बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, आए दिन बंदर कर रहे आक्रमण
फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादिकपुर के गांव शुक्रुल्लापुर में इस समय बंदरों के आतंक से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। आए दिन बंदर किसी न किसी ग्रामीण को काट लेते हैं जिससे ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है।
गांव के ही देव सिंह पुत्र बदन सिंह के बालक को छत से बंदरों ने गिरा दिया जिससे सिर में लगभग 8 से 10 टांके आए। बच्चे की हालत खराब होने पर उसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया ।शुक्रुल्लाहपुर ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि यह तो स्थिति रोज की बन गई है ।
आए दिन किसी न किसी को बंदर घायल कर रहे हैं, काट रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है कि बीते 24 दिन के अंदर तीन औरतों को बंदरों ने घायल किया है ।आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमलेश कुमारी का मोबाइल फोन ले जाकर पेड़ से नीचे गिरा दिया जिससे उनका मोबाइल चकनाचूर हो गया। यहां के किसानों ने जानकारी दी है कि कुछ लोग बाहर से गाड़ियों द्वारा हमारे यहां बंदरों को छोड़ गए हैं जिन में काफी ज्यादा बंदर आतंक मचाने वाले हैं। वह हर किसी पर वार करते हैं। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बंदरों द्वारा हमारे खेतों में काफी नुकसान किया जा रहा है जिससे हमको फसल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
जब हम उन बंदरों को भागने जाते हैं तो वह बंदर हमला कर देते हैं। किसान सुखवासी कठेरिया, करू बाथम, दिनेश मिश्रा, मुकेश आदि लोगों ने बताया कि बंदरों का इतना खौफ है कि अपनी फसलों को बचना मुश्किल है। सभी ग्रामीण और किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह गांव को बंदरों के आतंक से मुक्त कराएं जिससे वह लोग चैन की सांस ले सके।
Dec 16 2024, 18:08