अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक भारी संख्या में लोगो की रही भागीदारी

अयोध्या।अयोध्या के मिल्कीपुर ब्लाक इकाई की वार्षिक बैठक श्री दरबारी लाल इंटर कालेज, कलुआ मऊ, मिल्कीपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगौती सिंह,लोलपुर गोंडा तथा विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह एवं नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अमरजीत सिंह एवं ब्लाक महामंत्री सुनील सिंह बंटी सहित ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 12 क्षत्रिय बन्धुओं ने कल्याण परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। जिनको प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, भगौती सिंह एवं जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने सम्मानित किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भगौती सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को समय के अनुसार अपने को परिवर्तित करना होगा,हम सभी को दुर्गुणों से दूर रहकर अपनी स्थिति को सुधारने आवश्यकता है। अपनी पैतृक सम्पदा को सम्हालने की आवश्यकता है। अपने समाज मे शिक्षा और रोजगार को बढ़ाना है तथा एक दूसरे की मदद करके अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करनी होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद का उद्देश्य स्पष्ट और कार्यशैली पूर्णतया स्वच्छ है यह संगठन क्षत्रिय बिरादरी के उत्थान और विकास के लिये प्रयासरत है।

इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए सभी क्षत्रियों को कल्याण परिषद के साथ आना होगा। आज की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, इस समस्या के समाधान के लिए कल्याण परिषद प्रतिवर्ष वाराणसी में रोजगार मेला लगाकर सर्व समाज के अभ्यर्थियों को अच्छी कम्पनियों में रोजगार दिलाने का कार्य करता चला आ रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 21 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सूर्यबली सिंह जी के नेतृत्व में होने जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के युवा अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा क्षत्रिय सदैव सर्वसमाज का भला करता रहा है, आज के इस दौर में भी हमारा संगठन सर्व समाज के युवाओं को निःशुल्क रोजगार देने का कार्य कर रहा है। आज हम क्षत्रियों को वर्तमान स्थिति को समझकर अपनी फिजूलखर्ची रोकनी होगी,दिखावे के चक्कर में हम अत्यधिक धन खर्च करके कार्यक्रम करते हैं इस अंकुश लगाने की आवश्यकता है। अपने सुख दुख के कार्यक्रमों में सामर्थ्य के अंदर ही व्यवस्था करनी चाहिए, लोग कुछ भी कहें अपने क्षमता के अंदर ही कार्यक्रम करना चाहिए। हमे अपने युवा पीढ़ी को शिक्षा और रोजगार की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता है। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने कल्याण परिषद के गठन और संरचना तथा कार्यों के विषय में सबको अवगत कराया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिवमोहन सिंह मुन्ना, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह प,जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, बीकापुर ब्लाक अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष भगवती सिंह, ग्रामसभा जोरियम के प्रधान जयप्रकाश सिंह, बबलेश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह ,श्री दरबारी लाल इंटर कॉलेज के प्रबन्ध श्रीवास्तव जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे।

खानपान और दिनचर्या की आदतों को बदलने से शरीर खुद ही ठीक करता है रोगों को : डॉ राज कपूर

अयोध्या धाम । मौसम के बदलते मिजाज पर मानव शरीर भी उसी के अनुसार कार्य करता है, शरीर की प्रकृति के अनुसार कफ , पित , और वात अपना असर दिखाता है । उक्त बाते राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गायत्री भवन अयोध्या में तैनात चिकित्सक डॉ राज कपूर ने वार्ता के दौरान बताया कि आयुर्वेद में सभी रोगों का स्थाई उपचार है । थोड़ा सा समय जरूर लगता है । लेकिन नियमित दवा के सेवन और प्रकृति के अनुसार पहरेज से निश्चित रूप से रोगी ठीक हो सकता है ।

