आधार कार्ड को लें लोगों की लग रही है भीड़ सुबह से ही लाईन में लग रहे हैं बच्चों से लेकर बूढ़े तक फोटो कोडरमा सदर ब्लॉक में आधार कार्ड के लिए लगी
राशन कार्ड में नाम को अपग्रेड करने और जोड़ने को लेकर आधार पंजीकरण कार्यालय में बच्चों से लेकर युवा युक्ति पुरुष महिलाओं और बुजुर्गों की लाइन लग रही है। सदर प्रखंड स्थित आधार पंजीकरण में सुबह 7:00 बजे से ही आधार सुधार एवं अन्य कार्य के लिए लोगों की भीड़ लग रही है ।पंजीकरण को लेकर यहां के संचालक लोगों को अगले दो-तीन दिनों का नंबर दे रहे हैं। ताकि समय के अनुसार का पंजीकरण का कार्य हो सके और उन्हें लंबी कतार से छुटकारा मिल सके। आधार पंजीकरण के संचालक भागवत साव ने बताया कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और केवाईसी के लिए लोगों की कतार लग रही है ।स्थित यह है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंचल कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवानों को लगाया गया है ।ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके । बताते चले कि कई बैंकों में आधार पंजीकरण का कार्य बंद हो गया है शहर के यूनियन बैंक में केवल आधार का कार्य चल रहा है । विक्की साव ने बताया कि प्रति दिन 40 से 50 नाम और तिथि का कार्य हो पा रहा है इधर आधार कार्ड में सुधार एवं तिथि में सुधार नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जनता इधर से उधर भटक रही है और उसमें ना तो कोई जनप्रतिनिधि बोल रहे हैं और ना ही प्रशासन की ओर से अभी तक कोई दिशा निर्देश या अन्य कार्य किया जा रहे हैं बताते चले की राशन कार्ड में केवाईसी करने के लिए 31 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। ताकि एक परिवार में अगर राशन कार्ड में चार लोगों का नाम है तो चारो को अंगूठा लगाकर ही पांच-पांच किलो अनाज मिलेगा ।स्थिति यह है कि बच्चे एवं बुजुर्गों का अंगूठा का निशान में समस्याएं आ रही है और इस वजह से उन्हें 5 किलो अनाज जनवरी माह से नहीं मिल पाएगा। ऐसे में वह आधार कार्ड वाला के यहां दौड़ लगा रहे हैं।
बस स्टैण्ड में अस्थायी तौर पर बने कचरे डंप का विरोध,डपिंग यार्ड में जमा कुड़े कचरे की ढेर से फैल रही बदबू से लोग परेशान, नगर पर्षद के खिलाफ लोगो

कचरे को जल्द हटाए,नही तो होगा आंदोलन:विशाल भदानी


कोडरमा नगर पर्षद की ओर से शहर के बीचोबीच पॉश इलाके में अस्थायी तौर पर बनाए गए डपिंग यार्ड में जमा किए गए कुड़े कचरे की ढेर से फैल रही बदबू लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगो में नगर पर्षद के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह सफाई व्यवस्था में लगे केएमएसडब्ल्यू के परियोजना प्रबंधक अमित कुमार को इसका कोपभाजन बनना पड़ा। सुबह जैसे ही कूड़े कचरे से भरा दर्जनों ट्रीपर डंपिंग यार्ड पहुंचा वहां पहले से मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर निकाय चुनाव में बतौर प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा चुके विशाल भदानी अपने साफ लफ्जों में इसका विरोध किया। उन्होंने हाल ही में शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डेंगू मलेरिया की चपेट में आने से हुई कई मौत व दर्जनों लोगो को इसका शिकार होकर इलाज के लिए बाहर जाने की नौबत का हवाला दिया। उन्होने कहा जमा किए गए कुड़े कचरे को जल्द हटा ले,अन्यथा होगा आंदोलन। इधर श्री भदानी के द्वारा बस स्टैंड में कचरे डंप का विरोध किए जाते देख धीरे-धीरे लोगों का जूटान होने लगा। सभी ने एक स्वर से इस पॉश इलाके में डंपिंग यार्ड का विरोध करते हुए नगर परिषद को जमकर कोसा। सभी ने कहा जब चन्द्रोडीह में डंपिंग यार्ड का निर्माण कराया गया तो किस परिस्थिति में बस स्टैण्ड में कचरा का डंप किया जा रहा है। लोगों ने यह