बैंड बाजा और बाराती की धुम पर लगा ब्रेक 16 जनवरी से शादी का होगा शुभ मुहूर्त शुरू
16 दिसंबर से खरमास हो गया है एक महीने के लिए बैड बाजा और बाराती पर ब्रेक लग गया है शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य इस दौरान नहीं होंगे। पंडित रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि 14 जनवरी मंगलवार प्रतिपदा मकर संक्रांति खिचड़ी सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। सूर्य मकर राशि में प्रवेश होने के साथ ही खरमास समाप्त होगी और शिशिर ऋतु आरंभ हो जाएगा। खरमास में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व है। 2025 में 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त, 74 दिन शहनाई नये साल में बजेगी साल के शुरुआत में 2025 में 14 जनवरी को खरमास समाप्त होगा। 16 जनवरी से विवाह सहित अन्य सभी तरह के मंगल कार्य शुरू होंगे। मिथिला पंचाग के अनुसार जनवरी में 10 दिन फरवरी में 14 दिन, मार्च में 5 दिन, अप्रैल में 09 दिन, मई में 15 दिन, जून में 5 दिन है इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह के मुहूर्त नहीं है। 4 माह के लिए भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं। नवंबर 13 दिन और दिसंबर 2025 में मात्र तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। नये साल 2025 में 74 दिन शहनाई बजेगी। जनेऊ का शुभ मुहूर्त जनेऊ का शुभ मुहूर्त फरवरी 2025 से आरंभ हो रहा है। फरवरी 03, 7 फरवरी, मार्च, 9, 10 मार्च, अप्रैल, 7, 8, मई में 2, 7, 8, 29, जून में 5 एवं 6 को शुभ मुहूर्त है। मुंडन का शुभ मुहूर्त मुंडन का शुभ मुहूर्त 31 जनवरी है। फरवरी में 3, 7, 10, 17 और मार्च में 6, 10 है। अप्रैल में 17, 30, मई में 8, 9, 28, जून में 5, 6, 26, 27, जुलाई में 2 और 4 शुभ मुहूर्त है।
श्याम शरण मे आजा रे की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
श्री अग्रसेन भवन मे आयोजित बैठक मे श्याम शरण मे आजा रे के सादस्यगन झुमरी तिलैया श्री अग्रसेन भवन में श्याम शरण मे आजा रे की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कीर्तन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय नरेड़ी ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरविंद चौधरी ने किया।बैठक में मासिक कीर्तन के कार्यों की समीक्षा की गई और कीर्तन के समय को शाम 7 बजे से रात 10:30 बजे तक करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, आगामी 7 जनवरी को डोमचांच में बिनोद सोनी के आवास में 33वां अरदास कीर्तन शाम 5 बजे से आयोजित करने की घोषणा की गई। 14 जनवरी को श्याम शरण की नई कमिटी के गठन और संगठन के नियम-कानून तैयार करने पर भी सहमति बनी।आय-व्यय की ब्योरा संजय पिलानिया, संतोष लड्ढा और संजय नरेड़ी ने दी। संगठन ने निर्णय लिया कि भविष्य में कीर्तनों को कम से कम खर्च में आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक लोग भक्ति की इस यात्रा का आनंद ले सकें। बैठक के उपरांत, खाटू वाले श्याम के भजनों और ताली कीर्तन ने भक्तों को भक्ति के सागर में डुबकी लगाई। श्याम तेरी बंसी पुकार...जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। मौके पर पप्पू सिंह, मनोज लड्ढा, प्रदीप कंदोई, रणधीर कप्सिमे, अविनाश कप्सिमे, जोशी कुमार, अजय शर्मा, यश दाहिमा, पियूष सहल, विपुल चौधरी, आयुष पोद्दार, अनुराग हिसारिया,विकाश अठघरा, संजय खेमानी, अनिमेष आनंद, विवेक कुमार निक्कू,चंद्रशेखर जोशी, आलोक सिन्हा आदि उपस्थित थे.
