राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शैक्षिक भ्रमण का हुआ आयोजन
अयोध्या ।शिक्षा क्षेत्र तारुन परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों कक्षा के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक सोच का विकास करने, प्रयोग के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की व्यवहारिक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 100 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करने का अवसर दिया गया। शैक्षिक भ्रमण दल को बीआरसी तारुन से संयुक्त खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार कौशल और विज्ञान एआरपी डॉ रजनी रंजन जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शासन के निर्देशानुसार बच्चों का शैक्षिक भ्रमण आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में कराया गया ।विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। बायोटेक्नोलॉजी विभाग में बच्चों को टिशू कल्चर, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, पीएच मीटर, हाइड्रोपोनिक्स संबंधी विषय वस्तु एवं प्रयोग तथा लैब को दिखाया। जैव उर्वरक और जैव कीटनाशक तथा मशरूम फार्मिंग की जानकारी दी गई। मत्स्य पालन विभाग में बच्चों ने कच्चा तालाब ,पक्का तालाब एवं मछलियों की अनेक प्रजातियों को देखा। वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की मशीनों को देखा एवं उनसे परिचित हुए। हॉर्टिकल्चर विभाग में फल प्रसंस्करण, सब्जी विभाग के अनेक प्रयोग एवं खेत को दिखाया गया लौकी, आंवला, ड्रैगन फ्रूट आदि की विभिन्न प्रजातियों को देखकर बच्चे अचंभित रह गए। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार के निर्देशन, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ रजनीरंजन जायसवाल, संतोष कुमार के संयोजन तथा डॉ आदित्य प्रकाश दुबे, अंकित प्रभाकर, लालबहादुर वर्मा, श्रीमती सौम्या गुप्ता, कोमल यादव, सरिता आदि शिक्षक एवं कार्यालय के लेखाकार राजेश यादव तथा अनुचर साथियों का सहयोग मिला।
Dec 18 2024, 19:17