भी कहा कि इसके पहले भी शहरी क्षेत्र के तिलैया बस्ती स्थित बनाए गए डंपिंग यार्ड में कूड़े कचरे जमा किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वहां से डंपिंग यार्ड हटाया गया। विरोध कर रहे वीरेंद्र यादव, गुड्डू जायसवाल, सौरभ यादव व .... ने कहा कि किसी भी हाल में पॉश इलाके में डंपिंग यार्ड नहीं बनना चाहिए। वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहां की परेशानी उस वक्त और ज्यादा विकराल हो जाती है, जब असामाजिक तत्वों द्वारा जमा कचरेनुमा पहाड़ में आग लगा दी जाती है, और प्रदूषित धुएं की वजह से जीना मुश्किल हो जाता है। जिस पर अब तक पहल नहीं की जा सकी है। दरअसल बस स्टैंड के आसपास के इलाके में पिछले तीन चार दशको से हजारों लोगों ने अपने मकान बना लिए हैं। कई कोचिंग संस्थानें चलती है इसके अलावा कई यात्री बस पकड़ने के लिए यहां जमा होते हैं और उन्हें जब डंपिंग यार्ड से फैल रही प्रदूषण से परेशानी होती है तो वे अपनी समस्याओं को जो उनकी आवाज बन सके, वैसे निचले स्तर नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाते हैं।लोगो का विरोध होता देख परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने कहां की वे इसकी सूचना नगर परिषद को देंगे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में बी आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सोलो डांस में प्रथम और द्वितीय एवं विज्ञान प्रदर्शनी में तीसरे स्थान रह
नेहरू युवा केंद्र एवं युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव २०२५ का आयोजन गुरुवार को किया गया जहाँ विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बी आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने एकल लोकनृत्य कविता लेखन चित्रकला एवं विज्ञान मेला में हिस्सा लिया।सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें सोलो डांस में प्रथम एवं द्वितीय दोनों ही स्थान पर बी आर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा साक्षी एवं राइमा बॉस रहीं वहीं साइंस एक्ज़िविसन रोबोटिक मॉडल को प्रस्तुत करते हुई जिले में तीसरे स्थान पर रहा।रोबोटिक की तैयारी विज्ञान शिक्षक विकाश कुमार एवं कमलेश कुमार के गाइडेंस में अमन कुमार सोनू कुमार अनामिका कुमारी ने तैयार किया।वहीं विद्यालय के असेंबली विद्यालय के निदेशक ओपी राय उप प्राचार्य नवल किशोर अकादमिक इंचार्ज मुक्तेश शर्मा विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ओपी राय ने कहा कि खेल विभाग के द्वारा इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सराहनीय है इससे बच्चों को जिला स्तर पर बेहतर मंच मिलता है जहाँ बच्चे अपनी छुपी प्रतिभा को दिखाते हैं।उन्होंने कहा कि आगे से और भी अधिक बच्चे अधिक से अधिक प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर विद्यालय का नाम रौशन करें।अकादमिक इंचार्ज मुक्तेश शर्मा ने कहा युवा उत्सव कार्यक्रम से बच्चे व युवा प्रेरणा लेकर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े व विकसित भारत का हिस्सा बने। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील की।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव - 2024 जिला स्तरीय कोडरमा के विभिन्न प्रतियोगिताओं में जगन्नाथ जैन कॉलेज के कई प्रतिभागी अवल रहे
