गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री के सामने झारखंड-बिहार की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी रितु झुमरी तिलैया की रितु सिंह का चयन
गणतंत्र दिवस परेड के लिए माता-पिता के बिना भी नहीं हारी हिम्मत, संघर्ष से पाई सफलता ज़िलें के जगन्नाथ जैन कॉलेज की छात्रा और एनसीसी कैडेट रितु सिंह ने कड़ी मेहनत और अदम्य साहस के साथ झारखंड और बिहार का नाम रोशन किया है। रितु का चयन इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में बिहार-झारखंड की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करने के लिए हुआ है। रितु ने कहा, यह अवसर मेरे लिए मेरे माता-पिता का सपना पूरा करने जैसा है। 44 कैडेट्स में से 32 में चयन, अब दिल्ली की तैयारी पटना में आयोजित आरडी-3 कैंप में 44 कैडेट्स में से केवल 32 का चयन हुआ, जिनमें रितु सिंह भी शामिल हैं। अब 18 से 27 दिसंबर तक पटना में आयोजित आरडी लॉन्चिंग कैंप में इन 32 कैडेट्स की गहन प्रैक्टिस होगी। इसके बाद रितु और अन्य चुने गए कैडेट्स सीधे दिल्ली रवाना होंगे, जहाँ गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम तैयारियाँ होंगी। रितु को 26 जनवरी को बिहार-झारखंड की कला और संस्कृति को प्रधानमंत्री और देशभर के दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। पिता का सपना और माता-पिता की प्रेरणा रितु ने अपने माता-पिता, स्वर्गीय संजय सिंह और स्वर्गीय रीता देवी को याद करते हुए कहा, मेरे माता-पिता की प्रेरणा ने मुझे कभी हारने नहीं दिया। उनके सपने ने मुझे हर मुश्किल को पार करने का साहस दिया। रितु की माता का निधन 2012 में और पिता का 2021 में हुआ। झुमरी तिलैया में तिलैया क्लिनिक के पास स्थित अपने घर से संघर्षों का सफर तय करते हुए रितु ने एनसीसी में 11वीं कक्षा से कदम रखा। झारखंड-बिहार की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने का सपना रितु का सपना न केवल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना है बल्कि झारखंड और बिहार की कला और संस्कृति को प्रधानमंत्री और देशभर के लोगों के सामने प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा, एनसीसी ने मुझे आत्मविश्वास दिया और मेरे सपनों को आकार दिया। मैं देश और झारखंड-बिहार के लिए कुछ करना चाहती हूं। आर्मी में करियर बनाने का इरादा रितु का लक्ष्य सेना में एक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। उन्होंने कहा की मेरा सपना पिता का सपना है। जिले का नाम रोशन करना चाहती हूं और देश की रक्षा में योगदान देना चाहती हूं। झारखंड से कोडरमा की अकेली कैडेट रितु सिंह अपनी मेहनत और लगन से एक मिसाल बन रही हैं। उनके जज्बे को देखकर जिले और राज्य के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। अब 26 जनवरी का इंतजार है, जब रितु पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा और संस्कृति की छवि प्रस्तुत करेंगी।
भारत को जानों के पूर्वी क्षेत्र का प्रतियोगिता 22 को धनबाद में होगा आयोजित
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 22 दिसंबर को धनबाद के इंडियन स्कूल में पूर्वी क्षेत्र के 7 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच भारत को जानों प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रवेश पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के मगध एवं नोर्थ बिहार, झारखंड के उत्तर और दक्षिण ओड़िशा का दक्षिण और उत्तर, वेस्ट बंगाल के चयनित प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे और इसके विजेता प्रतिभागी राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को बंगलोर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन में झारखंड से 13 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। -------
भारत को जानों के पूर्वी क्षेत्र का प्रतियोगिता 22 को धनबाद में होगा आयोजित
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 22 दिसंबर को धनबाद के इंडियन स्कूल में पूर्वी क्षेत्र के 7 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच भारत को जानों प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रवेश पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के मगध एवं नोर्थ बिहार, झारखंड के उत्तर और दक्षिण ओड़िशा का दक्षिण और उत्तर, वेस्ट बंगाल के चयनित प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे और इसके विजेता प्रतिभागी राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को बंगलोर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन में झारखंड से 13 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। -------
गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री के सामने झारखंड-बिहार की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी रितु
झुमरी तिलैया की रितु सिंह का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए माता-पिता के बिना भी नहीं हारी हिम्मत, संघर्ष से पाई सफलता फोटो झुमरी तिलैया ज़िलें के जगन्नाथ जैन कॉलेज की छात्रा और एनसीसी कैडेट रितु सिंह ने कड़ी मेहनत और अदम्य साहस के साथ झारखंड और बिहार का नाम रोशन किया है। रितु का चयन इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में बिहार-झारखंड की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करने के लिए हुआ है। रितु ने कहा, यह अवसर मेरे लिए मेरे माता-पिता का सपना पूरा करने जैसा है। 44 कैडेट्स में से 32 में चयन, अब दिल्ली की तैयारी पटना में आयोजित आरडी-3 कैंप में 44 कैडेट्स में से केवल 32 का चयन हुआ, जिनमें रितु सिंह भी शामिल हैं। अब 18 से 27 दिसंबर तक पटना में आयोजित आरडी लॉन्चिंग कैंप में इन 32 कैडेट्स की गहन प्रैक्टिस होगी। इसके बाद रितु और अन्य चुने गए कैडेट्स सीधे दिल्ली रवाना होंगे, जहाँ गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम तैयारियाँ होंगी। रितु को 26 जनवरी को बिहार-झारखंड की कला और संस्कृति को प्रधानमंत्री और देशभर के दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। पिता का सपना और माता-पिता की प्रेरणा रितु ने अपने माता-पिता, स्वर्गीय संजय सिंह और स्वर्गीय रीता देवी को याद करते हुए कहा, मेरे माता-पिता की प्रेरणा ने मुझे कभी हारने नहीं दिया। उनके सपने ने मुझे हर मुश्किल को पार करने का साहस दिया। रितु की माता का निधन 2012 में और पिता का 2021 में हुआ। झुमरी तिलैया में तिलैया क्लिनिक के पास स्थित अपने घर से संघर्षों का सफर तय करते हुए रितु ने एनसीसी में 11वीं कक्षा से कदम रखा। झारखंड-बिहार की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने का सपना रितु का सपना न केवल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना है बल्कि झारखंड और बिहार की कला और संस्कृति को प्रधानमंत्री और देशभर के लोगों के सामने प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा, एनसीसी ने मुझे आत्मविश्वास दिया और मेरे सपनों को आकार दिया। मैं देश और झारखंड-बिहार के लिए कुछ करना चाहती हूं। आर्मी में करियर बनाने का इरादा रितु का लक्ष्य सेना में एक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। उन्होंने कहा की मेरा सपना पिता का सपना है। जिले का नाम रोशन करना चाहती हूं और देश की रक्षा में योगदान देना चाहती हूं। झारखंड से कोडरमा की अकेली कैडेट रितु सिंह अपनी मेहनत और लगन से एक मिसाल बन रही हैं। उनके जज्बे को देखकर जिले और राज्य के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। अब 26 जनवरी का इंतजार है, जब रितु पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा और संस्कृति की छवि प्रस्तुत करेंगी।
संजय पासवान ने मईयां योजना के आवेदनों में सुधार के लिए मुख्यमंत्री से विशेष कैम्प लगाने का आग्रह किया
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक शिष्टमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की भारी जीत पर उन्हें बधाई दिया. शिष्टमंडल का नेतृत्व सीपीएम पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने किया. मुख्यमंत्री से करीब आधे घंटे तक की वार्ता में झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. शिष्टमंडल में शामिल पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य और स्थानीय ट्रेड यूनियन नेता संजय पासवान ने मुख्यमंत्री से महत्वाकांक्षी मईयां सम्मान योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे गृहणी और गरीब महिलाओं को काफी खुशी मिली है. अब अपने निजी जरूरतों के लिए पति और माता पिता पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. लेकिन राज्य की हजारों गरीब और जरूरतमंद महिला इस योजना से वंचित हैं. हजारों आवेदनों की इंट्री में प्रज्ञा केंद्रों द्वारा बैंक एकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड भरने में गलती कर दिया गया है. जिसके कारण रोज हजारों वंचित महिला प्रखंड व अंचल कार्यालयों में सुबह से ही लाईन लगाकर खड़ी हो जाती है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विशेष कैम्प लगाकर त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार किया जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुधार पोर्टल को जल्द चालू करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, प्रफुल्ल लिंडा और समीर दास शामिल थे.