90 दिवसीय विशेष जागरूकता अभिया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में  चलाये जा रहे 90 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज बुधवार को कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर से कोडरमा बाज़ार तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमे कोडरमा न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, मध्यस्थगण, एल ए डी सी एस के सभी अधिवक्तागण एवं पारा लीगल वोलेनटियर्स सहित अन्य लोग  शामिल थे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि साधन  के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता इस बात के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है । उन्होंने कहा कि इस विशेष जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड के सभी शहरो एवं गावो में रहने वाले समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता अभियान को पहुचाना है ताकि समाज के सभी वर्ग के व्यक्तियो तक सरकारी योजनाओ का लाभ तथा कानूनी जागरूकता पहुच सके । श्री तिवारी ने कहा कि यह विशेष अभियान आम लोगो के बीच कानूनी जागरूकता को बढ़ाने एवं सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । उल्लेखनीय है कि इस 90 दिवसीय इस जागरूकता अभियान की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की गई है जिसका विधिवत उद्घाटन झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के कर कमलो से 14 दिसम्बर 2024 को की गई है । इस अभियान को सफल बनाने को लेकर अलग अलग टीम गठित की गई है जिसमे पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वोलेन टियर सहित अन्य लोगो को शामिल किया गया है । यह प्रभात फेरी आज सुबह व्यवहार न्यायालय कोडरमा परिसर से शुरु होकर रांची पटना रोड होते हुए कोडरमा बाज़ार तक पहुची और पुनः व्यवहार न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हो गई । इस दौरान कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी । न्यायालयकर्मी बैनर एवं हाथो में तख्तियां लेकर लोगो को जागरूक कर रहे थे । मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्याया धीश  कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे । 
लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर मनोनय का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में  जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में आज मंगलवार को जिला न्याय सदन के सभागार में  लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर मनोनय का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार मौजूद थे l कार्यक्रम को बतौर मुख्य प्रशिक्षक संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि मानसिक दिव्यांगो को विधिक सहायता प्रदान करना एवं उनके अधिकारों का संरक्षण करना सभी नागरिको का नैतिक कर्तव्य है और यह जिम्मेदारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पैनल अधिवाक्ताओ एवं पारा लीगल वोलेन टियर्स पर है और उन्हें इस दायित्व का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करना चाहिए l उन्होंने कहा कि इस कमिटी के गठन से मानसिक दिव्यांगो की देख रेख एवं संरक्षण तथा कानून का उलंघन करने वाले मानसिक दिव्यांगो को विधिक सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी तथा सरकारी योजनाओ एवं विकलांगता से सम्बंधित मामलो में विधिक सहायता प्रदान करने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूरी तरह कृत संकल्पित है l अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि मानसिक दिव्यांगो की विधिक सहायता प्रदान करने एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कानून बनाये गए है ताकि मानसिक दिव्यांगो के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके l साथ ही मानसिक दिव्यांगो के अधिकारों के प्रति हम सबो को शुरु से ही सजग रहना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के परेशानी से बचाया जा सके मानसिक दिव्यांगो को जागरूक करना भी हम सबो की जिम्मेदारी है ताकि मानसिक दिव्यांगो शुरु से ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सके l कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी  रणजीत कुमार सिंह ने किया l प्रशिक्षण के पहले दिन सचिव गौतम कुमार, चीफ एल ए डी सी नवल किशोर, डिप्टी चीफ एल ए डी सी किरण कुमारी असिस्टेंट एल ए डी सी अरुण कुमार ओझा सहित अन्य रिसोर्स पर्सन के द्वारा कई महत्वपूर्ण क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी l इस कमिटी में अध्यक्ष के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार, सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ रतन किशोर तिवारी, डिप्टी एल ए डी सी किरण कुमारी सहित छह पैनल अधिवक्ता,  दस पी एल वी को शामिल किया गया है l       

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में कोडरमा को 100× 300 फीट का मिला स्थान
महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने सत्यनारायण मंदिर में की बैठक श्रद्धालुओं से काफी संख्या में चलने की की अपील

झुमरी तिलैया के श्री सत्यनारायण मंदिर, खुदरा पट्टी में मंगलवार को एक बैठक महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई.इस बैठक का उद्देश्य जनवरी और फरवरी में प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ मेले में कोडरमा के हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ न केवल धर्म और आस्था का पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है, जहां देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं।महराज जी ने बताया कि कोडरमा और झारखंडवासियों के लिए सरकार ने 100×300 फीट की जमीन आवंटित की है, जहां अस्थाई कमरे, शौचालय, हॉल और किचन का निर्माण किया जाएगा।महामंडलेश्वर ने बताया कि मेले के दौरान 40 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 कमरों के साथ सत्संग हॉल, भागवत कथा, और रासलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। ध्वजाधारी धाम के मुख्य द्वार की तर्ज पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए इन व्यवस्थाओं को साकार करने हेतु उन्होंने तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।बैठक के दौरान सत्यनारायण मंदिर कमेटी की ओर से राजेश कप्सिमे और राहुल कप्सिमे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक में सभी ने एक स्वर में महाकुंभ मेले को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कोडरमा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएंगे।मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह, मुन्ना भदानी, मनोज चंद्रवंशी, चंद्रशेखर जोशी, संजय बनर्जी, अजय वर्मा, पंडित नवल-किशोर पांडेय, अरविंद चौधरी, मनोज साव, प्रदीप सुमन, आलोक सिन्हा, विकास निरंजन, नवीन सिन्हा, संतोष कपसिमे, शंकर मोदी, सुभाष बर्णवाल, सचिन कपसिमे, नीतू कपसिमे, संगीता बैसखियार, शीतल बैसखियार, अपूर्व कुमार, विशाल भदानी, प्रभाकर झा, शंकर यादव, नवल पांडेय, रंजय वर्मा, चीकू सेठ, राकेश कपसिमे, प्रभात तर्वे और अमन कपसिमे आदि उपस्थित रहे।
प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने उम्दा प्रदर्शन किया।