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार के तत्वावधान में ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, झुमरी तिलैया में आयोजित किया गया था | विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपना कला एवं संस्कृति का प्रदर्शऩ किया | उपरोक्त प्रतियोगिता में जगन्नाथ जैन कॉलेज के भी छात्र-छात्राओं ने टीम मैनेजर "डॉ. संजय कुमार (विभागाध्यक्ष बी.एड) के नेतृत्व में अनेक प्रतियोगिताओं में विजेता बने जो निम्नलिखित है - 1. सामूहिक लोकनृत्य - उपासना एवं टीम (प्रथम पुरस्कार ₹7,000) 2. सामूहिक लोकगीत - उपासना एवं टीम (प्रथम पुरस्कार ₹7,000/-) 3. फोटोग्राफी - शेखर कुमार प्रजापति (दूसरा पुरस्कार ₹1500/-) 4.भाषण - संतोषी सिंह (तीसरा पुरस्कार ₹1000/-) युवा महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.एड विभाग के प्रशिक्षुओं की भागीदारी रही, जिसमें मिथुन सिंह, अंकित रंजन, सुष्मिता, प्रिंस एवं अन्य उपस्थित रहे |
विशेष प्रशिक्षण का आयोजन
सिविल सर्जन कार्यालय में जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण एवं भी0पी0डी0 सर्विलांस को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कोडरमा जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखण्ड डाटा प्रबंधक एवं कोल्ड चैन हैण्डलर के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिला में टीकाकरण के साथ साथ निगरानी को सुदृढ़ बनाना एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड स्तरीय उन्नमुखीकरण कराने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आॅफिसर डाॅ दीपक कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने टीका की अहमियत गुणवत्ता एवं मामुली तकलीफ जो टीकाकरण के उपरांत होती है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसके साथ बुखार के चकत्ता एवं बच्चों में लकवा की निगरानी के संबंध में भी बताया। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों में ग्यारह गंभीर एवं जानलेवा बिमारियों से बचने का टीका पूरे जिले में दिया जा रहा है। इसे ग्रामीण स्तर पर सुदृढ करने एवं लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की अहमियत को बताया। वहीं एसीएमओ डाॅ रंजीत कुमार ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ बनाना है, ताकि टीकाकरण से कोई भी बच्चा न छूटे। बाल रोग से बचाव के लिये नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। बाल मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के लिहाज से भी टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। टीकाकरण के माध्यम से दी जाने वाली वैक्सीन शरीर में संबंधित रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। वहीं जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी डाॅ. कुलदीप कुमार ने कहा कि मातृ शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण काफी आवश्यक है। इसको सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनायी है। इस दौरान उन्होंने नए टीकों के बारे में बताते हुए खण्डवार कवरेज की जानकारी भी दी। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों की समझ को बढ़ाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों के लिए बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, पेंटावैलेंट, ओपीवी, आईपीवी, डीपीटी, एमआर और गर्भवती महिलाओं के लिए टीडी वैक्सीन सरकारी संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध हैं। मौके पर डाॅ सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, डाॅ. बिपिन कुमार, डाॅ आशीष कुमार यादव, डाॅ. मणिकांत गुप्ता, डाॅ शालिनी कौशल, डाॅ विकास चैधरी, डाॅ टिकेश्वर नाथ, डाॅ आर्यन कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, शैलेंद्र तिवारी, मनोज राम, धर्मेंन्द्र राम, मोनाजीर अहसन, रंजीता सेठ, मुकेश राणा, अक्षय कुमार झा, सन्नी कुमार, दीपक कुमार समेत सभी प्रखंडो के एक-एक एम0ओ0 एवं कोल्ड चैन हैण्डलर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
युवक को सरेआम पीटने व नँगा कर घुमाने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
