प्रयागराज में महाकुंभ मेले में कोडरमा को 100× 300 फीट का मिला स्थान
महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने सत्यनारायण मंदिर में की बैठक श्रद्धालुओं से काफी संख्या में चलने की की अपील
झुमरी तिलैया के श्री सत्यनारायण मंदिर, खुदरा पट्टी में मंगलवार को एक बैठक महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई.इस बैठक का उद्देश्य जनवरी और फरवरी में प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ मेले में कोडरमा के हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ न केवल धर्म और आस्था का पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है, जहां देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं।महराज जी ने बताया कि कोडरमा और झारखंडवासियों के लिए सरकार ने 100×300 फीट की जमीन आवंटित की है, जहां अस्थाई कमरे, शौचालय, हॉल और किचन का निर्माण किया जाएगा।महामंडलेश्वर ने बताया कि मेले के दौरान 40 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 कमरों के साथ सत्संग हॉल, भागवत कथा, और रासलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। ध्वजाधारी धाम के मुख्य द्वार की तर्ज पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए इन व्यवस्थाओं को साकार करने हेतु उन्होंने तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।बैठक के दौरान सत्यनारायण मंदिर कमेटी की ओर से राजेश कप्सिमे और राहुल कप्सिमे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक में सभी ने एक स्वर में महाकुंभ मेले को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कोडरमा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएंगे।मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह, मुन्ना भदानी, मनोज चंद्रवंशी, चंद्रशेखर जोशी, संजय बनर्जी, अजय वर्मा, पंडित नवल-किशोर पांडेय, अरविंद चौधरी, मनोज साव, प्रदीप सुमन, आलोक सिन्हा, विकास निरंजन, नवीन सिन्हा, संतोष कपसिमे, शंकर मोदी, सुभाष बर्णवाल, सचिन कपसिमे, नीतू कपसिमे, संगीता बैसखियार, शीतल बैसखियार, अपूर्व कुमार, विशाल भदानी, प्रभाकर झा, शंकर यादव, नवल पांडेय, रंजय वर्मा, चीकू सेठ, राकेश कपसिमे, प्रभात तर्वे और अमन कपसिमे आदि उपस्थित रहे।
Dec 19 2024, 16:31