सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर निःशुल्क नेत्र शिविर 18 को

गोंडा। जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर 18 दिसंबर दिन बुधवार को एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें मोतियाबिंद मरीजों की समस्त जांच नाखूना, नासूर , भैंगापन व दूर दृष्टि, निकट दृष्टि, वा चश्मे की जांच की जाएगी जांच में ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा । समस्त जांचे एवं ऑपरेशन पूर्णतया निशुल्क  प्रदान की जाएगी।

  नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा  कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर नेत्र शिविर कार्यक्रम में नेत्र संबंधी समस्त जांचे एवं लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन की सुविधा निरंतर प्रदान की जा रही है । उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए 18 दिसंबर से पूर्व अस्पताल के कमरा नंबर 13 में संपर्क करने को कहा।
भ्रष्टाचारी को बचाने में जुटे अधिकारी,आखिर क्यों

कर्नलगंज गोंडा। नाट फार सेल वाली सीमेंट का उपयोग करके गांव में आरसीसी सड़क निर्माण कराने वाले  जिम्मेदारों पर अधिकारी मेहरबान हैं। ग्रामीणों क़ी शिकायत पर कराई गई जांच में शिकायत सही पाए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके संबंध मे आन लाइन शिकायत क़ी गई है।
    प्रकरण विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी का है। यहां के निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी क़ो आन लाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि चिंतापांडेय पुरवा में ग्राम पंचायत पैरौरी द्वारा बीते सितंबर माह में नाट फार सेल की सीमेंट से आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी डीएम से शिकायत क़ी गई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर प्रकरण क़ी जांच करने के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल अधिकारियों की टीम मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर जांच किया तो शिकायत सही मिली। मौके पर कई बोरी नाट फार सेल क़ी सीमेंट बरामद भी हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों के बयान भी रिकार्ड किया। फिर भी दो माह से अधिक समय बीत गये दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे पुनः सरकारी धन क़ी रिकबरी कराते हुए संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी गई है।

*प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि पर धमकी देने का आरोप*

प्रदीप कुमार सिंह द्वारा तहरीर में कहा गया है कि प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा शिकायत कर्ता व अधिकारियो के समक्ष बयान देने वाले लोगों क़ो धमकाते हुए कहा जा रहा है कि शिकायत पर दो लाख रुपये देना पड़ा। अब कुछ होने वाला नहीं है। रुपया तुम लोगों से वसूला जायेगा।

*आखिर कहां से आई नाट फार सेल की सीमेंट*

प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी मनमानी तरीके से कार्य रहे हैं। जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर नाट फार सेल क़ी सीमेंट बरामद हुई तो उसके तह तक जाना चाहिये क़ी नाट फार सेल क़ी सीमेंट कहां से आई उसके उसके खिलाफ भी कार्यवाई होना चाहिए। मगर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

खंड विकास अधिकारी जेएन राव ने बताया की प्रकरण हमसे संबंधित नहीं है। इसे डीपीआरओ देख रहे हैं।

जिलापंचायतराज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया क़ी सहायक विकास अधिकारी पंचायत क़ो संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा गया था।  उन्होंने एफआईआर करने के लिए तहरीर भी दिया था। मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है वह वैसे पड़ा है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, अभिलेख मांगा गया है यदि उच्चाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है, तो उसे दिखवाया जायेगा।
सवा लाख रुपए देने के बाद भी वापस नहीं मिली बेटी, फिर पिता ने उठाया यह कदम
गोंडा । एक लाख से अधिक रुपये देने के बाद भी जब बेटी वापस नहीं मिली तो पिता ने तहरीर देकर पुत्री के साथ अनहोनी क़ी आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
घटना जनपद गोंडा अंतर्गत गोंडा शहर से जुड़ी है। यहां के निवासी एक व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने रजक निवासी बमूलिया बिलकिसगंज मध्य प्रदेश के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 87 व 308(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है की पढ़ाई को लेकर उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री को बीते 22 अक्टूबर को डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह दूसरे दिन दोपहर में बिना किसी से बताये ही घर से कहीं चली गई।
 जानकारी होने पर रिस्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन किया मगर कहीं पता नहीं चला। उसकी इंस्टाग्राम आईडी खंगालने पर पता चला की वह किसी युवक के चंगुल में फंस गई है। व्यक्ति का आरोप है की युवक उसकी पुत्री को वापस करने के नाम पर विभिन्न बैंक खाते के माध्यम से 1,30,000 रुपया ले चुका है। मगर उसकी पुत्री को वापस नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।
नगर क्षेत्र में शामिल फिर भी कर रहीं प्रधानी, शिकायत, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश


कर्नलगंज , गोंडा। नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व हुए परसीमन में ग्राम प्रधान का घर नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गया लेकिन वह ग्राम प्रधान के पद का दायित्व आज भी निभा रहीं हैं जिसकी शिकायत पर सीडीओ ने जाँच का आदेश दिया है।

गोंडा जनपद के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मेंहदीहाता निवासी वीरेंद्र कुमार ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के विस्तार में ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण की ग्राम प्रधान व 11 सदस्यों का मकान नगर क्षेत्र में शामिल हो गया और यह सभी नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल हो गए। फिर भी ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान सहित सदस्यों द्वारा पहले की तरह ही निभाई जा रही है, जो पंचायती राज अधिनियम के विपरीत है।

वीरेंद्र कुमार ने बिना अधिकार के सरकारी धन दुरूपयोग करने वाली ग्राम प्रधान व सभी सदस्यों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ कर्नलगंज व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज को जांच करके कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।