डॉ कपूर ने कहा कि आयुर्वेद का शाब्दिक अर्थ जीवन का विज्ञान है। यह स्वास्थ्य की एक ऐसी समग्र प्रणाली है जिसका प्राचीन काल से पालन किया जा रहा है। आयुर्वेद के अनुसार, केवल बीमारियों या रोगों से मुक्ति ही स्वास्थ्य नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन की स्थिति भी स्वास्थ्य है। ऐसा व्यक्ति जिसमें दोष (देहद्रव जो शरीर को बनाते हैं), अग्नि (पाचन और चयापचय की प्रक्रिया), धातु (शरीर के ऊतक), मल (मल मूत्र), क्रिया (शारीरिक कार्य) संतुलित है और जो एक संतुलित मन और आत्मा के साथ खुश है, वही व्यक्ति स्वस्थ है। जो भी आयुर्वेद को इस विश्वास के साथ मानता है कि उपचार का मार्ग शरीर और मस्तिष्क में संतुलन स्थापित करता है। इस प्रकार, आयुर्वेदिक उपचार में बीमारियों को रोकने के लिए व्यक्ति की जीवन शैली और खानपान की आदतों को बदलने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, साथ ही साथ दोषों में संतुलन बहाल करने के लिए शमन चिकित्सा (शांति या दर्दनाशक उपचार) और शोधन चिकित्सा (शुद्धि उपचार) भी की जाती है। डॉ राज कपूर ने बताया कि सर्दी का मौसम चल रहा है, इसमें सभी लोगों को जुखाम, नजला, कफ, की समस्या बढ़ जाती है । इसके लिए गुनगुने पानी का सेवन, तुलसी पत्ता का सेवन, इत्यादि करने के लिए सलाह दी जाती है ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की समीक्षा कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 156 पदों पर सीधी भर्ती के सम्बन्ध में चल रही कार्यवाही की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने तत्काल चयन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पोषण को जन-आंदोलन बनाने व बच्चों को खेल-कूद के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने संबंधी ’पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ जो पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही थी, का हस्तांतरण अब बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, विभाग को किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को पहले दो जीवित बच्चों (द्वितीय संतान बालिका होने पर) के जन्म पर प्रसूता को वित्तीय सहयोग दिया जाता है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु लक्षित लाभार्थियों का निर्धारण कर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं को लक्ष्य दिये जाये और कार्य में प्रगति लायी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को ’मातृ शिशु रक्षा कार्ड (एम0सी0पी0 कार्ड) पर पंजीकरण संख्या अवश्य दर्ज कराने को भी निर्देशित किया गया। मेडिकल कालेज दर्शन नगर में पृृथक वार्ड से संचालित, अतिकुपोषित बच्चों का वार्ड जिसे पोषण पुनर्वास केन्द्र के नाम से जाना जाता है, में अतिकुपोषित बच्चों के ऐडमिट की स्थिति से अवगत कराते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विगत माह नवम्बर 2024 में कुल 21 सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र संदर्भित किया गया। समिति को अवगत कराया गया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में सैम बच्चों को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से लाने के लिए तो एम्बुलेंन्स अथवा आर0बी0एस0के0 के वाहन आदि की व्यवस्था तो हो जाती है किन्तु डिस्चार्ज होने के पश्चात वापस जाने के लिए किसी वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाती है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा अलग से प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद अयोध्या में पूर्व से चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों के पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0) से वापस लौटने के पश्चात सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा फालोअप की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सीय जटिलता से ग्रस्त सैम बच्चों का विवरण अलग से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी एन0आर0सी0 से वापस लौटे बच्चों का चार माह तक फालोअप सुनिश्चित कराया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अतिकुपोषित बच्चों के घर गृह भ्रमण को परिणाम उन्मुख ;(result oriented) बनाने, गुणवत्तापूर्ण वजन कराने व पोषण स्तर के चिन्हांकन में गुणवत्ता लाने तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका के निरीक्षणों की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर बाल विकास विभाग की गहन समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के लाभार्थियों को गर्म पका-पकाया भोजन दिये जाने सम्बन्धी हाॅट कुक्ड मील योजना के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा 90 लाख रूपये सभी 2381 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु निर्गत किये गये हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, बाल मैत्रिक शौचालय के निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु पेयजल एवं चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निग लैब के रूप में विकसित किये जाने आदि समस्त निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लंबे समय से चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही सभी निर्माण कार्यो की समीक्षा साप्ताहिक रूप से कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। अयोध्या धाम के 15 वार्डो में 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रस्तावित नवीन स्थापना की स्वीकृति एवं भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन के कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर इसकी समीक्षा भी साप्ताहिक रूप से कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, डी0पी0आर0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, सम्बंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के रमेश कुमार पाण्डेय अध्यक्ष व सूर्य नरायन द्विवेदी बने मंत्री

