कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला लखनऊ जाने के प्रयास में मवई चौराहा पर गिरफ्तार

रुदौली-अयोध्या।कांग्रेस नेता व दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में राज्यमंत्री रहे दयानन्द शुक्ला अभी कुछ देर पहले मवई चौराहा पर लखनऊ जाते समय अरेस्ट कर लिए गए।आज सुबह से ही मवई थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी तथा पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।पुलिस को सुबह से भनक लगी थी कि कांग्रेस नेता मवई चौराहा से गुजरेंगे।दोनों थाना प्रभारी मवई चौराहा पहुंच गए।जैसे ही दयानन्द शुक्ला मवई चौराहा पहुंचे वैसे ही पुलिस उनकी गाड़ी के सामने पहुंच गई।पुलिस ने दयानन्द शुक्ला को उनके आवास रानीमऊ निर्मल कुटिया पर हाउस अरेस्ट कर दिया।अरेस्ट होते ही दयानन्द शुक्ला ने योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि हमेशा भाजपा सरकार नहीं रहेगी।

देवी शरण वर्मा बनाए गए किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष /पिछड़ा आयोग के सदस्य राम कृष्ण पटेल ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह के परामर्श कर देवी शरण वर्मा निवासी पूरे पहली सरियावां को राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा ने बताया कि देवी शरण वर्मा बीकापुर विधानसभा के पूरे पहली सुरियावां के निवासी हैं जो करीब 15 वर्षों से राष्ट्रीय लोकदल में विभिन्न पदों पर संगठन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं उनके मनोनीत होने पर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव, एससी-एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान,अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, महासचिव हरिश्चंद्र यादव,महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महन्थ जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा,करियाराम वर्मा,युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शान्ति देवी,युवा रालोद महानगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, राममिलन वर्मा, राम जियावन बर्मा, अवधेश रावत,अनिल पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मुख्यमंत्री कमाण्ड सेन्टर द्वारा सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की नवंबर 2024 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण सम्बंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों का नियमित सत्यापन कराने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग को सिल्ट सफाई के सत्यापन हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण से सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड विजिट करने तथा प्रतिमाह लक्ष्यों को निर्धारित कर समय पर पूर्ण करने एवं जिन-जिन स्थानों पर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है उसको ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में अस्पतालों में एक्सरे, सिटी स्कैन सहित अन्य उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विकास प्राधिकरण को सड़कों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूरा करने तथा निराश्रित गोवंश का अभियान चलाकर उनको आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके साथ-साथ डी0पी0आर0ओ0, कृषि, नेडा, निर्माण कार्यदायी संस्था यथा-यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, आवास विकास, सेतु निगम आर0ई0एस0, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सहित अन्य संस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुये कार्य को गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के तहत संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं सोलर स्ट्रीट लाइट वी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, उद्यान विभाग के अन्तर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन, ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन, कृषि विभाग के अन्तर्गत कृषि रक्षा, रसायन, डीवीटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज डीबीटी की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांग सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जलसंसाधन व लोक शिकायत विभाग के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अयोध्या में पेंशनर दिवस में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या गांधी सभागार, कार्यालय आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या में दसवें पेंशनर दिवस का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशन में अनिरूद प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अयोध्या की अध्यक्षता में श्रीमती ममता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या द्वारा आयोजित कराया गया। पेंशनर दिवस में मुख्य रूप से विभिन्न पेंशनर्स संघ जैसे श्री प्रीतम सिंह अध्यक्ष, इ० उमेश चन्द्र महामंत्री, श्री एल के मिश्र, मीडिया प्रभारी इत्यादि पदाधिकारियों एवं लगभग 300 की संख्या में पेंशनरों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों / प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर एवं विभिन्न पेंशनर्स संघों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं एवं प्रत्यावेदनों / सुझावों के त्वरित निस्तारण हेतु विभागों को निर्देशित किया गया एवं उन्हें पेशन सम्बन्धी नवीनतम शासनोदेशों/प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया। सभी पेंशनर्स संगठनों एवं पेंशनरों तथा आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार के कार्यप्रणाली एवं व्यवहार की एक सुर से प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम का समापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य कोषाधिकारी महोदया द्वारा पेंशनर दिवस में आये हुये 80 वर्ष से अधिक उम्र के 10 पेंशनरों को सम्मानित करते हुये शाल पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशान्त कुमार वर्मा एवं दुर्गेश बिहारी दुबे कोषागार लेखाकार द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में कोषागार परिवार के श्री गणेश दत्त पाण्डेय (सहायक कोषाधिकारी) श्री अमरनाथ सिंह, श्री सुरेश कुमार श्री अरुणिम वेद एवं समस्त कोषागार कर्मियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही समापन के उपरान्त श्री सुरेश खन्ना, मा० वित्त मंत्री जी द्वारा पेंशनर दिवस कार्यक्रम की वर्चुअल समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें लगभग 10 पेंशनरों से वार्तालाप करके कोषागार की कार्यालय से अवगत व संतुष्ट हुये।

अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जनहित गारंटी अधिनियम 2011 तथा उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 से सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक सुधार विभाग के स्टेट रिसोर्स पर्सन डा0 राहुल सिंह तथा राजाराम (सेवानिवृत्त आई0ए0एस0) द्वारा आयुक्त सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टेट रिसोर्स पर्सन आर0टी0आई0 ने जनसूचना अधिकार से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये जनसूचना अधिकार अधिनियम व उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 की धाराओं व नियमावली की विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी ने कहा कि जनसूचना अधिकार अधिनियम व जनहित गारंटी अधिनियम के तहत आवेदकों द्वारा मांगी गयी कार्यालयों में उपलब्ध जानकारी के अनुसार उन्हें प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह भी परीक्षण करें कि क्या वह सूचना देने योग्य है उसका भी परीक्षण करें तथा यदि सूचना देने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 व उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के एक्ट व नियमों को एक बार अवश्य पढ़ लें। जनसूचना के प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय अवधि के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा जो आवेदन कार्यालय सम्बंधित नही है उसको 5 दिवस के अन्दर सम्बंधित कार्यालय को अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि प्रथम अपीलीय अधिकारी/जनसूचना अधिकारी नियमित रूप से आर0टी0आई0 का निस्तारण करायें।

एस0आर0पी0 आर0टी0आई0 श्री राजाराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की 406 विभागीय सेवाएं एवं सभी विभागों की अधिष्ठान से संबंधित 10 कॉमन सेवाएं अधिसूचित की गई हैं जिनका संबंधित विभागों/कार्यालयों के पदाभिहित अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण किया जाना है। अधिसूचित सेवाओं को समयबद्ध रूप से आवेदकों को उपलब्ध नहीं कराए पर उन पर द्वितीय अपीलीय अधिकारी द्वारा अधिकतम 5000 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया जा सकता है जो संबंधित के वेतन से वसूल कर सरकारी कोष में जमा किया जाएगा और संबंधित पदाभिहित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण का अनुश्रवण एवं समीक्षा राज्य स्तर पर मुख्य निरीक्षक, राजकीय कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा तथा मंडल स्तर पर नामित मंडलीय नोडल अधिकारी, (निरीक्षक, राजकीय कार्यालय, अयोध्या मण्डल) द्वारा आयुक्त महोदय के निर्देशन में माह में एकबार की जाएगी।

मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से किसान समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या ।भारतीय किसान अराजनैतिक की किसान समस्याओं को लेकर तहसील सदर की तिकुनिया पार्क में पंचायत लगाई गई किसान पंचायत में सदर तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने ज्ञापन लिया और एक हफ्ते में जिला अधिकारी महोदय से किसानों की बात करने की बात कही जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया ने जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि माझा जमथरा के किसानों की जमीन 1984 से सर्वे बंदोबस्त नहीं हुआ 16. 4.2014 को अवैधानिक रूप खातेदारों की जमीन बिना नोटिस दिए नजूल घोषित कर दिया गया कई रिट में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया किंतु आज तक अवैध इंद्राज बने हुए हैं और किसान की जमीन पर जबरदस्ती फोरलेन परिक्रमा मार्ग सीता झील का क्रिया वनन चालू कर दिया गया है मांझा बरहटा मे आवास विकास परिषद व भूमि अध्यप्त द्वारा अधिग्रहण 1894 के कानून के तहत किया जा रहा है जो असम वैधानिक है एक्ट 2013 के तहत ही किसान की जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि एक हफ्ते में जिला अधिकारी महोदय किसानों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण नहीं कराया तो किसान यूनियन मजबूरन आंदोलन पर बाद्यय होगा पंचायत में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव मोहम्मद इस्लाम राजू बाबा जेपी किसान सुनील यादव रोहित यादव अजय यादव राम सुरेश गगन जायसवाल सत्यनारायण यादव सूरज यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या राजरानी लक्ष्मी जनक लली लीलावती ज्ञान देवी संगीता आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।

रुदौली में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

रुदौली अयोध्या ।चिश्ती साबरी सिलसिले (श्रृंखला) के विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) का 608 वाँ उर्स आज 17 दिसंबर खानकाह मखदूम साहब में महफिल ए समा कव्वाली हुई दरगाह शरीफ में सज्जादा नशीन नय्यर मियां ने दीप जला कर चिराग़ दान की रस्म अदा की । उर्स के तीसरे दिन  खानकाह शेख उल आलम में सज्जादा नशीन मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां की अध्यक्षता में  बड़ी महफिल ए समा (कव्वाली) हुई जिसमें कलियर शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अली मंजर एजाज साबरी साहब अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैयद अली हमजा चिश्ती साहब मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे सज्जादा नशीन खानकाह  ए कलीमिया कटरा के आदिल मियां कलीमी, खानकाह कादरिया बदायूं के मौलाना अफ़्फ़ान मियां, दरगाह दादा मियां लखनऊ के सज्जादा नशीन सबाहत हसन शाह , दरगाह शाह मीना लखनऊ के सज्जादा नशीन राशिद मिनाई, मुरादाबाद के शिबली मियां, खानकाह तसल्लिया भिवंडी मुंबई के सूफियान बाबा,अमरोहा के सज्जादा नशीन हादी मियां, इलाहाबाद के सुहैब फारूकी, फिरंगी महल के अदनान मियां, मेरठ से अब्दुल कादिर साबरी,उमर मियां रज्जाकी, शाह वसीम, सहित तमाम बड़ी दरगाहों के सज्जादा नशीन मौजूद हैं। देर रात पहला कुल  हुआ जिसमें सज्जादा नशीन नय्यर मियां ने खास दुआ की आज 18 दिसंबर को सुबह 6 बजे सज्जादा नशीन नय्यर मियां दरगाह शरीफ में गुस्ल की रस्म अदा करेंगे जिसमें मखदूम साहब की मजार को इत्र गुलाब जल से धोया जाएगा। आज दिन में दो बजे आखरी महफिल ए समा खानकाह शेख उल आलम में होगी शाम चार बजे मखदूम साहब के  खिरके (पवित्र वस्त्र) व तमाम सूफी बुजुर्गों के तबर्रुकात की सज्जादा नशीन नय्यर मियां जियारत  (दर्शन)  कराएंगे। इसी के साथ उर्स सम्पन्न  हो जाएगा। नय्यर मियां के उतराधिकारी नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां ने जानकारी देते हुए बताया उर्स में देश भर की दरगाहों (खानकाहों) से सज्जादा नशीन व अकीदतमंदों के आने का सिलसिला जारी है आज खिरके (झुब्बे) के दर्शन के वक्त बहुत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे।

