*लक्ष्य भी पार और टीबी पर भी वार*


अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पों को पूरा करते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। एक वर्ष पूरा होने से पहले ही लक्ष्य से भी अधिक टीबी मरीजों को ढूंढ निकाला है। बीमारी पर वार करने के लिए दवा भी शुरू हो गई है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान टीबी चिकित्सालय व क्लीनिकों के चिकित्सक व कर्मचारियों का योगदान माना जा रहा है।

जिले में एक साल यानी एक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच में 7530 टीबी मरीजों को ढूंढने के लक्ष्य मिला था। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि इन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सीएचसी-पीएचसी पर कर्मचारी जुटे रहे। इस दौरान मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। नवम्बर माह में ही लक्ष्य के सापेक्ष 7596 मरीजों को ढूंढ निकाला गया।

डीटीसी अयोध्या ने 400 फीसदी बेहतर किया

टीबी यूनिट डीटीसी अयोध्या में मरीजों को ढूंढ निकालने में बाजी मारी है। 456 के सापेक्ष 1670 मरीजों को खोज निकाला है। यह लक्ष्य से 400 फीसदी अधिक है। पूराबाजार में 469 के सापेक्ष 956 मरीज, श्रीराम हॉस्पिटल में 301 के सापेक्ष 338 व यूपीएचसी जनौरा में 450 के सापेक्ष 1016 मरीज नोटिफाइड किया है।

अब मिल रहे छह हजार

1 नवम्बर 2024 से नोटिफाइड होने वाले टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत छह हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें पहली बार में तीन हजार व 84 दिन बाद अगली तीन हजार की राशि बैंक अकाउंट में आएगी।

अभियान अभी जारी है

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि मरीज खोजी अभियान को 31 दिसम्बर तक पूरा करना था। हमने समय से पहले ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इसमें निजी चिकित्सकों का भी बड़ा योगदान रहा। अभी वर्ष पूरा नहीं हुआ है। हमारा अभियान जारी है।

दशमोत्तर छात्रवृत्त योजनान्तर्गत जनपद स्तर गठित समिति अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक

अयोध्या: जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर गठित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा कक्षा 11-12 स्तर पर प्रोफाइल अपडेट करने और कक्षा 11-12 के ऊपर की संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा लॉक करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। इसके साथ ही लम्बित प्रकरणों की स्थिति भी विस्तृत रूप से बताई गई। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10, कक्षा 11-12 और उससे ऊपर की कक्षाओं में छात्रों द्वारा लगातार आवेदन किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षण संस्थानों द्वारा इन आवेदन पत्रों को अग्रसारित नहीं किया जा रहा, जिसके कारण अनेक ऑनलाइन आवेदन पत्र लम्बित पड़े हैं।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर ऑनलाइन आवेदन पत्रों को लम्बित न छोड़ें और उनके सापेक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें समय से अग्रसारित या निरस्त करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग नकारात्मक रूप से प्रभावित न हो, सभी शिक्षण संस्थानों को अपने पोर्टल पर लम्बित ऑनलाइन आवेदन पत्रों की समीक्षा कर उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के कक्षाध्यापकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए, और संस्था प्रमुख से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रतिनिधि, तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हवाई अड्डे पर कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की पहली बैठक संपन्न हुई । बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार डीएम चंद्र विजय सिंह एसएसपी राजकरण नैय्यर व एयरपोर्ट की डायरेक्टर विनोद कुमार मौजूद रहे । बताया जाता है कि हवाई अड्डे से जुड़ी आकस्मिक और विमान अपहरण जैसी स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई है एक समिति । देश के सभी हवाई अड्डों पर साल में दो बार एरोड्रम समिति की बैठक होती है । इस अवसर मिले आकस्मिक योजना के बारे में अपडेट किया गया । इस दौरान विमान अपहरण की स्थिति में हितधारकों द्वारा अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया । समिति की बैठक में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उच्च अधिकारी शामिल हुए । बैठक में विमान हाईजैक होने की स्थिति में एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने जानकारी दी कि नगर विमान सुरक्षा ब्यूरो के अनुसार साल में दो बार समिति की बैठक करना अनिवार्य है । समिति के अध्यक्ष कमिश्नर होते है ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनायें जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी आशा, ए0एन0एम0 दिये गये दायित्वों का सही ढंग से निर्वाहन नही कर रही है उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि सम्बंधित अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान एम0ओ0आई0सी0 सोहावल, मिल्कीपुर, हरिग्टनगंज के वेतन रोकने के लिए निर्देश दिये। साथ ही एम0ओ0आई0सी0 मसौधा को सही कार्य न करने के कारण कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी की बेहतर सुविधा है। आशा व ए0एन0एम0 सम्बंधित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी कराने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान कार्यक्रम चल रहा है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाय और मरीजों को चिन्हित करते हुये उन्हें बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया जाय।

