रांचीवासियों के लिए Excel Furniture लाया फर्नीचर का नया रेंज, जाने क्या है खास
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : हर लोगों की उम्मीद होती है एक अच्छा घर का और उस घर में नए फर्नीचर का। अगर आपके जेहन में भी कुछ इस तरह का ख्याल आ रहा हो तो आप रांची में हजारीबाग रोड स्थित कोकर चौक के पास एक्सेल फर्नीचर में आ सकते है।
रांची के कोकर चौक स्थित विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स के सामने आज Excel फर्नीचर का शुभारंभ हुआ। जहां घर से लेकर ऑफिस और अस्पताल के इस्तेमाल में आने वाले फर्नीचर की पूरी रेंज उपलब्ध है। विशेष जानकारी देते हुए ओनर राहुल दिवाकर ने कहा कि हमारे पास ₹1000 से लेकर एक लाख तक का रेंज उपलब्ध है।
इस शोरूम में एग्जीक्यूटिव चेयर, ऑफिस चेयर, ऑफिस टेबल, पार्लर चेयर, रेस्टोरेंट चेयर, कैफेटेरिया चेयर, प्ले स्कूल फर्नीचर, ऑफिस टेबल, एक्सक्यूटिव टेबल, एक्सक्लूसिव क्लास टेबल, रेस्टोरेंट फर्नीचर, ऑफिस सोफा, सहित हर रेंज के फर्नीचर हमारे शोरूम में उपलब्ध है।
Dec 19 2024, 08:30