान खरीद प्रक्रिया में किसानों को प्रति क्विंटल 10 किलोग्राम की कटौती "मॉयस्चर" (नमी) के नाम पर सहनी पड़ रही है। यह किसानों की मेहनत और अधिकारों का हनन है।इसके साथ ही, चुनावों के दौरान सरकार ने वादा किया था कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपये प्रति क्विंटल होगा, लेकिन अब इसे घटाकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह कदम किसानों के साथ विश्वासघात है और उनकी आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर रहा है।भाजपा किसान मोर्चा ने ज्ञापन में मॉयस्चर के नाम पर 10 किलोग्राम धान की कटौती तुरंत बंद की जाए। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित किया जाए। धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी, किसान अनुकूल और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रभाकर लाल रावत ने कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो किसानों के हित में राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष अनूप जोशी , चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झून्नू , महादेव दास, राजेश शर्मा,रतन चौधरी,सुजीत कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने एंटी-प्लास्टिक अभियान में उठाया सराहनीय कदम, बनाए पर्यावरण-अनुकूल बैग
जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा की कक्षा 6 के छात्रों ने एंटी-प्लास्टिक अभियान के तहत एक अनोखा और सराहनीय कदम उठाने का निश्चय किया है। इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक के खतरों से सभी को अवगत कराना और उसके विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।हमने सभी को समझाया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है। प्लास्टिक के कारण न केवल भूमि और जल प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि इसका नष्ट होना भी अत्यंत कठिन है। इससे हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है।इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमने अखबारों का उपयोग करके पर्यावरण-अनुकूल बैग बनाए। इन बैगों को हमने न केवल टिकाऊ बनाया, बल्कि आकर्षक रूप से सजाया भी। हमारा मानना है कि यदि कोई वस्तु आकर्षक और उपयोग में सुविधाजनक हो, तो लोग उसकी ओर अधिक आकर्षित होंगे।इस पहल के माध्यम से हम एक संदेश देना चाहते हैं कि प्लास्टिक का उपयोग कम करके हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। हमारी यह छोटी-सी कोशिश है कि हमारा विद्यालय और हमारी पूरी दुनिया एंटी-प्लास्टिक बन सके।हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास सभी के लिए प्रेरणादायक होगा और लोग प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
अपने नई टीम की घोषणा की रोटरी सभागार में सत्र 25- 26 टीम की घोषणा
रोटरी क्लब कोडरमा सत्र 26- 27 के अध्यक्ष बने नवीन आर्य सत्र 25 -26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने अपने नई टीम की घोषणा की रोटरी सभागार में सत्र 25- 26 टीम की घोषणा के लिए पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी को चुनाव प्रभारी बनाया गया। जिन्होंने बड़े ही विवेक और आपसी सहमति से रोटरी कोडरमा सत्र 25- 26 के पदाधिकारी डायरेक्टर के चयन में अपना योगदान दिया। सह चुनाव प्रभारी पूर्व अध्यक्ष रितु सेठ थी सर्वप्रथम राष्ट्रगान से सभा की शुरुआत हुई। सत्र 24 -25 के अध्यक्ष अमित कुमार ने सभी रोटेरियन का स्वागत किया। सचिव प्रवीण मोदी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार केडिया ने अपने उद्बोधन में रोटरी कोडरमा के कार्यों की प्रशंसा की और कहां की रोटरी कोडरमा निस्वार्थ भाव से सेवा का कार्य करती है। पूरे देश के रोटरी क्लब में 1 वर्ष पूर्व ही समाज सेवा के कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाती है जिसके लिए पूर्व में ही अध्यक्ष सचिव का चयन कर लिया जाता है जिससे वह अपने सत्र में सेवा कार्यों की योजना बना सके। सत्र 25- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले सत्र में रोटरी कोडरमा समाज सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करेगी। चयनित किए गए टीम के सभी सदस्य सेवा क्षेत्र में कर्मठ और जुझारू है। सर्वसम्मति से सत्र 26- 27 के लिए चयनित किए गए अध्यक्ष नवीन आर्य को वर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। नवीन आर्य ने इस मौके पर कहा कि वह अपने सत्र में रोटरी कोडरमा को बुलंदी तक पहुंचाएंगे और तन मन धन से समाज सेवा का कार्य करेंगे। असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मोदी सुरेश जैन महेश दारूका कुमार पुजारा जय कुमार गंगवाल अजय अग्रवाल विकास सेठ कमल सेठी सुरेश सेठी सुनीता पांडे वीरू यादव सिमरनजीत सिंह संजीव अग्रवाल धर्मेंद्र प्रसाद शिल्पी गुप्ता आरती आर्य शैलेश दारूका आशीष खेतान प्रतिक पांड्या आशीष छाबड़ा गौरांग पुजारा विपुल बगड़िया पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने सत्र 25- 26 के लिए चयन किए गए पूरी टीम के सदस्यों को बधाई दी
ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन शुरू
ग्रिजली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्तिथ ग्रिजली विद्यालय में आने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की आगामी 22 दिसंबर, रविवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा नवमी तक के छात्रों के लिए प्रथम बेसलाइन चेक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाएगा। इसके अलावा समय समय पर बेसलाइन चेक का आयोजन किया जाता रहेगा जिसके तिथि की जानकारी विद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। इच्छुक अभिवावक विद्यालय के वेबसाइट, विद्यालय कार्यालय और उजाला कॉम्प्लेक्स, झुमरी तिलैया स्थित मुख्य कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड या प्राप्त करके नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। इसके अलावा विद्यालय के मोबाइल नंबर 6200569264, 9153875724, 7070098751 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा उन्होंने बताया की छात्रों के लिए बरही, झुमरी तिलैया, तुर्कबाद एवम कोडरमा से बस सुविधा भी उपलब्ध है। छात्रों ( बालक एवं बालिकाओं) के लिए अलग - अलग छात्रावास के साथ ही साथ आइआइटी, मेडिकल, एनडीए, नेशनल ओलंपियाड जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही विद्यालय के स्टूडेंट सर्विस सेल द्वारा छात्रों को कैरियर संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाता है। इस अवसर पर प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित कुमार दास आदि मौजूद थे।
कोडरमा प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न, स्वच्छता कवरेज के लिए महत्वपूर्ण निर्णय
प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 से संबंधित बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी हलदर कुमार सेठी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में स्वच्छता कवरेज को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने और कचरा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक के दौरान जिला समन्वयक ने फेज-2 के तहत चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अबुआ आवास के लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय (आईएचएचएल) का लाभ देने और शौचालय के प्रकार का सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेग्रीगेशन शेड और कचरा उठाव वाहन के संचालन को एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को लेकर 15वीं वित्त और मनरेगा के तहत सोख पिट, नाडेप तथा भस्मक बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी जलसहिया को बने हुए ढांचों के सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए समुदाय को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पीएचईडी विभाग से जिला समन्वयक सुमन कुमारी, कनीय अभियंता विकास कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रीति कुमारी। प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, प्रखंड समन्वयक, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और जलसहिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्वच्छता कवरेज को बेहतर बनाने और ठोस कचरा प्रबंधन के इन प्रयासों से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशों के तहत स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यह बैठक स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।