बैठक में राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि नवजात शिशु (0 वर्ष) से 5 वर्ष तक सभी बच्चों का समय से टीकाकरण किया जाय साथ ही यू-विन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर सेशन क्रिएशन शत प्रतिशत किया जाय तथा बाल विकास पुष्टाहार व शिक्षा विभाग से समन्वय कर नियमित टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे सभी पात्र बच्चों का सही से हेड काउंट सर्वे करा कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाय।  

उन्होेंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए एवं जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का पेमेंट समय से किया जाय। पीएम एसएमए के अंतर्गत 2/3 ट्रायमेस्टर की गर्भवती महिलाओं का एक बार अल्ट्रासाउंड अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये तथा जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर को पी.एम. एस.एम.ए. योजना से जोड़ा जाय, जिससे सभी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सुगमता से हो सकें। बैठक में डीपीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक आदि सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

अयोध्या में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिए कड़े निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, जनपद स्तरीय एम०डी०एम० टास्क फोर्स, निपुण भारत टास्क फोर्स, ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में की गयी, जिसमें परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने, विद्यालयों में टाईलीकरण, विद्युतीकरण एवं दिव्यांग शौचालय जल्द पूर्ण किये जाने, छात्र-छात्राओं के गुणवत्ता में सुधार हेतु मासिक निपुण एसेसमेन्ट किये जाने, संबंधित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के लैब व डारमेट्री के निर्माण कार्य, मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में दरी की व्यवस्था कराने, विशेष अभियान चलाकर आर0टी0ई0 के अंतर्गत अधिक से अधिक नामांकन कराये जाने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये एवं नगर निगम/नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत असंतृप्त पैरामीटर्स को पूर्ण कराये जाने हेतु अपर नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये एवं जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को मध्यान्ह भोजन योजना से आछादित विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये तथा ए0डी0ओ0 (पं0) बीकापुर, सोहावल, मवई, अमानीगंज व रूदौली के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में शून्य/ आंशिक टाईलीकरण को 1 सप्ताह में शुरू कर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी समस्त नगर निकाय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक एवं समस्त एस०आर०जी० की उपस्थिति रहें।

महिला आयोग सदस्य प्रियंका मौर्या का जोरदार स्वागत

मिल्कीपुरअयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत खिहारन में उत्तर प्रदेश सरकार की महिला आयोग सदस्या डॉ प्रियंका मौर्या का जोरदार स्वागत किया गया।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने महिला आयोग सदस्या को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने डॉ प्रियंका मौर्या को फूल मालाओं से लाद दिया।अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर आई महिला आयोग सदस्या डॉ प्रियंका मौर्या ने स्वागत समारोह में मौजूद लोगों से कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के हित में अनेकों कार्य किए हैं,मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।विगत दिनों हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके यह संदेश दे दिया कि आने वाले दिनों में मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा भारी मतों से उपचुनाव जीतने जा रही है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

घर में अकेली नाबालिक बालिका के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

मिल्कीपुर अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में15 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किए जाने के प्रयास में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है कि जब मैं अपनी ससुराल गया था।

 बेटी घर पर अकेली थी तभी गांव का एक युवक ने उनके घर में घुसकर बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेटी को मारा पीटा भी और कहा कि अगर किसी से बताओगी तो जान से मार देंगे। घर आने के बाद बेटी ने रोते हुए आप बीती बताई। जिसके बाद वह बेटी को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचा और तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए पीड़ित नाबालिक बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि पीड़िता किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अंबिका गुरनानी ने समाज का मान बढ़ाया - महंत गणेश राय दास

अयोध्या।श्री अयोध्या धाम रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय परिवार के महंत श्री गणेश राय दास जी ने सिंधी समाज के समाजसेवी व बिहार विधान सभा के एकमात्र सिंधी राजनीतिज्ञ राजेश गुरुनानी जी की पुत्री कुमारी अंबिका गुरनानी की रामनामी दुपट्टा देकर आशीर्वाद दिया पूज्य महंत जी ने कहा उत्तर प्रदेश के प्रख्यात विश्वविद्यालय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में अंबिका गुरनानी ने जिस प्रकार सफल सटीक और सारगर्भित व्याख्यान दिया इससे समस्त समाज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और मैं गर्व के साथ उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देता हूं इस मौके पर शिवालय परिवार की माता श्री आशा राय जी ने उन्हें निरंतर अनेकों सफलताएं प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर युवा समाजसेवी विक्रम आहूजा, रीमा आहूजा, आशा सहता ,दृष्टि राय सहित अनेकों समाजसेवी उपस्थित रहे ।

शहीद शोध संस्थान द्वारा होगा भव्य आयोजन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर शहादत दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका मेधा पाटकर होगी। समारोह में अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब उल्ला खां तथा ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र ठाकुर प्रियांशु प्रताप सिंह का अध्यक्ष मंडल समारोह की अध्यक्षता करेंगे । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि समारोह 19 दिसंबर को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में प्रातः 10 बजे प्रारंभ किया जाएगा। समारोह में विचार गोष्ठी, प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कार तथा गरीब छात्रों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके पूर्व सभी अतिथि जिला कारागार में शहीद कक्ष में तथा शहीद उद्यान में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण अवध का नोबुल माटी रतन सम्मान घोषित तीन विभूतियों को प्रदान किया जाएगा। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर दिया जाने वाला यह सम्मान 26 वा सम्मान होगा।

