सेंट क्लेयर्स स्कूल लोकाई की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ संपन्न
कोडरमा जिले का एकमात्र आईसीएसई बोर्ड का विद्यालय सेंट क्लेयर्स स्कूल लोकाई की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेवरेंस सिस्टर सिंसी एफसीसी प्रोविंशियल सुपीरियर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की सचिव सिस्टर जया एफसीसी, प्रधानाचा र्या सिस्टर सुमा एफसीसी, सीनियर विंग की उप प्राचार्य सिस्टर जैस्मिन एफसीसी एवं जूनियर विंग की उप प्राचार्य सिस्टर लिटी एफसीसी, फादर पाटरिक मिंज,फादर पॉलुश बाकला ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य संतोष सिंह व तरनजीत कौर ,पोक्सो के सदस्य अधिवक्ता कुमार रौशन एवं शिक्षक सुमित कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिस्टर सिंसी द्वारा मशा ला प्रज्वलन के साथ की गई ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य एवं भाषण भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सिस्टर सिंसी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है । बच्चों की प्रतिभा के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई जितनी जरूरी है खेलकूद भी उतना ही आवश्यक है ,क्योंकि बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर ही अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि बच्चों के चहुमुखी विकास के प्रति यह विद्यालय हमेशा कृत संकल्पित है । उन्होंने खेलकूद के बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय को सहयोग करने के लिए अभिभावकों को भी बधाई दी ।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अपने प्रारंभिक दौर से ही सफलता के उच्चतम शिखर की ओर सतत् अग्रसर है । इसके बाद विद्यालय के चारों हाउस के द्वारा मार्च पास्ट, ड्रिल योग, पोम पोम नृत्य एवं एरोबिक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया । इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने भाग लिया । विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, व्हील फ्लैग रिले ,400 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, मार्बल रेस , गेट रेडी फॉर स्कूल रेस, गणित दौड़ बाघा दौड़, रस्सी कूद दौड़, बोरी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । मुख्य अतिथि सहित विभिन्न विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विजेताओं को शील्ड प्रदान किया गया । साथ ही बच्चों को खेल भावनाओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी गई। इस पूरे खेल प्रतियोगिताओं की कोर्डिनेटर सिस्टर लिटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सुमा द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के संपूर्ण विजेता एंटनी हाउस ( येलो विंग)एवं द्वितीय विजेता अल्फोंसा हाउस(रेड विंग) की घोषणा की गई, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया । इस खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में विद्यालय के स्पोर्ट्स शिक्षक संजय सुमन एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर भारी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया साथ ही बच्चों का हौसला आफजाई किया।
Dec 14 2024, 17:25