भाजपा महानगर के चार मंडल अध्यक्षों के लिए 58 कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंडलों अध्यक्षों के लिए सोमवार को नामांकन किया गया है। देवकाली मंडल का नामांकन उत्सव लॉन शक्तिनगर में करिअप्पा मंडल का पूर्व माध्यमिक विद्यालय गद्दोपुर, पूरा मंडल का चुनाव केडी पब्लिक इंटर कालेज रसूलाबाद तथा अयोध्या मंडल का चुनाव प्रमोद वन स्थित एक विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

मंडल अध्यक्षों के लिए बड़ी संख्या में कार्यकताओं ने नामांकन किया। करिअप्पा मंडल की चुनाव अधिकारी अनिता सिंह, देवकाली मंडल के चुनाव अधिकारी राम प्रीत वर्मा, पूरा मंडल के डा राकेश मणि त्रिपाठी, अयोध्या मंडल के काशीराम रावत ने मंडल अध्यक्ष के दावेदारों से नामांकन पत्र लिया।

करिअप्पा मंडल में दिनेश कुमार कन्नौजिया, अनुराग त्रिपाठी, रवि सोनकर, पंकज कन्नौजिया रमेश पाण्डेय, सूरज सोनकर, राम लौटन, अरूण सोनकर सहित 13 लोगों ने नामांकन किया। देवकाली मंडल में शशि प्रताप सिंह, सुबोध चर्तुवेदी, त्रिपुरारी सिंह, स्वपनिल श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, किशन मौर्या, हेमन्त जायसवाल, माया सिंह सहित 12 लोगों ने नामांकन किया। पूरा मंडल में वरूण चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप तिवारी, लक्ष्मी सिंह, स्वाती सिंह, दीपक सिंह गब्बर, कपिल देव वर्मा, कुलदीप पाण्डेय, अच्छेलाल निषाद सहित 14 कार्यकताओं ने नामांकन पत्र जमा किया।

अयोध्या मंडल रमाकान्त विश्वकर्मा, आकाश मिश्र, प्रदीप कुमार यादव, राधारमण त्रिपाठी, दुर्गेश पाण्डेय, आलोक मिश्र, प्रेमनाथ मांझी, रमेश दास, रवि शर्मा, आशीष कुमार सिंह, लक्ष्मण वर्मा सहित 19 लोगों ने नामांकन किया।

जिला सह चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कोरी ने बताया कि मंडल के चुनाव अधिकारी से प्राप्त नामांकन पत्र को जिला चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार को सौंपा जाएगा। नामांकन पत्रों को लेकर जिला चुनाव अधिकारी लेकर पार्टी मुख्यालय जाएंगे। जिसके बाद संगठन जो तय करेगा।

स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांतीय कार्यशाला आयोजित

अयोध्या।स्वदेशी जागरण मंच (स्वावलंबी भारत अभियान) अवध प्रान्त के द्वारा जिला सहकारी बैंक अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आर्थिक विषयों के 11 संगठन के समवन्य से स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता डॉ. राजीव कुमार जी , अखिल भारतीय विचार प्रमुख , स्वदेशी जागरण मंच, ने बताया कि 12 जनवरी 2024 से देश एवं सभी प्रदेशों में उद्यमिता आयोग के गठन को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर का महाअभियान चलाया जाएगा जो देश के 500 से अधिक जिलों में एक करोड़ से अधिक लोगों के मध्य चलाया जाएगा l

 उन्होंने राष्ट्र की 38 करोड़ युवाओं की मानसिकता बदलकर नौकरी से उद्यम की ओर आगे बढाने पर जोर दिया साथ ही साथ जैविक उद्यमिता स्वदेशी का प्रचार - प्रसार, जिला आधारित उद्योग का प्रचार , तथा नई शिक्षा नीति में उद्यमिता के विषय में प्रकाश डाला , उन्होंने बताया जनसंख्या दर की घटती समस्या पर बताया हंगरी, कोरिया, जापान युवा जनसंख्या की कमी से जूझ रहे हैं, अतः हमारे युवाओं को TFR (कुल प्रजनन दर) दो से ऊपर रखना अति आवश्यक हैl

उन्होंने ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात प्रत्येक भारतीय को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से पूरे भारत वर्ष में स्वावलंबी भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है। 

मुख्या अतिथि श्री राम मंदिर के महंत जयराम दास ने कहा कि हमारे समाज में कई उदाहरण है जिन्होंने जमीन से शुरुआत कर ऊंचाई को छुआ है और उन्होंने समाज को अपने अनुभव से जायेगा।महानगर संघचालक डॉक्टर विक्रम प्रसादपांडे ने कहा स्वावलंब भारत अभियान को धरातल पर लाने के लिए जिला स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। जिले के विश्व विद्यालय, महाविद्यालय को जोड़कर इस अभियान को सफल बना सकते है। 