मिल्कीपुर अयोध्या

अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। संगठन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पाण्डेय दो 36 मतों से निर्वाचित हुए हैं। जबकि संगठन के महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी चुने गए हैं। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के विभिन्न पदों हेतु शुक्रवार को संगठन के अधिवक्ता सदस्यों ने मतदान किया।

पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान हुआ। जहां संगठन के 76 में से 75 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाले। संगठन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पाण्डेय 55 मत पाकर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के कई बार रह चुके अध्यक्ष प्रतिद्वंदी अधिवक्ता खुशी राम पाण्डेय को 36 मतों से पराजित किया। मिल्कीपुर के कई बार रह चुके अध्यक्ष खुशी राम पाण्डेय को मात्र 19 मत ही मिल सके हैं।

महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी ने 46 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राधे शरण यादव को 30 मतों से पराजित किया। राधे शरण यादव को मात्र 19 मत ही मिल सके हैं। वही संगठन के उपाध्यक्ष पद हेतु राजित राम यादव द्वारा अपना नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद अधिवक्ता विश्व नाथ मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। साथ ही साथ कोषाध्यक्ष पद पर राम संवारे व संयुक्त मंत्री पद पर श्री प्रकाश पाण्डेय को निर्विरोध घोषित किया गया।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य द्वितीय संदीप शुक्ला व जितेंद्र कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य तृतीय शशि भूषण मिश्रा को घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई।

कुंभ मेला स्नान का आयोजन 12 जनवरी से 26 फरवरी तक होने की सभी तैयारी पूरी

अयोध्या। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री प्रयागराज कुंभ की पूजन के साथ शुभारंभ करने के बाद सभी तैयारी पूरी कर ली गई।इस कुंभ में 14 संत महात्माओं के अखाड़े शामिल हो रहे है इसमें किन्नर अखाड़ा भी होगा और यह कुंभ मेला 12 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा । कुंभ मेला स्नान की सभी तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है मानक के अनुसार संत महात्माओं को निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।

पेशवाई शब्द की परंपरा नासिक कुंभ से 18वीं शताब्दी में शुरू की गई थी पेशवा शब्द का अर्थ नायक सेनापति होता है एक फारसी शब्द है

इसको अखाड़ा परिषद बदलने का प्रस्ताव उज्जैन कुंभ 2021में किया था । इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री

अधिवक्ता /विधि अधिकारी

माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ एवं इलाहाबाद ने बताया कि आगामी 12 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है इस कुंभ मेले के आयोजन की शुरूआत करने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिनांक 13 दिसंबर को आकर शुभारंभ किया विगत अर्ध कुंभ 2019 में मोदी जी 19 दिसंबर 2019 को आए थे उसे समय चुनाव का माहौल था उन्होंने झूसी में चुनावी रैली भी किया था पर इस समय धार्मिक माहौल है सौहार्द की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि इस बार उनका ज्यादा कार्यक्रम पूजा पाठ में रहेगा सरकार द्वारा कुंभ के बजट के लिए विशेष सत्र विधानसभा का 16 दिसंबर 24 से आयोजित किया गया है आशा है या कुंभ ऐतिहासिक होगा ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इसकी समीक्षा कर रहे हैं योगी जी का पूरा फोकस हिंदुत्व की धार को तेज करना जो उनकी राजनीति का मुख्य झंडा आज मैं विशेष रूप से कुंभ मेला में आयोजित होने वाले संत महात्माओं के अखाड़े के संबंध में जानकारी दे रहा हूं पूरे कुंभ में 14 अखाड़े का स्नान होता है अखाड़े का मुख्य उद्देश्य कुश्ती करना योग करना तथा आम जनमानस में अपनी एक अच्छी छवि बनाना है इसकी शुरूआत जगतगुरु शंकराचार्य के समय आठवीं सदी में हुई थी पर इसका वैदिक काल महाराजा हर्षवर्धन के काल में भी शुरूआत हुई थी जो विभिन्न आक्रमणों से प्रभावित होती रहे शिवाजी महाराज के समय विशेष रूप से 18 वीं सदी में इसका इसकी भव्यता नासिक कुंभ से शुरू हुई वहां पर साधु महात्माओं के अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन होने लगा जिसको (पेशवाई का रूप )दिया गया पेशवा शब्द एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ होता है नायक प्रधान सेनापति छत्रपति शिवाजी महाराज के समय 8 नायक हुआ करते थे जिनको पेशवा कहा जाता था।