प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव 2025 कार्यक्रम का सफल आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के तत्वावधान में नेहरु युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हजारीबाग जिला स्थित संत कोलंबस कॉलेज में कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी श्री कैलाश राम की देखरेख में प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । जिसमें उतरी छोटा नागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अनेकों प्रतिभागियों ने सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकल लोक गीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक विज्ञान मेला, एकल विज्ञान मेला में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान ,कला, कौशल,क्षमता, तकनीकी एवं उर्जा से अपने क्षेत्र के एवं राष्ट्र के संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश देते हुए अपने संस्था एवं जिला सहित प्रमंडल को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग जिला के उप विकास आयुक्त, इस्तियाक अहमद, कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ॰ जॉनी रुफिना तिर्की, नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर, दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में कोडरमा जिले के ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बी. एड. सत्र 2023- 25 के प्रशिक्षु निरंजन कुमार ने कविता लेखन में प्रथम एवं बी.एड. सत्र 2024- 26 के प्रशिक्षु रोहित कुमार रौशन एवं समूह ने सामूहिक विज्ञान मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया । प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी 22 एवं 23 दिसंबर को रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग लेंगे । *इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा, डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय सदस्यों ने महाविद्यालय के उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना किए।*
पांच दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद
जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ से सोमवार को एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान मुन्ना साव के रूप में की गई है. वह पिछले 5 दिनों से लापता था. जानकारी के अनुसार सबसे पहले शव को मृतक की चाची ने देखा था. घर से लगभग 500 फिट के दूरी पर स्थित कुएं में चाची ने भतीजे का शव देखकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.स्थानीय लोगों ने ही शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इधर, सूचना मिलने के बाद जयनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया.इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों के अनुसार मुन्ना साव 11 दिसंबर 2024 से लापता था. इसे लेकर मुन्ना की मां चमेली देवी ने 11 दिसंबर को ही जयनगर थाना में अपने पुत्र मुन्ना साव की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.वहीं घटना को लेकर जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है. लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

नगर परिषद की कार्रवाई: अवैध दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम
नगर परिषद की टीम ने शहर में अवैध रूप से तिलकुट की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों और स्टेशन मार्ग पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। यह कार्रवाई शहर के विकास और सड़क मार्ग की सुगमता को बनाए रखने के लिए की गई है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उन दुकानदारों को चेतावनी दी, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर अपने सामान रखकर यातायात में बाधा डाली थी। अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह निर्णय लिया।इस कार्रवाई के दौरान, टीम ने जुर्माना भी लगाया और कुल मिलाकर 26,350 रुपये (छब्बीस हजार तीन सौ पचास) वसूल किए। नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके। इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नगर परिषद शहर में सुव्यवस्थित विकास के प्रति गंभीर है और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोडरमा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समाज की नई शाखा का शुभारंभ गौशाला में चारा और गुड़ वितरण के साथ किया पहला सामाजिक कार्य
झुमरी तिलैया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समाज की नई शाखा का शुभारंभ गौशाला में चारा और गुड़ वितरण के साथ किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष उषा शर्मा, कोषाध्यक्ष उमा बजाज और सचिव पायल पंकज जोशी के नेतृत्व संपन्न हुआ।समाज की अन्य सक्रिय सदस्य पूनम सहल, आशा बजाज और कविता पिलानिया ने भी कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा के माध्यम से समाज में सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देना था।शाखा की अध्यक्ष उषा शर्मा ने बताया कि यह समाज सामाजिक और मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, यह शाखा सेवा और सहयोग की भावना से प्रेरित है। हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।सचिव पायल पंकज जोशी ने इस मौके पर कहा कि गौशाला में चारा और गुड़ का वितरण इस शाखा की पहली पहल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस प्रकार के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में हुआ विशेष कार्यक्रम, संस्कार और जीवन कौशल पर जोर टाइम मैनेजमेंट, संस्कार और स्वास्थ्य पर बच्चों को दी गई प्रेरणा
झुमरी तिलैया मरकच्चो के चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल मे सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, संस्कार, और जीवन कौशल के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम का संचालन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटर्नशिप के लिए आई छात्राओं जानवी पांडे, अंजलि पटेल, राधिका त्रिपाठी और सुमन पांडे ने किया। कार्यक्रम में बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाया गया और यह सिखाया गया कि समय का सदुपयोग कैसे करें। छात्राओं ने सुबह खाली पेट पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ भी साझा किए।कार्यक्रम में संस्कारों पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजकल समाज में बड़े पदों पर आसीन लोग संस्कारों के अभाव के कारण गलत कार्यों में लिप्त हो जाते हैं। भ्रष्टाचार और अनैतिकता जैसी समस्याओं का प्रमुख कारण भी यही है। बच्चों को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों और संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम में बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने के बजाय अपनी वास्तविक जिंदगी को एंजॉय करने की प्रेरणा दी गई। वक्ताओं ने बच्चों को सिखाया कि रचनात्मक और सकारात्मक आदतें अपनाकर वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कोडरमा का नाम रोशन इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक ने बताया कि इस वर्ष कोडरमा जिले के दो छात्रों ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उमा भारती उच्च विद्यालय, जेरुवाडीह, डोमचांच की सोनाली नमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ललन कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगीडीह मरकच्चो द्वितीय स्थान पप्राप्त किया.शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इन छात्रों को 26 दिसंबर को टाटानगर में झारखंड के मेधावी बच्चों के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि से कोडरमा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है।