राष्ट्रीय बाल महा-पंचायत प्रतिभागियों का अनुभव साझाकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (KSCF) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम पिपरे में राष्ट्रीय बाल महा पंचायत प्रतिभागियों का अनुभव साझाकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल मित्र ग्राम महुआदोहर, रेघवाटांड, चौराही, श्रीनगर, नावाडीह हरिजनटोला, गैठीबाद, डूमरडीहा और पिपरे के बाल पंचायत प्रतिनिधियों, हितधारक समूहों के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों और समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विदित हो कि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन द्वारा बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और विकास के साथ साथ करुणामय समाज निर्माण हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बाल मित्र ग्रामों में निरंतर रुप से किया जाता है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के बाल महापंचायत के चुनाव में भाग लेने वाले बच्चों के अनुभव और सीख को सभी के साथ साझा करना रहा, जिसके तहत बाल पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से होने अनुभव को साझा किया। *कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बाल मित्र ग्राम से आये बाल पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए।* * बाल मित्र ग्राम पिपरे की बाल पंचायत सदस्य करिश्मा कुमारी ने कहा, “यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है। पहली बार मुझे राजस्थान में स्थित बाल आश्रम जाने और श्री कैलाश सत्यार्थी जी से मिलने का अवसर मिला। इस यात्रा ने मेरी सोच और दृष्टिकोण को व्यापक बनाया है।” * बाल मित्र ग्राम गैठीबाद की बाल पंचायत मुखिया काजल कुमारी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि संगठन के इस प्रयास ने बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास किया है। इसी प्रकार, * बाल मित्र ग्राम नावाडीह हरिजनटोला की बाल पंचायत मुखिया मोनिका कुमारी ने कहा कि बाल पंचायत का हिस्सा बनकर उन्होंने अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता हासिल की है। * बाल मित्र ग्राम चौराही की बाल पंचायत मुखिया हेमंती कुमारी ने बताया कि बाल पंचायत के माध्यम से उन्हें अपनी समस्याओं को पंचायत और अन्य मंचों पर उठाने का साहस मिला। * बाल मित्र ग्राम रेघवाटांड के बाल पंचायत उपमुखिया अमन कुमार ने कहा कि इस पहल के कारण बच्चों को अपनी आवाज बुलंद करने और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिल रहा है। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का संबोधन* * कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगड़ो ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र यादव ने कहा कैलाश सत्यार्थी चिड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा बाल मित्र ग्राम निर्माण कार्य और बाल पंचायत का गठन बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास, नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता का विकास हो रहा है। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र के बच्चे भी इस पहल का हिस्सा बन रहे हैं।” इस कार्य के लिए हम संगठन और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं। * राष्ट्रीय बाल महापंचायत चुनाव पर विशेष चर्चा करते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने राष्ट्रीय बाल महापंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष विभिन्न राज्यों के बाल पंचायत प्रतिनिधियों को संगठन के बाल आश्रम में बुलाया जाता है, जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय बाल महापंचायत का चुनाव किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना और उनके नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करना है। *कार्यक्रम के अंत में बाल पंचायत प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की ओर से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने बच्चों के अंदर और अधिक उत्साह का संचार किया।* यह आयोजन बाल पंचायत प्रतिनिधियों के लिए न केवल एक अनुभव साझा करने का अवसर था, बल्कि उन्हें अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बाल पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने अधिकारों और दायित्वों को समझा और साथ ही अपनी आवाज को मुखर करने की प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम में दस बाल मित्र ग्रामों से आये, महिला मंडल, युवा मंडल, BMG समिति तथा बाल पंचायत सदस्यों सहित ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चों के साथ ग्राम पंचायत बगड़ो के मुखिया प्रतिनिधि सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ता शामिल रहे ।
Dec 19 2024, 17:07