वह सभी राज्यों के प्रधानमंत्री होते थे तथा शासन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होते थे कुंभ मेला में अखाड़े के सभापति सचिव होते हैं इसके अलावा (थानापति )एवं (जिलेदार )होते हैं थानापति कानूनी मामलों का जानकार होता है तथा तथा आश्रम मंदिरों का देखरेख करता है तथा जिलेदार वित्तीय जानकार होता है या खेतों का परिसंपत्तियों का लेखा-जोखा रहता है तथा इसकी मासिक या त्रैमासिक या अर्धवार्षिक समीक्षा अखाड़े के सचिव एवं सभापति द्वारा होती है कुंभ मेले में भगवान शंकर के मानने वाले तथा जगतगुरु शंकराचार्य जी को मानने वाले मुख्य रूप से सन्यासी परंपरा के 7 अखाड़े हैं जिसमें महानिवार्णी ;निरंजन्न जूनह्णअटल आवाहन अग्नि अखाड़े हैं तथा भगवान विष्णु एवं उनके अवतारों को मानने वाले तीन है जिसमें निवार्णी निमोर्ही एवं दिगंबर है तथा भगवान के अन्य अवतारों तथा गुरु परंपरा को मानने वाले बड़ा उदासीन ,;नया उदासीन निर्मल एवं एवं किन्नर अखाड़े होते हैं किन्नर अखाड़ को अखाड़े में जूना अखाड़े के प्रस्ताव परपर अर्ध कुंभ 2019 में शामिल किया गया था इस प्रकार कुल 14 खड़े हैं इन अखाड़ों में अखाड़े में महामंडलेश्वर मंडलेश्वर महंत श्री महंत आदि होते हैं सभी को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क जमीन खान-पान क लकड़ी आदि की व्यवस्था की जाती है तथा आम लोगों का सभी के प्रति सम्मान भी रहता है अखाड़े का आजादी के आंदोलन में विशेष योगदान रहा है संत महात्माओं ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है लेकिन आजकल महात्माओं के अंदर राजनीति की भी भावना प्रबल हो गई है राजनीति में भी अपने भाग्य आजमा रहे तथा विभिन्न जगहों पर पहुंचकर राजनेताओं को आशीर्वाद भी दे रहे हैं महात्माओं के लिए भारतीय सनातन संस्कृति को विकास में अपनी भूमिका और बेहतर करने के लिए गृह हस्थ आश्रम को सहयोग करना चाहिए।

