लुटेरों ने बाइक में लात मार कर की लूटपाट,दो आरोपी गिरफ्तार एसपी ने किया घटना का खुलासा
फर्रुखाबाद । बाइक सवार लुटेरों ने चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक सवार गिर पड़ा बाइक सवार के गिरते ही तमंचा लगाकर लुटेरे ने उसके पास रखी नकदी सहित मकान व दुकान के कागजात और चाबियां लूट कर ले गए l पीड़ित ने घटना की तहरीर देकर थाना कपिल में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
सोमवार को घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया । पुलिस अधीक्षक में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गढ़िया जगन्नाथ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा के साथ मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार थे तभी पीड़ित की चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक सहित नीचे गिर गया नीचे गिरते ही आरोपियों ने गाली गलौज और तमंचा लगाकर उसके पास रखें 27 000 हजार रुपए बाइक आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दुकान मकान की चाबियां लूट कर ले गए ।
पीड़ित ने थाना कंपिल में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि अपना घर चलाने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते हैं और आपस में जो मिलता है बांट लेते हैं आरोपी संदीप शाक्य पुत्र नेम सिंह शाक्य निवासी अंगदपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा सुमित पुत्र कृष्णपाल यादव निवासी पहलादपुर थाना जैथरा जनपद एटा ने बाइक का पीछा करके पप्पू यादव की मार्केट के निकट बाइक सवार की बाइक में लात मार धक्का मार दिया और उसके नीचे गिरते ही तमंचा दिखाकर मारपीट की और उसके पास रखें नकदी छीनकर ले गए एसपी ने बताया कि संदीप व सुमित ने लुटे हुए रुपए में से आपस में आध आध रुपए बाट लिए और बाइक एक व्यक्ति देकर चला गया ।
इस घटना का थाना कंपिल पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह हेड कांस्टेबल इसरार अहमद संजय कुमार मुनेंद्र कुमार सर्पनाथ टीम सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक विशेष कुमार हेड कांस्टेबल करण यादव संदीप राव सत्येंद्र चौहान अनुराग कुमार और एस ओ जी पुलिस टीम के उप निरीक्षक सचिन सिंह चौधरी राजेश राय गजराज सिंह हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह दिव्यांशु विकास चंद्र विनोद कुमार और चालक सूरज कुमार मौजूद रहे ।
Dec 16 2024, 17:59