[12/17, 3:42 PM] Gajali Bhai: *चिश्ती साबरी सिलसिले (श्रृंखला) के विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) का 608 वाँ उर्स आज 17 दिसंबर खानकाह मखदूम साहब में महफिल ए समा कव्वाली हुई दरगाह शरीफ में सज्जादा नशीन नय्यर मियां ने दीप जला कर चिराग़ दान की रस्म अदा की । उर्स के तीसरे दिन  खानकाह शेख उल आलम में सज्जादा नशीन मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां की अध्यक्षता में  बड़ी महफिल ए समा (कव्वाली) हुई जिसमें कलियर शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अली मंजर एजाज साबरी साहब अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैयद अली हमजा चिश्ती साहब मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे सज्जादा नशीन खानकाह  ए कलीमिया कटरा के आदिल मियां कलीमी, खानकाह कादरिया बदायूं के मौलाना अफ़्फ़ान मियां, दरगाह दादा मियां लखनऊ के सज्जादा नशीन सबाहत हसन शाह , दरगाह शाह मीना लखनऊ के सज्जादा नशीन राशिद मिनाई, मुरादाबाद के शिबली मियां, खानकाह तसल्लिया भिवंडी मुंबई के सूफियान बाबा,अमरोहा के सज्जादा नशीन हादी मियां, इलाहाबाद के सुहैब फारूकी, फिरंगी महल के अदनान मियां, मेरठ से अब्दुल कादिर साबरी,उमर मियां रज्जाकी, शाह वसीम, सहित तमाम बड़ी दरगाहों के सज्जादा नशीन मौजूद हैं। देर रात पहला कुल  हुआ जिसमें सज्जादा नशीन नय्यर मियां ने खास दुआ की आज 18 दिसंबर को सुबह 6 बजे सज्जादा नशीन नय्यर मियां दरगाह शरीफ में गुस्ल की रस्म अदा करेंगे जिसमें मखदूम साहब की मजार को इत्र गुलाब जल से धोया जाएगा। आज दिन में दो बजे आखरी महफिल ए समा खानकाह शेख उल आलम में होगी शाम चार बजे मखदूम साहब के  खिरके (पवित्र वस्त्र) व तमाम सूफी बुजुर्गों के तबर्रुकात की सज्जादा नशीन नय्यर मियां जियारत  (दर्शन)  कराएंगे। इसी के साथ उर्स सम्पन्न  हो जाएगा। नय्यर मियां के उतराधिकारी नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां ने जानकारी देते हुए बताया उर्स में देश भर की दरगाहों (खानकाहों) से सज्जादा नशीन व अकीदतमंदों के आने का सिलसिला जारी है आज खिरके (झुब्बे) के दर्शन के वक्त बहुत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे।

हाइवे पर स्थित दुकान के बाहर से ट्राली चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

सोहावल अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना रौनाही के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर स्थित दुकान के बाहर से ट्राली चोरी की घटना का सफल अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है ।

थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान व संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत चोरी की घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों को दिनांक 17.12.24 समय 10.50 बजे, स्थान मुबारकगंज थाना रौनाही अयोध्या से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग घूमफिर कर हाईवे पर स्थित घरो व दुकानो के बाहर खडे वाहनो की चोरी आदि की घटना कारित करते है। रौनाही एसओ पंकज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में मो0 इसरार पुत्र उस्मान गनी निवासी पूरे कामगार मजरे पचलो थाना पटरंगा जनपद अयोध्या उम्र करीब 50 वर्ष और हाजी अजीम पुत्र मो0 शरीफ निवासी मोहम्मदपुर दाऊदपुर थाना मवई जनपद अयोध्या उम्र करीब 57 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