आरपीवाई बीएड कॉलेज में भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लैंग्वेज एन्ड कम्युनिटी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय भाषाओं के प्रति सम्मान, जागरूकता और रुचि को बढ़ाना है। भारतीय भाषाओं के माध्यम से एकता और संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय भाषाओं में उपलब्ध समृद्ध साहित्य के प्रति आदर और प्रेम विकसित करना, बहुभाषा शिक्षण के माध्यम से शिक्षा और शोध को प्रोत्साहन देना, भारतीय भाषाओं के प्रति प्रेम और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है। इसलिए हमसभी को मिलकर भारतीय भाषाओं को सम्मान देना है ताकि भारत की संस्कृति संरक्षित हो सके। कार्यक्रम को सहायक प्राध्यापक डॉ० संजीव कुमार व राजेश पांडेय ने भी संबोधित किया। मौके पर सहायक प्राध्यापक मो. सेराज, विनोद यादव, रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, खामा रानी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुगण मुस्कान, स्मृति, गुंजा, पूजा, सोनिका, रूबी, पूजा, प्रकाश, अंकित, अजीत,दीपक, अख्तर, अल्ताफ अभिलाषा आदि मौजूद रहे।
ग्रिजली विद्यालय में मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार का आयोजन
तिलैया डैम स्तिथ ग्रिज़ली विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक अत्यंत सूचनापरक करियर काउंसलिंग सत्र का का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी की तैयारी से सम्बंधित मार्गदर्शन कराना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर ग्रिज़ली विद्यालय के पूर्व छात्र राजेश कुमार उपस्थित रहें जो वर्तमान में फैशन कांग्लोमेरेट लैंडमार्क ग्रुप ऑफ़ दुबई में असिस्टेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत है। राजेश कुमार नें सत्र के दौरान छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में बढ़ते अवसर, आवश्यक कौशल उभरते हुए रुझान, और उपलब्ध करियर मार्ग पर जोर देते हुए अपने प्रेरणादायक भाषण से छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें इन रोमांचक क्षेत्रों में सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। मास मीडिया के लिए मौजूदा कॉलेज, पाठ्यक्रम, तथा उनके कैरियर में असीम संभावनाये है, बस दृढ़ विश्वास के साथ उसे तलासने की जरूरत है। उन्होंने बताया की कैसे विद्यार्थी देश के विभिन्न कॉलेजो में नामांकन ले सकते है और कौन-कौन से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है जिसमे शामिल होकर कोई भी छात्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेज में नामांकन करा सकते है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को विदेश में होने वाले मास मीडिया व फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्स की भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया की मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में लोगो की अलग अलग धारणा होती है मगर ये पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा की सफलता हासिल करने के लिए इस क्षेत्र में भरपूर मेहनत करना होगा तभी सफलता हासिल होगी। इसके अलावा उन्होने छात्रों को ऐसे बहुत सी बातों की जानकारी दी जिससे की छात्रों को मास मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद मिल सके। इस अवसर पर छात्रो नें प्रश्न-उत्तर सेशन में भाग ले कर अपने कई प्रश्नों का हल भी पाया जिनमें गरीमा, अनन्या, शौर्य, शिवांशु, सार्थक, अस्मृति, शीतल, सृष्टि सहित सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया और मुख्य वक्ता से सवाल किये जिसका उन्हें जवाब मिला। कार्यक्रम में विद्यालय के सी० ई० ओ० और प्राचार्य भी उपस्थित थे, उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को ऐसे क्षेत्र में मौजूद करियर संभावना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है और छात्र भी इसे एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में चयनित करे।विद्यालय का सदैव यही उद्देश्य रहता है कि उनके विद्यार्थी अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुँचे।मुख्य वक्ता के तौर पर राजेश कुमार को सी० ई० ओ० और प्राचार्य के द्वारा एक प्रशंसा पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सत्र ग्रिजली विद्यालय के छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हुआ, जिन्होंने मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी में अपने भविष्य के शिक्षा और करियर विकल्पों के बारे में जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस अवसर पर संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, राजीव रंजन सिंह, शिक्षक कुमार राजीव, संजीव जयसवाल, स्टूडेंट्स सर्विस सेल के आलोक कुमार, चंद्रानी सेन आदि मौजूद थे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट्स सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार के द्वारा दिया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु ओशो अंशुमन द्वारा मानवाधिकार शपथ दिलाई गई। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार दिवस प्रत्येक व्यक्ति को समाज एवं संविधान द्वारा प्राप्त उनके विविध अधिकारों से अवगत कराती है। हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है।