भेलसर ओवरब्रिज के बगल दीवाल निर्माण होने से आम जनता को हो रही परेशानी

रुदौली अयोध्या ।राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित भेलसर चौराहे पर बने ओवरब्रिज के लखनऊ अयोध्या की ओर दोनो साइड पर राष्ट्रीय राज मार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा ओवर ब्रिज से सटा कर दीवाल खड़ी कर देने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है ।भाजपा नेता शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने तत्काल आवागमन हेतु रास्ता छोड़े जाने की मांग करते हुए कहा कि जनता हितो की अनदेखी कर दीवाल खड़ी करना हिटलर शाही पूर्ण कार्य है । एनएचएआई द्वारा लगभग 10 वर्ष से अधिक हुए भेलसर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था एन एच ए आई को लगभग 15 वर्ष बाद आम जनता की सुविधा का बगैर ध्यान रखते हुए ओवर ब्रिज के दोनो दिशाओं में दोनो साइड में ओवरब्रिज से सटा कर लगभग एक किलो मीटर तक 3 फिट सिमेंटेड दीवार उठा कर मनमाना कार्य किया गया है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोग अब दीवाल को किसी तरह लांघ कर आते जाते है जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है । ओवर ब्रिज समाप्ति पर दोनो दिशाओं में वर्षी से ढलान पर वाहनों का ठहराव होता रहा है जिससे क्षेत्र की हजारो जनता प्रतिदिन वही से अपने गंतव्य की और आती जाती रही है लेकिन दोनों तरफ तीन-तीन फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। इससे स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को लखनऊ और अयोध्या की ओर जाने वाली बस पकड़ने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह समस्या सीधे तौर पर जनसुविधा और यात्रियों की सुरक्षा को प्रभावित करती है। आम जनता की मांग है की लखनऊ और अयोध्या की ओर जाने वाली बसों को सर्विस रोड से संचालित किया जाए जिससे यात्रियों को ओवरब्रिज के ऊपर जाने की आवश्यकता न पढ़े ।ओवर ब्रिज पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया जाय जिससे वह सुरक्षित रूप से आ जा सके । दोनो दिशाओं में बस स्टाप बनाया जायेगा परिवहन विभाग की बसे ओवर ब्रिज के नीचे से आए वा जाए । रुदौली नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों की हजारों जनता का आवागमन का केंद्र भेलसर चौराहा है जिस पर रात्रि में महिला, व्यापारी आम जनता का आना जाना रहता है दीवाल उठ जाने से दोनो ओर एक किलोमीटर अधिक दूर जाना पड़ता है जिससे लोगो में असुरक्षा व्याप्त है ।भाजपा नेता शतींद्र प्रकाश शास्त्री,सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार अग्रवाल ,ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन तहसील रुदौली अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु गर्ग, सभासद आशीष कुमार वैश्य, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्त ने सड़क परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि ओवर ब्रिज के दोनो दिशाओं में उठाई गई दीवाल को हटा कर आवागमन का मार्ग खोला जाए अन्यथा रुदौली की जनता आंदोलन करने पर बाध्य होगी । बुद्धि जीवियो का यह कहना है कि एन एच आई का यह कृत्य समझ से परे है।

एलएसडीपी पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन व संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन

रुदौली अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एल.एस.डी.पी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ मे एनुवल स्पोर्ट्स मीट के समापन व विद्यालय संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जन्मदिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस दौरान विद्यालय संस्थापक समाजसेवी द्वारा दो हजार कंबल का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक धर्मदत्त पाठक व मुख्य अतिथि रौजागांव चीनी मिल के सीजीएम केन ह्रदयाल सिंह व प्रबंधक अनिल पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम मे बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के बच्चों ने समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जीवन चक्र पर आधारित मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावकों की आंखे भर आई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ आशीष निगम, रौजागांव चीनी मिल के सीजीएम केन हरदयाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे कोतवाल संजय मौर्य व इंक्पेक्टर शत्रुघ्न यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा मे चयनित प्रत्येक कक्षा पांच से कक्षा 12 तक प्रथम स्थान पर चयनित बच्चों को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान पर चयनित बच्चों को साधारण साईकिल व तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को हाथ की घड़ी देकर उत्साह वर्धन किया गया।

