एलएसडीपी पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन व संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रुदौली अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एल.एस.डी.पी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ मे एनुवल स्पोर्ट्स मीट के समापन व विद्यालय संस्थापक समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जन्मदिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस दौरान विद्यालय संस्थापक समाजसेवी द्वारा दो हजार कंबल का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक धर्मदत्त पाठक व मुख्य अतिथि रौजागांव चीनी मिल के सीजीएम केन ह्रदयाल सिंह व प्रबंधक अनिल पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम मे बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के बच्चों ने समाजसेवी धर्मदत्त पाठक के जीवन चक्र पर आधारित मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावकों की आंखे भर आई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ आशीष निगम, रौजागांव चीनी मिल के सीजीएम केन हरदयाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे कोतवाल संजय मौर्य व इंक्पेक्टर शत्रुघ्न यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा मे चयनित प्रत्येक कक्षा पांच से कक्षा 12 तक प्रथम स्थान पर चयनित बच्चों को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान पर चयनित बच्चों को साधारण साईकिल व तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को हाथ की घड़ी देकर उत्साह वर्धन किया गया।
इसके अतिरिक्त एक माह तक विद्यालय मे आयोजित विभिन्न इंडोर व आउटडोर खेल जैसे चेस, जेवलिन थ्रो, जुडो, शार्ट पुट,मेडिसिन बॉल सहित एक दर्जन से अधिक खेलों मे प्रत्येक क्लास से चयनित बच्चो को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने स्कूल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया व विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। बच्चो द्वारा बनाई गईं साइंस गैलरी इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय संस्थापक ने बताया कि बच्चो के सर्वांगीण विकास व जरूरतमंद की मदद का यह कार्य अनवरत रूप से चलता रहेगा।कार्यक्रम मे देवकाली मंदिर के महंत सुनील पाठक,दिनेश कांत तिवारी,सुनील शास्त्री, राधिका प्रसाद पाण्डेय,रत्नेश तिवारी,आशीष शर्मा,उपप्रधानाचार्य आर बी सिंह,श्रीप्रकाश पाठक,वी.के.गोस्वामी,जुफिशा राहत,सलोनी सिंह,आदित्य शर्मा,आशीष यादव,अमरदीप मिश्र,राहुल देव,प्रदीप राजभर सहित अन्य उपस्थित रहे।
Dec 16 2024, 18:29