तिलैया थाना क्षेत्र के नरेश नगर के रहने वाले एक युवक को सरेआम पीटने व नंगा घुमाने तथा वीडियो को वायरल करने वाले दोषियों को तिलैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में देवी मंडप रोड निवासी अभय कुमार उर्फ मिष्टी, पियुष कुमार व संजू राम उर्फ संजय राम के नाम शामिल हैं। जबकि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिसको लेकर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित की माँ ने थाने में आवेदन देकर लगाई थी इंसाफ की गुहार मामले को लेकर पीड़ित की माँ नूतन देवी पति इंद्रदेव सिंह ने अभय कुमार उर्फ मिष्टी कुमार पिता लालदीप कुमार पर उनके बेटे रोहित कुमार पर मारपीट कर नंगा घुमाने व वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर नूतन देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी।  नूतन देवी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया था कि उनका छोटा बेटा रोहित कुमार मिष्टी की बहन से प्रेम करता था। यह बात जब मिष्टी को पता चली तो उसने धोखे से मेरे बेटे को देवी मंडप रोड स्थित मंदिर प्रांगण में बुलाया। जब मेरा बेटा वहां पहुंचा तो उसने देखा कि मिष्टी व उसके 10-12 अन्य साथी लाठी-डंडा व धारदार हथियार तथा पिस्टल लेकर घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही रोहित वहां पहुंचा उनलोगों ने इस पर प्रहार कर दिया। जिससे वह लहू लुहान हो गया। वे लोग इतने पर भी नहीं माने और रोहित को निर्वस्त्र कर के पूरे मंदिर परिषर में घुमाया। इन सारी घटनाओं को मिष्टी के साथियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और दो दिन पूर्व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया। नूतन देवी ने बताया कि उनका बेटा इस घटना के पश्चात से ही सदमें में है और वह खुद में काफी शर्मिन्दगी महसूस कर रहा है। मुझे डर है कि वह कहीं किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे। बता दें कि रोहित के पिता बैंगलोर के किसी निजी कंपनी में कार्यरत है और उनकी पत्नी नूतन देवी झुमरीतिलैया में अकेले ही रहती है। अभय उर्फ मिष्टी के पिता होम गार्ड में सिपाही के तौर पर हैं कार्यरत अभय उर्फ मिष्टी के पिता बतौर होम गार्ड सिपाही के तौर पर कार्यरत हैं और फिलहाल पदमा में पोस्टेड हैं। गैंगस्टर की जिंदगी जीना पसन्द है अभय उर्फ मिष्टी को वायरल वीडियो के पश्चात जब मिष्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला तो पाया कि उसे गैंगस्टर की जिंदगी जीने का शौक है। वह इससे पहले भी कई लड़कों के साथ मारपीट की वीडियो बनाकर अपने इंटग्राम एकाउंट पर डाल चुका है।
43 वर्षों से भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है श्री हनुमान संकीर्तन मंडल
हर शनिवार भजन-कीर्तन के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक चेतना का कर रही प्रसार आज मण्डल का 2300 वां कीर्तन होगा आयोजित

जहां भक्ति के सुर जीवन को आनंदमय बनाते हैं, वहीं सेवा और समर्पण समाज को एकजुट करते हैं। हनुमान संकीर्तन मंडल ने 43 वर्षों से इसी संदेश को हर शनिवार को भजन-कीर्तन का अद्वितीय आयोजन करता आ रहा है। यह केवल एक मंडल नहीं, बल्कि आस्था का ऐसा दीप है, जो न केवल धार्मिक चेतना जगाता है, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। ढोलक और हारमोनियम की मधुर ध्वनि, मिश्री-बेदाम प्रसाद की मिठास, और गायक-म्यूजिशियन की निस्वार्थ सेवा, सब मिलकर हर कीर्तन को एक दिव्य अनुभव बना देते हैं। चाहे गर्मी हो या सर्दी, यह मंडल हर परिस्थिति में अपने कार्यक्रमों को उसी ऊर्जा और उत्साह से आयोजित करता है। शहर के इस प्रेरणादायक संगठन ने भक्ति को जीवन का आधार बनाते हुए हर दिल में भगवान का नाम स्थापित कर दिया है।