इसके अतिरिक्त एक माह तक विद्यालय मे आयोजित विभिन्न इंडोर व आउटडोर खेल जैसे चेस, जेवलिन थ्रो, जुडो, शार्ट पुट,मेडिसिन बॉल सहित एक दर्जन से अधिक खेलों मे प्रत्येक क्लास से चयनित बच्चो को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने स्कूल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया व विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। बच्चो द्वारा बनाई गईं साइंस गैलरी इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय संस्थापक ने बताया कि बच्चो के सर्वांगीण विकास व जरूरतमंद की मदद का यह कार्य अनवरत रूप से चलता रहेगा।कार्यक्रम मे देवकाली मंदिर के महंत सुनील पाठक,दिनेश कांत तिवारी,सुनील शास्त्री, राधिका प्रसाद पाण्डेय,रत्नेश तिवारी,आशीष शर्मा,उपप्रधानाचार्य आर बी सिंह,श्रीप्रकाश पाठक,वी.के.गोस्वामी,जुफिशा राहत,सलोनी सिंह,आदित्य शर्मा,आशीष यादव,अमरदीप मिश्र,राहुल देव,प्रदीप राजभर सहित अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा महानगर के चार मंडल अध्यक्षों के लिए 58 कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंडलों अध्यक्षों के लिए सोमवार को नामांकन किया गया है। देवकाली मंडल का नामांकन उत्सव लॉन शक्तिनगर में करिअप्पा मंडल का पूर्व माध्यमिक विद्यालय गद्दोपुर, पूरा मंडल का चुनाव केडी पब्लिक इंटर कालेज रसूलाबाद तथा अयोध्या मंडल का चुनाव प्रमोद वन स्थित एक विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

मंडल अध्यक्षों के लिए बड़ी संख्या में कार्यकताओं ने नामांकन किया। करिअप्पा मंडल की चुनाव अधिकारी अनिता सिंह, देवकाली मंडल के चुनाव अधिकारी राम प्रीत वर्मा, पूरा मंडल के डा राकेश मणि त्रिपाठी, अयोध्या मंडल के काशीराम रावत ने मंडल अध्यक्ष के दावेदारों से नामांकन पत्र लिया।

करिअप्पा मंडल में दिनेश कुमार कन्नौजिया, अनुराग त्रिपाठी, रवि सोनकर, पंकज कन्नौजिया रमेश पाण्डेय, सूरज सोनकर, राम लौटन, अरूण सोनकर सहित 13 लोगों ने नामांकन किया। देवकाली मंडल में शशि प्रताप सिंह, सुबोध चर्तुवेदी, त्रिपुरारी सिंह, स्वपनिल श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, किशन मौर्या, हेमन्त जायसवाल, माया सिंह सहित 12 लोगों ने नामांकन किया। पूरा मंडल में वरूण चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप तिवारी, लक्ष्मी सिंह, स्वाती सिंह, दीपक सिंह गब्बर, कपिल देव वर्मा, कुलदीप पाण्डेय, अच्छेलाल निषाद सहित 14 कार्यकताओं ने नामांकन पत्र जमा किया।

अयोध्या मंडल रमाकान्त विश्वकर्मा, आकाश मिश्र, प्रदीप कुमार यादव, राधारमण त्रिपाठी, दुर्गेश पाण्डेय, आलोक मिश्र, प्रेमनाथ मांझी, रमेश दास, रवि शर्मा, आशीष कुमार सिंह, लक्ष्मण वर्मा सहित 19 लोगों ने नामांकन किया।

जिला सह चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कोरी ने बताया कि मंडल के चुनाव अधिकारी से प्राप्त नामांकन पत्र को जिला चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार को सौंपा जाएगा। नामांकन पत्रों को लेकर जिला चुनाव अधिकारी लेकर पार्टी मुख्यालय जाएंगे। जिसके बाद संगठन जो तय करेगा।

स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांतीय कार्यशाला आयोजित

अयोध्या।स्वदेशी जागरण मंच (स्वावलंबी भारत अभियान) अवध प्रान्त के द्वारा जिला सहकारी बैंक अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आर्थिक विषयों के 11 संगठन के समवन्य से स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता डॉ. राजीव कुमार जी , अखिल भारतीय विचार प्रमुख , स्वदेशी जागरण मंच, ने बताया कि 12 जनवरी 2024 से देश एवं सभी प्रदेशों में उद्यमिता आयोग के गठन को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर का महाअभियान चलाया जाएगा जो देश के 500 से अधिक जिलों में एक करोड़ से अधिक लोगों के मध्य चलाया जाएगा l

