बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के रमेश कुमार पाण्डेय अध्यक्ष व सूर्य नरायन द्विवेदी बने मंत्री
मिल्कीपुर अयोध्या
अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। संगठन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पाण्डेय दो 36 मतों से निर्वाचित हुए हैं। जबकि संगठन के महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी चुने गए हैं। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के विभिन्न पदों हेतु शुक्रवार को संगठन के अधिवक्ता सदस्यों ने मतदान किया।
पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान हुआ। जहां संगठन के 76 में से 75 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाले। संगठन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पाण्डेय 55 मत पाकर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के कई बार रह चुके अध्यक्ष प्रतिद्वंदी अधिवक्ता खुशी राम पाण्डेय को 36 मतों से पराजित किया। मिल्कीपुर के कई बार रह चुके अध्यक्ष खुशी राम पाण्डेय को मात्र 19 मत ही मिल सके हैं।
महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी ने 46 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राधे शरण यादव को 30 मतों से पराजित किया। राधे शरण यादव को मात्र 19 मत ही मिल सके हैं। वही संगठन के उपाध्यक्ष पद हेतु राजित राम यादव द्वारा अपना नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद अधिवक्ता विश्व नाथ मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। साथ ही साथ कोषाध्यक्ष पद पर राम संवारे व संयुक्त मंत्री पद पर श्री प्रकाश पाण्डेय को निर्विरोध घोषित किया गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य द्वितीय संदीप शुक्ला व जितेंद्र कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य तृतीय शशि भूषण मिश्रा को घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई।
Dec 16 2024, 19:34