तेजस्वी की यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्री ने कसा तंज, कहे यह बात*
*![]()
पटना : बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। मंगल पांडे ने कहा तेजस्वी राजनीतिक रूप से बेरोजगार है। राजनीतिक बेरोजगार के रूप में तेजस्वी यादव जी अपना काम धंधा खोजने निकले है। कहा कि जहां तक उनकी बातों की विश्वसनीयता की बात है तो राजद परिवार के शासनकाल को जनता ने देखा है। उनकी बातों की विश्वसनीयता कितनी होती है उसे बिहार की जनता ने 15 वर्षों तक झेला है। 15 वर्षों तक उनके परिवार को बिहार की जनता की सेवा करने का मौका मिला था लेकिन सिर्फ परिवार की सेवा हुई और लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव भी बेल पर है। उन्होंने जनता के पैसा को जिसने लूटने का काम किया है। वह जनता को कुछ देने वाले हैं तो जनता उनका भरोसा नहीं करेगी। मंगल पांडे ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिताजी ने जिस प्रकार से अभी बिहार के मां-बहनों के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया। बिहार की माता बहने उनको माफ नहीं करेंगी और मां बहनों को आप अपमानित करके गलत शब्द बोलकर और राशि का प्रलोभन देकर आप उसका वोट ले लीजिएगा ऐसा नहीं हो सकता है। इसलिए एक बेरोजगार राजनीतिक व्यक्ति अपनी रोजगार की खोज में निकला है। बीपीएससी परीक्षा के मामले पर मंगल पांडे ने कहा कि साफ समझ में आ रहा है जिस प्रकार से घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा है और अंजाम दिया गया वह कहीं से लगता है कि संयोजित तरीके से किया गया है। प्रशासन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और निश्चित रूप से इन लोगों ने वातावरण को खराब करने का माहौल को खराब करने का प्रयास किया। वैसे लोगों के संदर्भ में प्रशासन जांच भी कर रही है और आवश्यक कार्रवाई भी करें। उनके पीछे यदि सुनियोजित तरीके से कोई करने वाले लोग भी होंगे तो वह भी बचेंगे नहीं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मंगल पांडे ने कहा जिस पार्टी ने सदैव इस देश के संविधान को तोड़ने की कोशिश की, सदैव संविधान को अपने अनुसार परिभाषित किया है। देश में सैकड़ो बाहर राष्ट्रपति शासन जिस पार्टी ने लगाए हो एक निर्वाचित सरकार को उन्होंने सैकड़ो बार-बार बर्खास्त किया हो जिस पार्टी में इस देश के संविधान को समाप्त करने पर आपातकाल लागू किया उस पार्टी का कोई नेता अगर यदि इस प्रकार की बात करता है तो उसकी बातों पर जनता कभी विश्वास और भरोसा नहीं करने वाली। देश की जनता को विश्वास नरेंद्र मोदी पर है। एनडीए गठबंधन पर है और मोदी जी और एनडीए गठबंधन के नेतृत्व भारत का संविधान पूरी तरीके से सुरक्षित भी है और भारत के संविधान के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं चल भी रही है।


पटना : सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एकीकृत चेकपोस्ट एवं निवारण केद्र रक्सौल के अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को जब्त किया। इसका अनुमानित मूल्य करीब तीन करोड़ है।
पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने संबोधन में 11 संकल्पों की चर्चा तो की ,लेकिन उसमें कहीं भी जनता और जनता के हितों की बात नहीं की गई। सिर्फ खोखले 11 संकल्पों को दोहराया गया, देश के अंदर गंगा -जमुना संस्कृति को मजबूती करने की बात नहीं की। और ना ही उनके भाषण में भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प दिखा । अगर भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प होता तो अडानी के मुद्दे पर पार्लियामेंट में बहस की जाती जो नहीं हो रही है। नोटबंदी के समय कहा था कि इससे भ्रष्टाचार समाप्त होगा और माफिया पर अंकुश लगेगा। अगर नहीं हुआ तो झोला उठाकर चल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री जी ना तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा और ना ही माफिया को रोका जा सका। स्पष्ट रूप से जुमलेबाजी की बात जो नरेंद्र मोदी जी ने किया उसके संबंध में भी प्रधानमंत्री जी ने नहीं बताया की हर के खाते में 15 लाख देने की बातें और हर साल नौजवानों को दो करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बातें किसने की थी।और किसने कहा था कि यह जुमलेबाजी चुनाव के लिये थी।अगर सच और सच्चाई इनके संकल्पों में होता तो देश में नौकरी और रोजगार के साथ-साथ देश के गंगा- जमुना संस्कृति पर भी बात प्रधानमंत्री जी अपने संबोधन में बातें किए होते। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता जो देश की खूबसूरती रही है उसे पर भी प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में तुषारापात किया। पटना से मनीष प्रसाद
Dec 16 2024, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k