विशेष प्रशिक्षण का आयोजन
सिविल सर्जन कार्यालय में जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण एवं भी0पी0डी0 सर्विलांस को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कोडरमा जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखण्ड डाटा प्रबंधक एवं कोल्ड चैन हैण्डलर के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला में टीकाकरण के साथ साथ निगरानी को सुदृढ़ बनाना एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड स्तरीय उन्नमुखीकरण कराने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आॅफिसर डाॅ दीपक कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने टीका की अहमियत गुणवत्ता एवं मामुली तकलीफ जो टीकाकरण के उपरांत होती है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसके साथ बुखार के चकत्ता एवं बच्चों में लकवा की निगरानी के संबंध में भी बताया। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों में ग्यारह गंभीर एवं जानलेवा बिमारियों से बचने का टीका पूरे जिले में दिया जा रहा है। इसे ग्रामीण स्तर पर सुदृढ करने एवं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की अहमियत को बताया। वहीं एसीएमओ डाॅ रंजीत कुमार ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ बनाना है, ताकि टीकाकरण से कोई भी बच्चा न छूटे। बाल रोग से बचाव के लिये नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। बाल मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के लिहाज से भी टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। टीकाकरण के माध्यम से दी जाने वाली वैक्सीन शरीर में संबंधित रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। वहीं जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार ने कहा कि मातृ शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण काफी आवश्यक है। इसको सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनायी है। इस दौरान उन्होंने नए टीकों के बारे में बताते हुए खण्डवार कवरेज की जानकारी भी दी। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों की समझ को बढ़ाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों के लिए बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, पेंटावैलेंट, ओपीवी, आईपीवी, डीपीटी, एमआर और गर्भवती महिलाओं के लिए टीडी वैक्सीन सरकारी संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध हैं। मौके पर डाॅ सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, डाॅ. बिपिन कुमार, डाॅ आशीष कुमार यादव, डाॅ. मणिकांत गुप्ता, डाॅ शालिनी कौशल, डाॅ विकास चैधरी, डाॅ टिकेश्वर नाथ, डाॅ आर्यन कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, शैलेंद्र तिवारी, मनोज राम, धर्मेंन्द्र राम, मोनाजीर अहसन, रंजीता सेठ, मुकेश राणा, अक्षय कुमार झा, सन्नी कुमार, दीपक कुमार समेत सभी प्रखंडो के एक-एक एम0ओ0 एवं कोल्ड चैन हैण्डलर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Dec 14 2024, 17:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k