बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, आए दिन बंदर कर रहे आक्रमण

फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादिकपुर के गांव शुक्रुल्लापुर में इस समय बंदरों के आतंक से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। आए दिन बंदर किसी न किसी ग्रामीण को काट लेते हैं जिससे ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है।

गांव के ही देव सिंह पुत्र बदन सिंह के बालक को छत से बंदरों ने गिरा दिया जिससे सिर में लगभग 8 से 10 टांके आए। बच्चे की हालत खराब होने पर उसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया ।शुक्रुल्लाहपुर ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि यह तो स्थिति रोज की बन गई है ।

आए दिन किसी न किसी को बंदर घायल कर रहे हैं, काट रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है कि बीते 24 दिन के अंदर तीन औरतों को बंदरों ने घायल किया है ।आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमलेश कुमारी का मोबाइल फोन ले जाकर पेड़ से नीचे गिरा दिया जिससे उनका मोबाइल चकनाचूर हो गया। यहां के किसानों ने जानकारी दी है कि कुछ लोग बाहर से गाड़ियों द्वारा हमारे यहां बंदरों को छोड़ गए हैं जिन में काफी ज्यादा बंदर आतंक मचाने वाले हैं। वह हर किसी पर वार करते हैं। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बंदरों द्वारा हमारे खेतों में काफी नुकसान किया जा रहा है जिससे हमको फसल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

जब हम उन बंदरों को भागने जाते हैं तो वह बंदर हमला कर देते हैं। किसान सुखवासी कठेरिया, करू बाथम, दिनेश मिश्रा, मुकेश आदि लोगों ने बताया कि बंदरों का इतना खौफ है कि अपनी फसलों को बचना मुश्किल है। सभी ग्रामीण और किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह गांव को बंदरों के आतंक से मुक्त कराएं जिससे वह लोग चैन की सांस ले सके।

लुटेरों ने बाइक में लात मार कर की लूटपाट,दो आरोपी गिरफ्तार एसपी ने किया घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद । बाइक सवार लुटेरों ने चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक सवार गिर पड़ा बाइक सवार के गिरते ही तमंचा लगाकर लुटेरे ने उसके पास रखी नकदी सहित मकान व दुकान के कागजात और चाबियां लूट कर ले गए l पीड़ित ने घटना की तहरीर देकर थाना कपिल में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

सोमवार को घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया । पुलिस अधीक्षक में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा के साथ मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार थे तभी पीड़ित की चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक सहित नीचे गिर गया नीचे गिरते ही आरोपियों ने गाली गलौज और तमंचा लगाकर उसके पास रखें 27 000 हजार रुपए बाइक आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दुकान मकान की चाबियां लूट कर ले गए ।

पीड़ित ने थाना कंपिल में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि अपना घर चलाने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते हैं और आपस में जो मिलता है बांट लेते हैं आरोपी संदीप शाक्य पुत्र नेम सिंह शाक्य निवासी अंगदपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा सुमित पुत्र कृष्णपाल यादव निवासी पहलादपुर थाना जैथरा जनपद एटा ने बाइक का पीछा करके पप्पू यादव की मार्केट के निकट बाइक सवार की बाइक में लात मार धक्का मार दिया और उसके नीचे गिरते ही तमंचा दिखाकर मारपीट की और उसके पास रखें नकदी छीनकर ले गए एसपी ने बताया कि संदीप व सुमित ने लुटे हुए रुपए में से आपस में आध आध रुपए बाट लिए और बाइक एक व्यक्ति देकर चला गया ।

इस घटना का थाना कंपिल पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह हेड कांस्टेबल इसरार अहमद संजय कुमार मुनेंद्र कुमार सर्पनाथ टीम सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक विशेष कुमार हेड कांस्टेबल करण यादव संदीप राव सत्येंद्र चौहान अनुराग कुमार और एस ओ जी पुलिस टीम के उप निरीक्षक सचिन सिंह चौधरी राजेश राय गजराज सिंह हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह दिव्यांशु विकास चंद्र विनोद कुमार और चालक सूरज कुमार मौजूद रहे ।