* *महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की महता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 24-26 के प्रशिक्षु शिफा नूरी, रिंकी कुमारी, पारुल कुमारी, रेनू कुमारी, बैजनाथ महतो, अमित कुमार, रवि प्रसाद, रंजीत कुमार, तमन्ना प्रवीण, नैंसी कुमारी, सिमरन कौर, प्रिया रॉय, पारुल कुमारी, द्रौपति कुमारी, सुलेखा कुमारी, शिखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बुशरा अशरफ, सृष्टि कुमारी, सिंपी कुमारी, ट्विंकल कुमारी, कोमल कुमारी, आदित्य कुमार, स्मिता रंजन, खुशबू कुमारी, अन्ना श्री, महादेव कुमार यादव, बिपिन सचदेव, कुणाल कुमार एवं अन्य सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह,खुशबू कुमारी, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने मनाया गया राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं दिखाओ और बताओ प्रतियोगिता का आयोजन
झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया, जिसे छात्रों को मानवाधिकारों के महत्व को समझने और सराहने में संलग्न करने के लिए रचित किया गया है। यह कार्यक्रम उस दिन के महत्व के संक्षिप्त परिचय के साथ शुरू हुआ, जिसमें मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा और सभी के लिए समानता, गरिमा और सम्मान को बढ़ावा देने में इसकी प्रासंगिकता पर जोर दिया गया। विभिन्न ग्रेड के छात्रों ने रचनात्मक प्रस्तुतियाँ, पोस्टर और मौलिक मानवाधिकारों का प्रतीक वस्तुओं का प्रदर्शन करते हुए गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके प्रयासों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा विद्यालय के प्राइमरी छात्रों के लिए दिखाओ और बताओ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से अशवि राणा प्रथम, अनिका चावला द्वितीय, कैंची सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा द्वितीय से महक सिंह प्रथम, सात्विक पांडेय एवं पूनम कुमारी द्वितीय एवं संध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तृतीय से लक्ष्य दारुका प्रथम, कृशव कुमार द्वितीय एवं संस्कृति तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चतुर्थ एवं पंचम से आराध्य मिश्रा प्रथम, सरस वर्धन द्वितीय, अमृत कौर तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा की सहानुभूति, सम्मान और समानता हमारे जीवन की आधारशिला होनी चाहिए। इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को गंभीर रूप से सोचने और बड़े समाज में जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए सशक्त बनाती हैं। वही विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने छात्रों को अपने समुदायों में मानवाधिकारों की वकालत करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा की हमारे राष्ट्र के भविष्य के रूप में, आपके पास न्याय और समानता को बनाए रखने की शक्ति है। आपके आज के कार्य एक बेहतर कल को आकार दे सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
रेलवे का तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 12 दिसंबर को होगी मतगणना
रेलवे का बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय चुनाव 4 से 6 दिसंबर तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न होने के बाद देर शाम मतपेटियां धनबाद अधिकारियों की देखरेख में ले जाई गईं। मतपेटियां धनबाद के स्ट्रांग रूम में रखी गईं, जहां 12 दिसंबर को मतगणना होगी। इस चुनाव में 35% मतदान प्राप्त करने वाली यूनियन को मान्यता दी जाएगी। लगभग 22,000 वोटों की आवश्यकता होगी।रेलवे चुनाव ने मतदान प्रतिशत के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। जहां देश में लोकतांत्रिक चुनाव जैसे लोकसभा, विधानसभा, और निकाय चुनावों में 55-70% तक ही मतदान होता है, वहीं इस बार रेलवे चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर 80% वोटिंग दर्ज की गई। 13 वर्षों के बाद हुए इस चुनाव में नए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। कोडरमा स्टेशन के बूथ नंबर 11 पर पहली बार मतदान करने पहुंचे लोको पायलट सरजू चौधरी ने कहा, "यह पहला मौका है जब मैंने मान्यता के लिए वोटिंग की।" ट्रेन मैनेजर पंकज कुमार और लोको पायलट इंदर कुमार ने बताया कि वे दूसरी और तीसरी बार मतदान कर रहे हैं। चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से हुआ और तीन दिनों तक मतदान प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों और आरपीएफ सुरक्षा के बीच संचालित हुई। धनबाद के अधिकारियों ने मतदाताओं के परिचय पत्रों की जांच के बाद ही रेलकर्मियों को मतदान करने दिया। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को भी ऐसे ही चुनाव हुए थे, जहां मतदाताओं के हाथों पर स्याही का निशान लगाया गया था।पूर्व मध्य रेलवे के 62,133 रेलकर्मियों में से धनबाद रेल मंडल के 17,559 और कोडरमा के 1,200 कर्मचारियों ने वोट डाले। पहली बार मतदान करने वाले कर्मचारियों में भारी उत्साह देखा गया।इस चुनाव में छह यूनियनों ने भाग लिया। चुनाव समाप्त होने के बाद यूनियनें अपनी-अपनी गणना में व्यस्त हैं और चाय की चुस्कियों के बीच चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं। धनबाद रेल मंडल में फिलहाल ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन का प्रभाव है। अब 12 दिसंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा कि बाजी किस यूनियन के हाथ लगती है।