खेल महोत्सव का आयोजन: बच्चों में जोश और उत्साह, भविष्य के निर्माण की प्रेरणा

अयोध्या। ओ एन अकादमी में आज खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के जोश और उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का आधार है। यह बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देता है। विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है, जो शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व को भी बढ़ावा दे रहा है।"

विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडेय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और खेल उनके शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे प्रशिक्षक, जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं, अपनी मेहनत और अनुभव से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनका यह योगदान अत्यंत प्रेरणादायक है।"

कार्यक्रम में खेल संयोजक रविंद्र कुमार पांडेय, पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा, खेल प्रशिक्षक बृजेश कुमार मिश्रा और अमित कुमार यादव के समर्पण और प्रबंधन कौशल की सराहना की गई। उनके प्रयासों ने बच्चों के हुनर को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।खेल महोत्सव में बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही, और उनकी कोऑर्डिनेटर किरण ओझा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा। विद्यालय के इस आयोजन की सराहना सभी अतिथियों और अभिभावकों ने की और ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

WHO के सात सूत्रों के पालन करने से रहते है स्वस्थ - राम गोविंद मौर्य

अयोध्या धाम l जागरण पहल के प्रोग्राम डायरिया नेट जीरो की तरफ से अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरा में जिंक ओ.आर.एस कार्नर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डॉ0 हुबा अख्तर चीफ फॉर्म शिष्ट देवेंद्र प्रसाद एल0टी0 रंजीत कुमार स्टॉफ नर्स शालिनी वर्मा कंचन लता ओम प्रकाश वार्ड बॉय नूरुद्दीन कौशलेश ,सन्तोष लीलावती आशा इंद्र मति और और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में जी डी विमला, जी डी नीरज का सहयोग रहा डॉ हुबा अख्तर के द्वारा रेबिन काट कर और दीप प्रज्वलित करके कॉर्नर की स्थापना किया गया जिसमें ए एन एम दीदी और आशा दीदी नर्सिंग स्टाॅप मौजूद रही वहां उपस्थित सभी को बी.सी. राम गोविंद मौर्य ने बताया कि ओ.आर.एस जिंक कार्नर का महत्व क्या है और ओ.आर.एस घोल और इसकी विधि क्या है जिंक का डोज और विस्तार पूर्वक बताया डायरिया से रोकथाम और उपचार के सात सूत्र जैसे- 1 साबुन से हांथ धोना,2- साफ सुरक्षित पानी पीना, 3- साफ सफाई के साथ मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना 4- साफ सुरक्षित शौचालय का उपयोग करना, 5- रोटावायरस वैक्सीन जरुर पिलाना, 6 -जिंक बहुत जरुरी 7-ओ0आर0एस0 घोल अवश्य पिलाएं डेटॉल डायरिया नेट जीरो काअभियान जागरुकता अभियान गांव गांव और घर घर जाकर डि.एन.जेड की टीम कर रही है जो कि जागरण पहल के ब्लॉक समन्वयक राम गोविंद मौर्य के देख रेख में चलाया जा रहा है जीडी विमला और जीडी नीरज का सहयोग रहा।

सेना के वीर सपूत रामदेव दुबे का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

अयोध्या।भारतीय सेना के वीर जवान और देशभक्त रामदेव दुबे का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। किला कपासी निवासी दुबे ने 1963 में भारतीय सेना में अपना करियर शुरू किया और 1965 व 1971 की ऐतिहासिक लड़ाइयों में अपनी वीरता का लोहा मनवाया। उन्होंने 1980 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली।

उनके निधन की खबर सुनते ही सेना की डोगरा रेजीमेंट के जवान और अधिकारी उनके पैतृक निवास पर पहुंचे। सेना ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान स्थानीय लोग और परिजन भावुक हो उठे। रामदेव दुबे ने अपने सैन्य जीवन में कई महत्वपूर्ण मोर्चों पर भारत की सेवा की। 1965 और 1971 की लड़ाइयों में दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय दिया। सेना में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उनकी अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके देशभक्ति और वीरता की प्रशंसा की। रामदेव दुबे अपने जीवन के हर कदम पर देश सेवा के लिए समर्पित रहे। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर हुई बैठक

