अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक भारी संख्या में लोगो की रही भागीदारी
अयोध्या।अयोध्या के मिल्कीपुर ब्लाक इकाई की वार्षिक बैठक श्री दरबारी लाल इंटर कालेज, कलुआ मऊ, मिल्कीपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगौती सिंह,लोलपुर गोंडा तथा विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह एवं नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अमरजीत सिंह एवं ब्लाक महामंत्री सुनील सिंह बंटी सहित ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 12 क्षत्रिय बन्धुओं ने कल्याण परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। जिनको प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, भगौती सिंह एवं जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने सम्मानित किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भगौती सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को समय के अनुसार अपने को परिवर्तित करना होगा,हम सभी को दुर्गुणों से दूर रहकर अपनी स्थिति को सुधारने आवश्यकता है। अपनी पैतृक सम्पदा को सम्हालने की आवश्यकता है। अपने समाज मे शिक्षा और रोजगार को बढ़ाना है तथा एक दूसरे की मदद करके अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करनी होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद का उद्देश्य स्पष्ट और कार्यशैली पूर्णतया स्वच्छ है यह संगठन क्षत्रिय बिरादरी के उत्थान और विकास के लिये प्रयासरत है।
इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए सभी क्षत्रियों को कल्याण परिषद के साथ आना होगा। आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, इस समस्या के समाधान के लिए कल्याण परिषद प्रतिवर्ष वाराणसी में रोजगार मेला लगाकर सर्व समाज के अभ्यर्थियों को अच्छी कम्पनियों में रोजगार दिलाने का कार्य करता चला आ रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 21 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सूर्यबली सिंह जी के नेतृत्व में होने जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के युवा अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा क्षत्रिय सदैव सर्वसमाज का भला करता रहा है, आज के इस दौर में भी हमारा संगठन सर्व समाज के युवाओं को निःशुल्क रोजगार देने का कार्य कर रहा है। आज हम क्षत्रियों को वर्तमान स्थिति को समझकर अपनी फिजूलखर्ची रोकनी होगी,दिखावे के चक्कर में हम अत्यधिक धन खर्च करके कार्यक्रम करते हैं इस अंकुश लगाने की आवश्यकता है। अपने सुख दुख के कार्यक्रमों में सामर्थ्य के अंदर ही व्यवस्था करनी चाहिए, लोग कुछ भी कहें अपने क्षमता के अंदर ही कार्यक्रम करना चाहिए। हमे अपने युवा पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता है। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने कल्याण परिषद के गठन और संरचना तथा कार्यों के विषय में सबको अवगत कराया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिवमोहन सिंह मुन्ना, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह प,जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष भगवती सिंह, ग्रामसभा जोरियम के प्रधान जयप्रकाश सिंह, बबलेश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह ,श्री दरबारी लाल इंटर कॉलेज के प्रबन्ध श्रीवास्तव जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे।
Dec 17 2024, 20:46