बेसहारों को सहारा देने के लिए रेन बसेरो का डीएम ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद l शासन की मंशा के अनुरूप, सर्दी के मौसम में किसी भी निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे, सड़क पर, फुटपाथ पर न सोना पड़े, ये सुनिश्चित करने के लिये जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा रात्रि 09:55 बजे शहर का भ्रामण किया गया l इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत शहरी बेघरों के लिए निर्मित आश्रय गृह (रैन बसेरा) फतेहगढ़ व रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया, वहां पर मौजूद आश्रय लिये सभी शरणार्थियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में पूछा एवं सम्बन्धित को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले शरणार्थियों के आईडी प्रूफ जांच किए जाएं एवं उनके साथ लाए गए सामानों को भी चेक किया जाए।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर,ई0ओ0 नगर पालिका फर्रुखाबाद व संवंधित उपस्थित रहे।

बंदी की समस्याओं को निस्तारण करने के संबंधित को दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद l जिला कारागार और केंद्रीय कारागार का गुरुवार को जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार एवं केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण कर बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि का आवश्यक निरीक्षण किया l

इस दौरान उन्होंने बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण के दौरान मिलीं शिकायतों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है l

शिक्षा का स्तर खराब मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी, बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के दिए निर्देश

फरुर्खाबाद । कम्पोजिट विद्यालय गैसिंगपुर, ब्लॉक मोहम्दाबाद का जिलाधिकारी बीके सिंहद्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर खराब पाया गया । कक्षा 05 के बच्चों को अंग्रेजी के शिक्षक द्वारा सही से नही पढ़ाया जा रहा है।

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में पौधारोपण कराने व फूलों के पौधे लगाने के निर्देश दिये गये, जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से मिड डे मील में मिल रहे खाने की गुडवत्ता व मात्रा के बारे में जानकारी की गई, विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र के भवन व टॉयलेट को सही कराने के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद को बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के लिये ले जाने के लिये निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 07 के बच्चों को गणित के सवाल हल कराये गये,विद्यालय में कुल पंजीकृत 352 के सापेक्ष 254 बच्चे उपस्थिति पाये गये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशिक्ष/खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद मौजूद रहे।

घोटाले की जांच करने गई टीम ने किए बारे न्यारे

फरुर्खाबाद। भाऊपुर खुर्द नगला कलार दिनांक 5 की जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए और आज साक्ष्य देने परियोजना निदेशक कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ता रूपलाल राजपूत ,अभिषेक राजपूत नगला कलार निवासी सारे साक्ष्य ए ई अमरेंद्र श्रीवास्तव को दिखाए जिनको उन्होंने नोट कर लिया है जिसमे मनरेगा सहित निर्माण कार्यों में ग्राम प्रधान ने लाखों रुपए का घोटाला किया है ।

इस संबंध में जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को प्रधान द्वारा किए गए लाखों रुपए घोटाले की शिकायत की जा चुकी है जिसकी जांच करने के लिए टीम मौके पर गई लेकिन टीम ने प्रधान के खिलाफ किसी भी तरीके की उचित कार्रवाई न करके बल्कि उसे और उनके रिश्तेदारों को क्लीन चिट दे दी है जिससे प्रधान के खिलाफ जांच न होकर एक खाना पूरी की गई है ह्ण पीड़ित का कहना है कि यदि जिला स्तर पर जांच दोबारा नहीं होगी तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर करने की गुहार लगाएंगे ।

स्वच्छता से रखने वाले शौचालय के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

फरुर्खाबाद । 19 नवम्बर (विश्व शौचालय दिवस) से 10 दिसम्बर (मानवाधिकार दिवस) तक चलने वाले "वर्ल्ड टॉयलेट डे -2024 अभियान" के समापन पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मान एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 07 विकास खण्डों में से प्रत्येक विकास खण्ड से 03 अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों कुल 21 अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का विवरण जनपद को उपलब्ध कराया गया जिसमें से 05 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रशस्ति - पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा 02 अच्छे सामुदायिक शौचालय के नाम और विवरण उपलब्ध कराये गये, कुल 14 अच्छे सामुदायिक शौचालय में से 03 सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर तथा उस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।समारोह में प्रतिभाग करने वालों में व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थी बढ़पुर - राकेश कुमार, ग्राम पंचायत - गुतासी,