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार तीसरे बुधवार को होने वाला किसान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सिंह द्वारा किया गया किसान दिवस में किसान समस्याओं पर विंदवार चर्चा हुई और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुणवत्ता पूर्वक समाधान का निर्देश दिया गया चेतावनी भी दिया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा गलत आख्या दी जाएगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । किसान दिवस में किसानों की तरफ से धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (हदबरारी) का समयबद्ध तरीके से निस्तारित न होने की शिकायत की गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जितने भी धारा 24 के मामले हैं संकलित करके विभागीय अधिकारियों को भेजने का कार्य करे और यह भी आश्वस्त किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी गण से बात करके समय बाद तरीके से निस्तारित कराए जाएंगे, किसान दिवस में गन्ना पर्ची न मिलने और कांटा बाबुओं द्वारा उतरवायी तथा तौलवाइ के नाम पर एक कुंतल प्रति गाड़ी लेने का विरोध किया गया तथा अभी तक तौले गए गन्ने के किसानों को एक कुंतल गन्ने का अतिरिक्त दाम दिलाए जाने की मांग की गई।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा में छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने हेतु गौशालाओं में जमा करने, और बीकापुर अवर अभियंता द्वारा बिना रिश्वत के विद्युत कनेक्शन न देने की शिकायत की गई तथा किसान दिवस की व्यवस्था पर भी काफी देर तक चर्चा हुई और मांग किया गया की जितनी भी समस्याएं किसानों या किसान संगठनों से उठायी जाय प्रत्येक को लिपिबद्ध करके चर्चा कराया जाए तथा निस्तारित कराया जाए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को आदेशित किया। जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता न करने तथा किसान दिवस में उप जिलाधिकारी गणों की उपस्थिति न रहने से भारतीय किसान यूनियन के नेताओं व किसानों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा,शंकरपाल पांडे,भागीरथी वर्मा,संतोष वर्मा, विकास वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव,तिलक राम गुप्ता आदि समेत अन्य दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शैक्षिक भ्रमण का हुआ आयोजन

अयोध्या ।शिक्षा क्षेत्र तारुन परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों कक्षा के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक सोच का विकास करने, प्रयोग के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की व्यवहारिक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 100 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करने का अवसर दिया गया। शैक्षिक भ्रमण दल को बीआरसी तारुन से संयुक्त खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार कौशल और विज्ञान एआरपी डॉ रजनी रंजन जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शासन के निर्देशानुसार बच्चों का शैक्षिक भ्रमण आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में कराया गया ।विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। बायोटेक्नोलॉजी विभाग में बच्चों को टिशू कल्चर, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, पीएच मीटर, हाइड्रोपोनिक्स संबंधी विषय वस्तु एवं प्रयोग तथा लैब को दिखाया। जैव उर्वरक और जैव कीटनाशक तथा मशरूम फार्मिंग की जानकारी दी गई। मत्स्य पालन विभाग में बच्चों ने कच्चा तालाब ,पक्का तालाब एवं मछलियों की अनेक प्रजातियों को देखा। वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की मशीनों को देखा एवं उनसे परिचित हुए। हॉर्टिकल्चर विभाग में फल प्रसंस्करण, सब्जी विभाग के अनेक प्रयोग एवं खेत को दिखाया गया लौकी, आंवला, ड्रैगन फ्रूट आदि की विभिन्न प्रजातियों को देखकर बच्चे अचंभित रह गए। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार के निर्देशन, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ रजनीरंजन जायसवाल, संतोष कुमार के संयोजन तथा डॉ आदित्य प्रकाश दुबे, अंकित प्रभाकर, लालबहादुर वर्मा, श्रीमती सौम्या गुप्ता, कोमल यादव, सरिता आदि शिक्षक एवं कार्यालय के लेखाकार राजेश यादव तथा अनुचर साथियों का सहयोग मिला।

दीपांशी,अशिता ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीती ट्रॉफी

अयोध्या ।नगर की साहबगंज निवासी व कनौसा स्कूल में अध्ययनरत दीपांशी सहाय व अशिता सहाय ने गणित कैलकुलेशन पर आधारित यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीत कर शहर का मान बढ़ाया है।देश की राजधानी दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयु) में आयोजित यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों बेटियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थर्ड रनर अप का खिताब जीता है।प्रतियोगिता में जीत के उपरांत इन्हें ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।कनौसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा दीपांशी सहाय व कनौसा कान्वेंट प्राइमरी स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा अशिता सहाय कि इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या क्रमशः सिस्टर लिन्डा थोमस व सिस्टर प्रिया गुल्टा मिंज ने हर्ष व्यक्त किया है।सिस्टर लिन्डा थोमस ने प्रार्थना सभा में मंच पर बुलाकर दीपांशी को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि ये हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल की बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीता है।सिस्टर ने कनौसा कान्वेंट की सभी छात्राओं को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।यूसीमास सेंटर के अयोध्या फ्रेंचाइजी अमित रस्तोगी व उत्कर्ष रस्तोगी ने अपनी इन छात्राओं के अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी होने पर बधाई देते हुए कहा है कि इनको सेंटर प्रांगण में भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

दोनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व टीचर्स को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला लखनऊ जाने के प्रयास में मवई चौराहा पर गिरफ्तार

रुदौली-अयोध्या।कांग्रेस नेता व दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में राज्यमंत्री रहे दयानन्द शुक्ला अभी कुछ देर पहले मवई चौराहा पर लखनऊ जाते समय अरेस्ट कर लिए गए।आज सुबह से ही मवई थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी तथा पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।पुलिस को सुबह से भनक लगी थी कि कांग्रेस नेता मवई चौराहा से गुजरेंगे।दोनों थाना प्रभारी मवई चौराहा पहुंच गए।जैसे ही दयानन्द शुक्ला मवई चौराहा पहुंचे वैसे ही पुलिस उनकी गाड़ी के सामने पहुंच गई।पुलिस ने दयानन्द शुक्ला को उनके आवास रानीमऊ निर्मल कुटिया पर हाउस अरेस्ट कर दिया।अरेस्ट होते ही दयानन्द शुक्ला ने योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि हमेशा भाजपा सरकार नहीं रहेगी।

देवी शरण वर्मा बनाए गए किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष /पिछड़ा आयोग के सदस्य राम कृष्ण पटेल ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह के परामर्श कर देवी शरण वर्मा निवासी पूरे पहली सरियावां को राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ने बताया कि देवी शरण वर्मा बीकापुर विधानसभा के पूरे पहली सुरियावां के निवासी हैं जो करीब 15 वर्षों से राष्ट्रीय लोकदल में विभिन्न पदों पर संगठन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं उनके मनोनीत होने पर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव, एससी-एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान,अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, महासचिव हरिश्चंद्र यादव,महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महन्थ जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा,करियाराम वर्मा,युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शान्ति देवी,युवा रालोद महानगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, राममिलन वर्मा, राम जियावन बर्मा, अवधेश रावत,अनिल पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मुख्यमंत्री कमाण्ड सेन्टर द्वारा सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की नवंबर 2024 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण सम्बंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों का नियमित सत्यापन कराने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग को सिल्ट सफाई के सत्यापन हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण से सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड विजिट करने तथा प्रतिमाह लक्ष्यों को निर्धारित कर समय पर पूर्ण करने एवं जिन-जिन स्थानों पर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है उसको ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में अस्पतालों में एक्सरे, सिटी स्कैन सहित अन्य उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विकास प्राधिकरण को सड़कों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूरा करने तथा निराश्रित गोवंश का अभियान चलाकर उनको आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके साथ-साथ डी0पी0आर0ओ0, कृषि, नेडा, निर्माण कार्यदायी संस्था यथा-यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, आवास विकास, सेतु निगम आर0ई0एस0, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सहित अन्य संस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुये कार्य को गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के तहत संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं सोलर स्ट्रीट लाइट वी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, उद्यान विभाग के अन्तर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन, ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन, कृषि विभाग के अन्तर्गत कृषि रक्षा, रसायन, डीवीटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांग सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जलसंसाधन व लोक शिकायत विभाग के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अयोध्या में पेंशनर दिवस में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या गांधी सभागार, कार्यालय आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या में दसवें पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशन में अनिरूद प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अयोध्या की अध्यक्षता में श्रीमती ममता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या द्वारा आयोजित कराया गया। पेंशनर दिवस में मुख्य रूप से विभिन्न पेंशनर्स संघ जैसे श्री प्रीतम सिंह अध्यक्ष, इ० उमेश चन्द्र महामंत्री, श्री एल के मिश्र, मीडिया प्रभारी इत्यादि पदाधिकारियों एवं लगभग 300 की संख्या में पेंशनरों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों / प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर एवं विभिन्न पेंशनर्स संघों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं एवं प्रत्यावेदनों / सुझावों के त्वरित निस्तारण हेतु विभागों को निर्देशित किया गया एवं उन्हें पेशन सम्बन्धी नवीनतम शासनोदेशों/प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया। सभी पेंशनर्स संगठनों एवं पेंशनरों तथा आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार के कार्यप्रणाली एवं व्यवहार की एक सुर से प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम का समापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य कोषाधिकारी महोदया द्वारा पेंशनर दिवस में आये हुये 80 वर्ष से अधिक उम्र के 10 पेंशनरों को सम्मानित करते हुये शाल पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशान्त कुमार वर्मा एवं दुर्गेश बिहारी दुबे कोषागार लेखाकार द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में कोषागार परिवार के श्री गणेश दत्त पाण्डेय (सहायक कोषाधिकारी) श्री अमरनाथ सिंह, श्री सुरेश कुमार श्री अरुणिम वेद एवं समस्त कोषागार कर्मियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही समापन के उपरान्त श्री सुरेश खन्ना, मा० वित्त मंत्री जी द्वारा पेंशनर दिवस कार्यक्रम की वर्चुअल समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें लगभग 10 पेंशनरों से वार्तालाप करके कोषागार की कार्यालय से अवगत व संतुष्ट हुये।