ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु ओशो अंशुमन द्वारा मानवाधिकार शपथ दिलाई गई। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार दिवस प्रत्येक व्यक्ति को समाज एवं संविधान द्वारा प्राप्त उनके विविध अधिकारों से अवगत कराती है। हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है।* *महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की महता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 24-26 के प्रशिक्षु शिफा नूरी, रिंकी कुमारी, पारुल कुमारी, रेनू कुमारी, बैजनाथ महतो, अमित कुमार, रवि प्रसाद, रंजीत कुमार, तमन्ना प्रवीण, नैंसी कुमारी, सिमरन कौर, प्रिया रॉय, पारुल कुमारी, द्रौपति कुमारी, सुलेखा कुमारी, शिखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बुशरा अशरफ, सृष्टि कुमारी, सिंपी कुमारी, ट्विंकल कुमारी, कोमल कुमारी, आदित्य कुमार, स्मिता रंजन, खुशबू कुमारी, अन्ना श्री, महादेव कुमार यादव, बिपिन सचदेव, कुणाल कुमार एवं अन्य सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह,खुशबू कुमारी, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
Dec 13 2024, 08:40