अयोध्या में प्रान्तीयकृत मेला की हुई तैयारी बैठक

अयोध्या। प्रान्तीयकृत मेला की तैयारी के सम्बन्ध में अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी।सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल द्वारा मेला की तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत रूप से विभागवार अवगत कराया गया कि दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के मध्य प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का आयोजन हो रहा है। उक्त मेले में सम्मलित होने वाले अधिकांश श्रद्वालु अयोध्या धाम की पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन करते है। इसी दौरान अयोध्या का प्रान्तीयकृत मकर संक्रान्ति मेला-2025 (दिनांक 12.01.2025 से दिनांक 16.01.2025 तक) व बसन्त पंचमी मेला-2025 (दिनांक 01.02.2025 से 05.02.2025 तक) का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो, नालियों आदि की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के नलकूपों का संचालन, खराब इंडिया मार्का हैंडपम्पों रिबोर/ठीक कराना, विश्राम स्थलों पर शुद्व पेयजल एवं वाटर क्लोराइजेशन व्यवस्था कराना, पार्किंग की व्यवस्था, मेला क्षेत्र के विभागीय सड़कों की दरेसी कराना, विभागीय फैन्सी लाइट/घाटों पर लगे विद्युत पोलों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, प्रमुख मंदिरों पर बालू एवं लेबर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना, मेला क्षेत्र के सभी सुलभ शौचालयों की सफाई तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल ट्ायलेट आदि की व्यवस्था, निराश्रित गोवंशांे को गोआश्रय केन्द्रों में रखवाना आदि को नगर निगम अयोध्या को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यात्रियों/श्रद्वालुओं को रात्रि विश्राम के लिए टेण्ट लगवाने हेतु खाली स्थानों के चयन के लिए तथा पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था व प्रमुख स्थलों, घाटों पर अलाव जलाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्थायी प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना, चिकित्सक/उपकरण एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, विभिन्न चिकित्सालयों में बेड आदि आरक्षित करना, चिन्हित स्थलों/प्रमुख मंदिरों के पास 24 घंटे इमरजेंसी एम्बुलेंस मय स्टेªचर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें, मेला क्षेत्र के ढीले/लटके तारों को कसाना एवं सभी पोलों की चेकिंग एवं नीचे से लटके पोलों को ठीक कराये तथा अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करंे। विद्युत कंट्रोल रूम की स्थापना एवं उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल निगम को नाली के पानी की रोकथाम कराना, सीवर के ढक्कनों की मरम्मत तथा सीवर लाइन हेतु खोदी गयी सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड 3, निर्माण खण्ड 4 को मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विभागीय सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत व दरेसी आदि सम्बंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य एवं पेय पदार्थ की चेकिंग करना, मेला क्षेत्र के ढाबे रेस्टोरेंट इत्यादि की चेकिंग लगातार कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। पुराने पुल से कटरा तिराहा तक पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी गोंडा को पत्र जारी करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण को सरयू कच्चा घाट, पक्का घाट, लक्ष्मण किला, पापमोचन घाट, झुनकीघाट, राजघाट, गुप्तारघाट एवं अन्य घाटों के उखड़े पत्थरों को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सूचना विभाग/संस्कृति विभाग से कहा कि एलईडी स्क्रीन/डिस्प्ले बोर्ड, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, होर्डिग्स, स्टैण्डी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के समय पुलिस की उपलब्धता, पुलिस की ड्यूटी पर्याप्त संख्या में हो, जल पुलिस व मोटर वोट की व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल का चयन, अग्निशमन एवं वाटर कैनन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सरयू नहर खण्ड, प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, आर0एम0 रोडवेज, एडीआरएम रेलवे अयोध्या, अधीक्षक राजकीय उद्यान, साकेत डेयरी, कैण्ट बोर्ड, उपनिदेशक पर्यटन, एन0एच0ए0आई0, जिला युवा कल्याण आदि विभागों की समीक्षा में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विभागीय तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया और साथ ही यह भी कहा कि अन्य विभागों को पुलिस से जो भी सहयोग चाहिए वह दिया जायेगा। विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करायी जाय, जिससे वह यहां से जाये तो अपने को अच्छा महसूस करें। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गयी है वे जिम्मेदारी से कार्य करें और मेले को सकुशल सम्पन्न करायें।

महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व के मेलों की भांति बेहतर व्यवस्था करायें। इस बार मेला में भारी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की सम्भावनाएं है तथा अन्य प्रान्तों से भी श्रद्वालु आयेंगे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि विधायक जी , महापौर जी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसका जिला प्रशासन कड़ाई से अनुपालन करेगा । उन्होंने निर्देशित किया कि बैठक के दौरान जिन-जिन विभागों को जो-जो जिम्मेदारियां दी गयी है उसे वह समय से पूरा करायें, जिससे मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें और आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण, सिटी मजिस्टेªट, रेजिडेंट मजिस्टेªट, सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।