 उन्होंने राष्ट्र की 38 करोड़ युवाओं की मानसिकता बदलकर नौकरी से उद्यम की ओर आगे बढाने पर जोर दिया साथ ही साथ जैविक उद्यमिता स्वदेशी का प्रचार - प्रसार, जिला आधारित उद्योग का प्रचार , तथा नई शिक्षा नीति में उद्यमिता के विषय में प्रकाश डाला , उन्होंने बताया जनसंख्या दर की घटती समस्या पर बताया हंगरी, कोरिया, जापान युवा जनसंख्या की कमी से जूझ रहे हैं, अतः हमारे युवाओं को TFR (कुल प्रजनन दर) दो से ऊपर रखना अति आवश्यक हैl

उन्होंने ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात प्रत्येक भारतीय को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से पूरे भारत वर्ष में स्वावलंबी भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है। 

मुख्या अतिथि श्री राम मंदिर के महंत जयराम दास ने कहा कि हमारे समाज में कई उदाहरण है जिन्होंने जमीन से शुरुआत कर ऊंचाई को छुआ है और उन्होंने समाज को अपने अनुभव से जायेगा।महानगर संघचालक डॉक्टर विक्रम प्रसादपांडे ने कहा स्वावलंब भारत अभियान को धरातल पर लाने के लिए जिला स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। जिले के विश्व विद्यालय, महाविद्यालय को जोड़कर इस अभियान को सफल बना सकते है। 

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओ को भी इसमें भागीदारी निभानी पड़ेगी।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सृजनशील लोगों की नई सोच ने पूरे विश्व में नए-नए क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। हमें भी अपने युवाओं को चिंतनशील बनाने की आवश्यकता है जो कि नए सोच को विकसित करके हम भारत को नए युग में ला सकते है। नौकरियों से देश नहीं बनता है। देश को बनाने के लिए स्वरोजगार की आवश्यकता होती है।

स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार से इस अभियान को लोगों तक पहुंचाना है। इस कार्यशाला को पुष्कर दत्त तिवारी जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ,आभा सिंह सेवा भारती से , वनवासी कल्याण आसान से सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सक्षम से अशोक त्रिवेदी, ने भी संबोधित किया।

इस कार्यशाला का संचालन राजीव श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद का ज्ञापन जिला संयोजक अनिरुद्ध पांडे सुनील जी ने दिया। इस कार्यशाला में अयोध्या,लखनऊ,बाराबंकी, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, हरदोई, सीतापुर,रायबरेली, जिलों से प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । स्वावलंबी भारत अभियान अवध प्रांत के संयोजक हर्षवर्धन, सह संयोजक डी एन तिवारी, विशेष संपर्क प्रमुख डॉक्टर आनंद दिक्षित डॉक्टर अनिल प्रकाश शुक्ला डॉक्टर संजय उपाध्याय अभिषेक सिंह कुलदीप खरे अनूप श्रीवास्तव डॉक्टर अविनाश मनोज मिश्रा अभिनेश त्रिवेदी सिंह सुनील राजीव श्रीवास्तव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर वृद्ध की मौत

अयोध्या ।इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मुगीशपुर अंतर्गत मठिया गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस में वृद्ध का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयशर ट्रैक्टर ट्राली लेकर उसका चालक सोमवार को दोपहर करीब 12:00 शटरिंग का सामान गिरा कर वापस लौट रहा था। वह अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाले लिंक मार्ग से गुजर रहा था और मठिया गांव के पास पहुंचा ही था कि एक व्यक्ति ने सड़क के दोनों तरफ डी जे और रथ खड़ा कर रखा था उसी के बगल 70 वर्षीय वृद्ध रामहेत चौहान जानवरों को खिलाने के लिए गन्ने की पत्ती से सूखी पत्तियां निकल रहा था।

ट्रैक्टर चालक रास्ते में कम जगह होने के चलते अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर वृद्ध के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडे ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। हालांकि ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया गया है।