संतों की मणिमाला में एक थे महंत जानकी शरण: महन्त राजीव लोचन शरण

अयोध्या। संजय यादव स्वर्गद्वार स्थित सिद्धपीठ श्री सद्गुरु बधाई भवन मन्दिर के पूर्वाचार्य साकेतवासी महंत जानकी शरण महराज की 22 वी पुण्यतिथि पर अयोध्या के संतों महंतों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री महाराज जी अयोध्या के संतों की मणिमाला में एक थे और हमेशा प्रभु की सेवा और गौ सेवा संत सेवा अतिथि सेवा में लीन रहते थे। सेवा को ही ईश्वर प्राप्ति का रास्ता मानते थे। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मंदिर के वर्तमान महन्त राजीव लोचन शरण महाराज ने कहा कि स्वामी जानकी शरण अद्वितीय संत रहे। साथ ही धार्मिक विद्वान के साथ ही सभी भक्तों को सद मार्ग प्रदान किया। वे सदैव ही साधु संत समाज को नई दिशा प्रदान किए। हम सभी को उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इसके अलावा अयोध्या के प्रमुख धर्म आचार्यों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर वृहद रूप से प्रकाश डालें। इस दौरान हजारों की संख्या में विराट साधु संत समाज का विशाल भंडारा हुआ। जिसमें आए समस्त संतों को मंदिर के परमार्थी गौ संतसेवी महन्त राजीवलोचन शरण जी महाराज ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया श्रद्धांजलि सभा में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास , जगतगुरु राम दिनेशाचार्य,लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण,बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण, राम वल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, मंगल भवन के महंत कृपालु राम भूषण दास जी महाराज , श्रीराम आश्रम के महंत जयराम दास,महंत जनमेजय शरण, महंत अवधेश कुमार दास, महंत रामकुमार दास, रंग महल, महंत राम प्रवेश दास,महंत राम शरण दास,नागा राम लखन दास, डा.प्रभाकर मिश्र, महंत राम लखन, शरण, पुजारी राम गोपाल शरण, सुकेश तिवारी, सुरज मिश्र, अवधेश तिवारी, महंत विनोद शरण,सहित हजारों संत महंत उपस्थित होकर श्री महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक भारी संख्या में लोगो की रही भागीदारी

अयोध्या।अयोध्या के मिल्कीपुर ब्लाक इकाई की वार्षिक बैठक श्री दरबारी लाल इंटर कालेज, कलुआ मऊ, मिल्कीपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगौती सिंह,लोलपुर गोंडा तथा विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह एवं नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अमरजीत सिंह एवं ब्लाक महामंत्री सुनील सिंह बंटी सहित ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 12 क्षत्रिय बन्धुओं ने कल्याण परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। जिनको प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, भगौती सिंह एवं जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने सम्मानित किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भगौती सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को समय के अनुसार अपने को परिवर्तित करना होगा,हम सभी को दुर्गुणों से दूर रहकर अपनी स्थिति को सुधारने आवश्यकता है। अपनी पैतृक सम्पदा को सम्हालने की आवश्यकता है। अपने समाज मे शिक्षा और रोजगार को बढ़ाना है तथा एक दूसरे की मदद करके अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करनी होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद का उद्देश्य स्पष्ट और कार्यशैली पूर्णतया स्वच्छ है यह संगठन क्षत्रिय बिरादरी के उत्थान और विकास के लिये प्रयासरत है।

इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए सभी क्षत्रियों को कल्याण परिषद के साथ आना होगा। आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, इस समस्या के समाधान के लिए कल्याण परिषद प्रतिवर्ष वाराणसी में रोजगार मेला लगाकर सर्व समाज के अभ्यर्थियों को अच्छी कम्पनियों में रोजगार दिलाने का कार्य करता चला आ रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 21 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सूर्यबली सिंह जी के नेतृत्व में होने जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के युवा अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा क्षत्रिय सदैव सर्वसमाज का भला करता रहा है, आज के इस दौर में भी हमारा संगठन सर्व समाज के युवाओं को निःशुल्क रोजगार देने का कार्य कर रहा है। आज हम क्षत्रियों को वर्तमान स्थिति को समझकर अपनी फिजूलखर्ची रोकनी होगी,दिखावे के चक्कर में हम अत्यधिक धन खर्च करके कार्यक्रम करते हैं इस अंकुश लगाने की आवश्यकता है। अपने सुख दुख के कार्यक्रमों में सामर्थ्य के अंदर ही व्यवस्था करनी चाहिए, लोग कुछ भी कहें अपने क्षमता के अंदर ही कार्यक्रम करना चाहिए। हमे अपने युवा पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता है। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने कल्याण परिषद के गठन और संरचना तथा कार्यों के विषय में सबको अवगत कराया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिवमोहन सिंह मुन्ना, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह प,जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष भगवती सिंह, ग्रामसभा जोरियम के प्रधान जयप्रकाश सिंह, बबलेश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह ,श्री दरबारी लाल इंटर कॉलेज के प्रबन्ध श्रीवास्तव जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे।