मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर हुई बैठक
अयोध्या ।उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार तीसरे बुधवार को होने वाला किसान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सिंह द्वारा किया गया किसान दिवस में किसान समस्याओं पर विंदवार चर्चा हुई और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुणवत्ता पूर्वक समाधान का निर्देश दिया गया चेतावनी भी दिया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा गलत आख्या दी जाएगी तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । किसान दिवस में किसानों की तरफ से धारा 24 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (हदबरारी) का समयबद्ध तरीके से निस्तारित न होने की शिकायत की गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जितने भी धारा 24 के मामले हैं संकलित करके विभागीय अधिकारियों को भेजने का कार्य करे और यह भी आश्वस्त किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी गण से बात करके समय बाद तरीके से निस्तारित कराए जाएंगे, किसान दिवस में गन्ना पर्ची न मिलने और कांटा बाबुओं द्वारा उतरवायी तथा तौलवाइ के नाम पर एक कुंतल प्रति गाड़ी लेने का विरोध किया गया तथा अभी तक तौले गए गन्ने के किसानों को एक कुंतल गन्ने का अतिरिक्त दाम दिलाए जाने की मांग की गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा में छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने हेतु गौशालाओं में जमा करने, और बीकापुर अवर अभियंता द्वारा बिना रिश्वत के विद्युत कनेक्शन न देने की शिकायत की गई तथा किसान दिवस की व्यवस्था पर भी काफी देर तक चर्चा हुई और मांग किया गया की जितनी भी समस्याएं किसानों या किसान संगठनों से उठायी जाय प्रत्येक को लिपिबद्ध करके चर्चा कराया जाए तथा निस्तारित कराया जाए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को आदेशित किया। जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता न करने तथा किसान दिवस में उप जिलाधिकारी गणों की उपस्थिति न रहने से भारतीय किसान यूनियन के नेताओं व किसानों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा,शंकरपाल पांडे,भागीरथी वर्मा,संतोष वर्मा, विकास वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव,तिलक राम गुप्ता आदि समेत अन्य दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।
Dec 18 2024, 20:19