14 दिसंबर को मंडल का 2300 वॉ कीर्तन लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। ढोलक और हारमोनियम के सुरों पर होता है कीर्तन मंडल हर शनिवार को संध्या 7 बजे से 10:30 बजे तक विभिन्न स्थानों पर संकीर्तन का आयोजन करता है। कार्यक्रम में ढोलक और नए हारमोनियम के सुरों के साथ भजन गाए जाते हैं। मिश्री और बेदाम प्रसाद का वितरण भक्तों को किया जाता है। गायक और म्यूजिशियन पूरे मनोयोग से बाबा के नाम पर सेवा करते हैं। कीर्तन आयोजन की विशेष व्यवस्था मंडल द्वारा माइक, दरी और 5 देवी-देवताओं की तस्वीरें उपलब्ध कराई जाती हैं , ताकि कार्यक्रम के दौरान भक्ति का माहौल बना रहे। कीर्तन की बुकिंग 2 से 3 महीने पहले ही हो जाती है। आयोजन स्थल पर गृहस्वामी केवल चाय की व्यवस्था करते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कोई खर्चा मण्डल स्वयं वहन करता है। भक्ति की मिसाल है मंडल की निरंतरता 1981 में अड्डी बंगला रोड स्थित चौधरी ब्रदर्स के हनुमान मंदिर से शुरू हुआ यह मंडल आज भी अपने साप्ताहिक कीर्तन को बिना किसी रुकावट के आयोजित कर रहा है। चाहे गर्मी हो, बरसात या जाड़ा, मंडल के सदस्य हर परिस्थिति में भक्ति के इस सिलसिले को जारी रखते हैं। 1984 में प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान मण्डल के सदस्यों को विशेष कार्ड जारी किए ताकि वे कीर्तन में शामिल हो सकें। कोरोना काल (लॉकडाउन) में भी यह मंडल ताली कीर्तन के रूप में भजन कीर्तन करता रहा। इस दौरान मण्डल के पदाधिकारियों ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अपनी संख्या में भी कमी कर दी, ताकि व्यवधान न आए और सभी सुरक्षा उपायों का पालन हो सके। सदस्यों की प्रेरणा से जन्मीं अन्य संस्थाएं हनुमान संकीर्तन मंडल को धार्मिक संस्थाओं की ‘यूनिवर्सिटी’ माना जाता है। इसकी प्रेरणा से श्री श्याम मित्र मंडल, ओम संकीर्तन मंडल, श्री राम संकीर्तन मंडल जैसी कई संस्थाओं का गठन हुआ, जो साप्ताहिक व मासिक कीर्तन कर रही हैं। सुंदरकांड से मंगल पाठ तक का सफर पिछले 40 वर्षों से हनुमान जन्म उत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता था, जिसमें 30-50 लोग शामिल होते थे। लेकिन पिछले 3 वर्षों से सुन्दरकांड में 500 से अधिक महिलाएं, पुरुष और विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। यह भक्ति की गहराई को दर्शाता है। धार्मिक साधनों में भी बदलाव 43 वर्षों से चले आ रहे हारमोनियम को तीन महीने पहले रांची से मंगवाए गए नए एल्यूमीनियम हारमोनियम से बदला गया। इससे कीर्तन में संगीत की मधुरता और बढ़ गई है। हनुमान संकीर्तन मंडल की यह भक्ति यात्रा आज भी सामाजिक भेदभाव को मिटाते हुए आस्था और सेवा की नई परिभाषा गढ़ रही है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक सुनील भाष्कर का डोमचॉच अंचल दौरा
सुनील भाष्कर (भा०पु०से०), पुलिस उप-महानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर, ने कोडरमा जिले के डोमचॉच अंचल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने स्थानीय पुलिस कार्यालय, अपराध नियंत्रण संचिका, दैनिक और मासिक प्रतिवेदन का विस्तृत समीक्षा की।श्री भाष्कर ने डोमचॉच अंचल के सभी थाना प्रभारीयों से विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही, उन्होंने थाना में अभिलेखों और कार्यों के संधारण की प्रक्रिया का भी जायजा लिया, तथा पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के कार्यशौली की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।इस निरीक्षण में अनुदीप सिंह (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, कोडरमा, तथा अनील कुमार सिंह, अनु०पु०पदा०, कोडरमा, भी उपस्थित थे। यह दौरा झारखंड पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री के सामने झारखंड-बिहार की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी रितु झुमरी तिलैया की रितु सिंह का चयन
