कोडरमा के लाल प्रांजल सागर जी गुरुदेव को श्रीफल अर्पित कर कोडरमा शहरआने का आमंत्रण
झुमरी तिलैया शहर से जैन समाज के 150 श्रद्धालु भक्त गिरिडीह में आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी गुरुदेव और कोडरमा के लाल प्रांजल सागर जी गुरुदेव को श्रीफल अर्पित कर कोडरमा शहरआने का आमंत्रण के लिए प्रस्थान किए ।आज प्रातः दो बड़ी बस और छोटी गाड़ियों के द्वारा सैकड़ो श्रद्धालु भक्तजन प्रातः गिरिडीह शहर की और रवाना हुए वहां पर जैन संत आचार्य विनिश्चय सागर जी गुरुदेव एवं पानी टंकी रोड झुमरी तिलैया में जन्म लिए ।जैन संत प्रांजल सागर जी गुरुदेव विराजमान है जो हजारों किलोमीटर पैदल चलकर गिरिडीह पहुंचे हैं ।पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि झुमरीतिलैया धर्म नगरी संतों की नगरी है ।यहां की धरती पूजनीय है 14 वर्षों के बाद कोडरमा के लाल जैन संत प्रांजल सागर जी गुरुदेव अपने जन्म स्थान झुमरी तिलैया आएंगे ।यह सूचना पाकर पूरे समाज में खुशी और हर्ष की लहर है। 14 वर्ष पूर्व उन्होंने आचार्य विनिश्चय सागर जी से दीक्षा ली थी और उनके साथ हजारों किलोमीटर पैदल धर्म यात्रा के लिए निकल गए थे ।कोडरमा के लाल जैन संत प्रांजल सागर जी झुमरी तिलैया की धरती पर आए यही भावना लेकर भक्तजन गिरिडीह पहुंचे हैं ।समाज के मंत्री नरेंद्र झाझरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला भंडारी, सुनील जैन सेठी, पूर्व मंत्री ललित सेठी, कोषाध्यक्ष सरोज पापड़ीवाल, नीलम सेठी, आशा गंगवाल, आदि समाज के पदाधिकारी गुरुदेव के पास प्रार्थना लेकर तिलैया आने का आमंत्रण के लिए पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास सेठी रौनक कासलीवाल राहुल छाबड़ा अभिषेक गंगवाल लोकेश पटौदी लगे हुए हैं जैन संत प्रांजल सागर जी के गृहस्थ अवस्था के माता कुसुम देवी-पिता महावीर कासलीवाल मामा समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला है जो धर्म सेवा और समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं। जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने यह सभी जानकारी दी।
Dec 14 2024, 17:21