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओ को भी इसमें भागीदारी निभानी पड़ेगी।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सृजनशील लोगों की नई सोच ने पूरे विश्व में नए-नए क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। हमें भी अपने युवाओं को चिंतनशील बनाने की आवश्यकता है जो कि नए सोच को विकसित करके हम भारत को नए युग में ला सकते है। नौकरियों से देश नहीं बनता है। देश को बनाने के लिए स्वरोजगार की आवश्यकता होती है।

स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार से इस अभियान को लोगों तक पहुंचाना है। इस कार्यशाला को पुष्कर दत्त तिवारी जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ,आभा सिंह सेवा भारती से , वनवासी कल्याण आसान से सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सक्षम से अशोक त्रिवेदी, ने भी संबोधित किया।

इस कार्यशाला का संचालन राजीव श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद का ज्ञापन जिला संयोजक अनिरुद्ध पांडे सुनील जी ने दिया। इस कार्यशाला में अयोध्या,लखनऊ,बाराबंकी, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, हरदोई, सीतापुर,रायबरेली, जिलों से प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । स्वावलंबी भारत अभियान अवध प्रांत के संयोजक हर्षवर्धन, सह संयोजक डी एन तिवारी, विशेष संपर्क प्रमुख डॉक्टर आनंद दिक्षित डॉक्टर अनिल प्रकाश शुक्ला डॉक्टर संजय उपाध्याय अभिषेक सिंह कुलदीप खरे अनूप श्रीवास्तव डॉक्टर अविनाश मनोज मिश्रा अभिनेश त्रिवेदी सिंह सुनील राजीव श्रीवास्तव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर वृद्ध की मौत

अयोध्या ।इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मुगीशपुर अंतर्गत मठिया गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस में वृद्ध का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयशर ट्रैक्टर ट्राली लेकर उसका चालक सोमवार को दोपहर करीब 12:00 शटरिंग का सामान गिरा कर वापस लौट रहा था। वह अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाले लिंक मार्ग से गुजर रहा था और मठिया गांव के पास पहुंचा ही था कि एक व्यक्ति ने सड़क के दोनों तरफ डी जे और रथ खड़ा कर रखा था उसी के बगल 70 वर्षीय वृद्ध रामहेत चौहान जानवरों को खिलाने के लिए गन्ने की पत्ती से सूखी पत्तियां निकल रहा था।

ट्रैक्टर चालक रास्ते में कम जगह होने के चलते अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर वृद्ध के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडे ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। हालांकि ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया गया है।

कमिश्नर गौरव दयाल ने दिया निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मण्डल व जनपद स्तरीय अधिकारियों कार्यालयों में तैनात जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जनहित गारंटी अधिनियम 2011 तथा उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के सम्बंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक सुधार विभाग के स्टेट रिसोर्स पर्सन डा0 राहुल सिंह तथा राजराम (सेवानिवृत्त आई0ए0एस0) द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2024 को मध्यान्ह 12 बजे से आयुक्त सभाकक्ष में किया जायेगा। उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

पेंशनर दिवस का आयोजन 17 को

अयोध्या।मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 17 दिसंबर 2024 को गांधी सभागार कार्यालय आयुक्त अयोध्या परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया है।

पेंशनर दिवस में राज्य सरकार के पेंशनरों की पेंशन सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उक्त पेंशनर दिवस में जिले के समस्त कार्यालय अध्यक्ष अथवा कार्यालय के किसी भी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को उपस्थित होना अनिवार्य है, जिससे पेंशनरों की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यवाही की जा सकें।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या‌।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर दिनांक 18 दिसंबर 2024 को कांग्रेस पार्टी के लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव के प्रस्तावित कार्यक्रम में अयोध्या से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम दो बस और चार पहिया वाहनों से लोग लखनऊ जाएंगे ।वहीं 18 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और बस तथा निजी वाहनों से विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लखनऊ कूच करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में ज़्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ब्लॉक स्तर पर प्रभारी की भी नियुक्त की है।

मौन जुलूस निकाल कर दिया गया ज्ञापन

अयोध्या।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने शहर के गांधी पार्क में मौन प्रदर्शन किया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद एसपी सिटी मधुबन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉ मंजूषा पांडे के नेतृत्व में आयोजित मौन प्रदर्शन में संयुक्त राष्ट्र संघ व भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हस्तक्षेप की मांग की गई और डॉक्टर व वकीलों को सुरक्षा देने की मांग की गई। मौन प्रदर्शन में आईएमए के सदस्य डॉक्टर गण मौजूद रहे ।