गणतंत्र दिवस परेड के लिए माता-पिता के बिना भी नहीं हारी हिम्मत, संघर्ष से पाई सफलता ज़िलें के जगन्नाथ जैन कॉलेज की छात्रा और एनसीसी कैडेट रितु सिंह ने कड़ी मेहनत और अदम्य साहस के साथ झारखंड और बिहार का नाम रोशन किया है। रितु का चयन इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में बिहार-झारखंड की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करने के लिए हुआ है। रितु ने कहा, यह अवसर मेरे लिए मेरे माता-पिता का सपना पूरा करने जैसा है। 44 कैडेट्स में से 32 में चयन, अब दिल्ली की तैयारी पटना में आयोजित आरडी-3 कैंप में 44 कैडेट्स में से केवल 32 का चयन हुआ, जिनमें रितु सिंह भी शामिल हैं। अब 18 से 27 दिसंबर तक पटना में आयोजित आरडी लॉन्चिंग कैंप में इन 32 कैडेट्स की गहन प्रैक्टिस होगी। इसके बाद रितु और अन्य चुने गए कैडेट्स सीधे दिल्ली रवाना होंगे, जहाँ गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम तैयारियाँ होंगी। रितु को 26 जनवरी को बिहार-झारखंड की कला और संस्कृति को प्रधानमंत्री और देशभर के दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। पिता का सपना और माता-पिता की प्रेरणा रितु ने अपने माता-पिता, स्वर्गीय संजय सिंह और स्वर्गीय रीता देवी को याद करते हुए कहा, मेरे माता-पिता की प्रेरणा ने मुझे कभी हारने नहीं दिया। उनके सपने ने मुझे हर मुश्किल को पार करने का साहस दिया। रितु की माता का निधन 2012 में और पिता का 2021 में हुआ। झुमरी तिलैया में तिलैया क्लिनिक के पास स्थित अपने घर से संघर्षों का सफर तय करते हुए रितु ने एनसीसी में 11वीं कक्षा से कदम रखा। झारखंड-बिहार की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने का सपना रितु का सपना न केवल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना है बल्कि झारखंड और बिहार की कला और संस्कृति को प्रधानमंत्री और देशभर के लोगों के सामने प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा, एनसीसी ने मुझे आत्मविश्वास दिया और मेरे सपनों को आकार दिया। मैं देश और झारखंड-बिहार के लिए कुछ करना चाहती हूं। आर्मी में करियर बनाने का इरादा रितु का लक्ष्य सेना में एक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। उन्होंने कहा की मेरा सपना पिता का सपना है। जिले का नाम रोशन करना चाहती हूं और देश की रक्षा में योगदान देना चाहती हूं। झारखंड से कोडरमा की अकेली कैडेट रितु सिंह अपनी मेहनत और लगन से एक मिसाल बन रही हैं। उनके जज्बे को देखकर जिले और राज्य के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। अब 26 जनवरी का इंतजार है, जब रितु पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा और संस्कृति की छवि प्रस्तुत करेंगी।
भारत को जानों के पूर्वी क्षेत्र का प्रतियोगिता 22 को धनबाद में होगा आयोजित
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 22 दिसंबर को धनबाद के इंडियन स्कूल में पूर्वी क्षेत्र के 7 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच भारत को जानों प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रवेश पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के मगध एवं नोर्थ बिहार, झारखंड के उत्तर और दक्षिण ओड़िशा का दक्षिण और उत्तर, वेस्ट बंगाल के चयनित प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे और इसके विजेता प्रतिभागी राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को बंगलोर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन में झारखंड से 13 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। -------