नवाबगंज - शैलेन्द्र, ग्राम पंचायत - समैचीपुर।

मोहम्मदाबाद - सरिता, ग्राम पंचायत - गनपतपुर बुढ़नपुर।

कमालगंज - सुधीश, ग्राम पंचायत - बन्थल शाहपुर।

बढ़पुर - अवधेश कुमार, ग्राम पंचायत- नूरपुर गढ़िया।

सामुदायिक शौचालय (केयर टेकर और ग्राम प्रधान) में जिले के विकासखंड

मोहम्दाबाद - ग्राम पंचायत पट्टीखुर्द :- ग्राम प्रधान - प्रवीण कुमार, केयर टेकर - बीना।

राजेपुर - ग्राम पंचायत कमालुद्दीनपुर:- ग्राम प्रधान - रितू पाठक, केयर टेकर - बबली

बढ़पुर - ग्राम पंचायत पिथूपुर मेहदिया :- ग्राम प्रधान - दुर्ग विजय, केयर टेकर - आशा देवी।

जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम प्रधानो और सामुदायिक शौचालय के केयरटेकरों ने किये गये अपने प्रयासों और उपलब्धियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों से शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त स्वयं लगाई गई धनराशि के बारे में जानकारी ली गई और यह भी पूछा गया की किसी स्तर पर किसी सरकारी कर्मचारी अथवा अन्य के द्वारा किसी प्रकार की पैसे की मांग तो नहीं की गई है। इसपर किसी के द्वारा पैसे की मांग करने की बात प्रकाश में नहीं आई। ग्राम प्रधानो द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में निर्मित आर0आर0सी0 के संचालन, उनके क्रियाशीलता तथा ग्रामीणों से यूजर चार्ज एकत्र करने की जानकारी भी दी गई।

जिलाधिकारी द्वारा तीन मॉडल स्कूलों (बनार्बुजुर्ग, पापियापुर और अलावलपुर) के सम्बन्ध में अपने अनुभवों और प्रयासों के विषय में बताया गया तथा ग्राम प्रधानो को यह भी बताया गया कि इन विद्यालयों का भ्रमण कर इन विद्यालयों के समान ही अपनी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों की व्यवस्था, पढ़ाई की गुणवत्ता और साज-सजा सुनिश्चित करें।

न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

फरुर्खाबाद । तहसीलदार के न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । न्यायिक तहसीलदार कायमगंज के पेशकार राजेन्द्र सिंह ने फाइल के नाम पर रुपए लिए हैं । इस तरह रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ।

करीब दो माह पूर्व पुराना वीडियो बताया जा रहा है । न्यायिक तहसीलदार के पेशकार अभी भी पटल पर तैनात हैं ।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरिता शाक्य को श्रद्धांजलि के बाद पुत्र को दिया आशीर्वाद

फर्रुखाबाद। शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को दिवंगत भाजपा नेत्री श्रीमती सरिता शाक्य और स्वर्गीय पति प्रोफ़ेसर शैतान सिंह शाक्य को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उन्होंने उनके पुत्र भाजपा नेता अवनीश शाक्य के आवास पहुंच कर पूछ ता छ की साथ ही मां सरिता की बीमारी की पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर शैतान सिंह व सरिता सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के लिए रहे। ऐसे कर्मठ सोच के क्रांतिकारी महान व्यक्तियों को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि शैतान सिंह व सरिता दोनों एक दूसरे के पूरक थे मैं इस बात के लिए उन्हें टोका करता था l

हिंदू जागो वरना मिट जाओगे, बैठक में हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया बोले

फरुर्खाबाद । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया के आने पर स्वागत किया गया ह्ण इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू जागो वरना मिट जाओगे । आश्रम में बैठक के दौरान प्रवीण तोगड़िया बोले देश में हिंदू खतरे में है । संभल में पुलिस पर हमला उत्तराखंड में पुलिस पर हमला हो रहा है । बंगाल में रोज हिंदू मारे जा रहे हैं तीन बच्चे पैदा करो जनसंख्या बढ़ाओ बंगाल में हो रहे हिंदुओ पर अत्यचार पर भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं का महाकुंभ आ रहा है । यह देश का सबसे बड़ा मेला हैं हज पर तो 1400वर्ष से जा रहे है जबकि हिंदू हजारों वर्ष से कुंभ मेले में जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि कुंभ में 30 हजार से अधिक लोगो के रहने खाने का इंतजाम किया गया है । इस बजह से वह यात्रा पर निकले हैं । प्रवीण तोगड़िया प्रयागराज में आने वाले हिंदुओ के महाकुंभ में हिन्दुओ को एक जुट करने के लिए यात्रा कर रहे हैं ।