अस्थाई गेट बाब ए शेख़ उल आलम का हुआ उदघाटन

रुदौली अयोध्या।हज़रत शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) के 608 वें उर्स के मौके पर अंजुमन मद्दाहे खैरुल बशर मखदूम ज़ादा की जानिब से दरगाह शरीफ रोड पर अस्थाई गेट बाब ए शेख़ उल आलम बनाया गया। जिसका उद्घाटन सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां के उत्तराधिकारी नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां खानकाह ए कादरिया बदायूं शरीफ़ के मौलाना अफ़्फान मियां कादरी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर शाह यूसुफ, शाह आरिफ़ अहमद, तमसील इम्तियाज, मो कलीम खान, जुनेद खान, मलिक जिया, रेहान उस्मानी, अबसार, इरशाद, शकील राइन, जहांगीर साबरी, मो शकील, मो, रियाज अंसारी, मो शाकिर, छोटटन, मो आफताब, मो नासिर, मो मिन्हाज, मो बशीर,मो सलीम, मो अमीर,मो सैफ आदि मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि का फूलों का हार डाल कर स्वागत किया गया।

बहु प्रतिक्षित बीएससी लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने परिसर में संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के छात्रों की प्रयोगात्मक लैब की बहु प्रतिक्षित मुराद पूरी की। सोमवार को परिसर के दीक्षा भवन में संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के प्रयोगात्मक लैब का उद्घाटन कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।

मौके पर बीएससी पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो0 चयन कुमार मिश्र, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 संत शरण मिश्र व सहायक अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे। मालूम हो कि परिसर में बीएससी पाठ्यक्रम संचालित है। इन पाठ्यक्रम के छात्रों को प्रायोगिक कार्य के लिए एमएससी पाठ्यक्रम के लैब पर अबतक निर्भरता थी। कुलपति प्रो0 गोयल ने छात्रों व शिक्षकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पूरी की। उन्होंने बताया कि यह लैब मानकों को परिपूर्ण करते हुए शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगी।

परिसर के छात्र सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित करने में सक्षम हो पायेंगे। कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि इस लैब उत्कृष्ट स्तर लैब बनाये। जिससे आधुनिक वैज्ञानिक शोध गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को मदद मिल सके। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 अरविन्द कुमार वाजपेयी, डाॅ0 अश्वनी कुमार, डाॅ0 प्रदीप कुमार सिंह, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 पंकज सिंह, डाॅ0 मिथिलेश तिवारी, डाॅ0 एसपी सिंह, डाॅ0 संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे।

राजनीतिक भागेदारी को लेकर 29 दिसंबर को कुर्मी महाकुंभ का आयोजन

अयोध्या।29 दिसंबर को लखनऊ हाईवे स्थित पूरे काशीनाथ में कुर्मी महाकुंभ का आयोजन होगा । इस दौरान भारी संख्या में अयोध्या जनपद के कुर्मी इकट्ठा होंगे । इस अवसर पर मौजूद कुर्मी नेताओं ने आरोप लगाया कि कुर्मी बिरादरी का इस्तेमाल किया गया लेकिन कुर्मी बिरादरी को उनका हक नहीं मिला और कुर्मी समाज को हाशिए पर रखा गया ।

इसी संबंध में 29 दिसंबर को कुर्मी बिरादरी शक्ति प्रदर्शन करेगा जिसमें भारी संख्या में 29 दिसंबर को कुर्मी बिरादरी के लोग जुटेंगे । इस अवसर पर कुर्मी नेता जय करण वर्मा राम सिंह पटेल कृष्ण कुमार पटेल आदि समेत अन्य कई नेताओं ने पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि अयोध्या जनपद में कुर्मी बिरादरी की संख्या लगभग सवा दो लाख से ऊपर है लेकिन सामाजिक स्तर राजनीतिक स्तर पर कुर्मी समाज को हाशिए पर रखने का काम किया गया और कुर्मी बिरादरी का इस्तेमाल किया गया लेकिन कुर्मी बिरादरी को हाशिए पर रखने से कुर्मी नेता आहत है । उन्होंने कहा कि अब कुर्मी महाकुंभ करके कुर्मियों को इकट्ठा करके शक्ति प्रदान करेंगे, इतनी बड़ी संख्या कुर्मियों के होने के बावजूद दरकिनार किया जाता है तो कुर्मी महाकुंभ के बैनर के तले 29 दिसंबर को शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा जो राजनीतिक भागीदारी को लेकर शक्ति प्रदर्शन होगा, जो कुर्मी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।

वही प्रदेश पर राज करेगा, वही जिले पर राज करेगा, कुर्मी अब समझदार हो गया है किसी के बहकावे में नहीं आएगा ।