भेलसर ओवरब्रिज के बगल दीवाल निर्माण होने से आम जनता को हो रही परेशानी
रुदौली अयोध्या ।राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित भेलसर चौराहे पर बने ओवरब्रिज के लखनऊ अयोध्या की ओर दोनो साइड पर राष्ट्रीय राज मार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा ओवर ब्रिज से सटा कर दीवाल खड़ी कर देने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है ।भाजपा नेता शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने तत्काल आवागमन हेतु रास्ता छोड़े जाने की मांग करते हुए कहा कि जनता हितो की अनदेखी कर दीवाल खड़ी करना हिटलर शाही पूर्ण कार्य है । एनएचएआई द्वारा लगभग 10 वर्ष से अधिक हुए भेलसर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था एन एच ए आई को लगभग 15 वर्ष बाद आम जनता की सुविधा का बगैर ध्यान रखते हुए ओवर ब्रिज के दोनो दिशाओं में दोनो साइड में ओवरब्रिज से सटा कर लगभग एक किलो मीटर तक 3 फिट सिमेंटेड दीवार उठा कर मनमाना कार्य किया गया है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोग अब दीवाल को किसी तरह लांघ कर आते जाते है जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है । ओवर ब्रिज समाप्ति पर दोनो दिशाओं में वर्षी से ढलान पर वाहनों का ठहराव होता रहा है जिससे क्षेत्र की हजारो जनता प्रतिदिन वही से अपने गंतव्य की और आती जाती रही है लेकिन दोनों तरफ तीन-तीन फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। इससे स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को लखनऊ और अयोध्या की ओर जाने वाली बस पकड़ने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह समस्या सीधे तौर पर जनसुविधा और यात्रियों की सुरक्षा को प्रभावित करती है। आम जनता की मांग है की लखनऊ और अयोध्या की ओर जाने वाली बसों को सर्विस रोड से संचालित किया जाए जिससे यात्रियों को ओवरब्रिज के ऊपर जाने की आवश्यकता न पढ़े ।ओवर ब्रिज पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया जाय जिससे वह सुरक्षित रूप से आ जा सके । दोनो दिशाओं में बस स्टाप बनाया जायेगा परिवहन विभाग की बसे ओवर ब्रिज के नीचे से आए वा जाए । रुदौली नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों की हजारों जनता का आवागमन का केंद्र भेलसर चौराहा है जिस पर रात्रि में महिला, व्यापारी आम जनता का आना जाना रहता है दीवाल उठ जाने से दोनो ओर एक किलोमीटर अधिक दूर जाना पड़ता है जिससे लोगो में असुरक्षा व्याप्त है ।भाजपा नेता शतींद्र प्रकाश शास्त्री,सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार अग्रवाल ,ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन तहसील रुदौली अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु गर्ग, सभासद आशीष कुमार वैश्य, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्त ने सड़क परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि ओवर ब्रिज के दोनो दिशाओं में उठाई गई दीवाल को हटा कर आवागमन का मार्ग खोला जाए अन्यथा रुदौली की जनता आंदोलन करने पर बाध्य होगी । बुद्धि जीवियो का यह कहना है कि एन एच आई का यह कृत्य समझ से परे है।
Dec 16 2024, 18:35