अपना दल एस की रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की समीक्षा बैठक देवरी नई बाजार सोनभद्र में संपन्न हुई
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। बैठक में जिसमें बतौर मुख्य अतिथि का आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने संगठन की मजबूती के लिए सूत्र दिए संगठन एक परिवार है सभी को मिलजुल कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी हमारी नेता अनुप्रिया पटेल किसानों के लिए सदैव आवाज उठा रही हैं और कह रही हैं की सुई से लेकर जहाज तक बनाने वाला व्यक्ति अपने सामान के मूल्य का निर्धारण करता है लेकिन किसानों को यह छूट नहीं है कि वह अपने अन्न का मूल्य निर्धारण कर सकें किसने की अगर कोई पीड़ा समझता है तो हमारे नेता अनुप्रिया पटेल ।
यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी चाहते थे सभी को रोटी, कपड़ा और मकान का अधिकार मिले और सभी लोग अपने परिवार को मिलकर मजबूत करें संगठन एक परिवार है और सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी केवल निभाएं तभी जाकर समाज में बदलाव होगा और अपना दल एस का संगठन उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मजबूत होगा अध्यक्षता आनंद पटेल विधानसभा अध्यक्ष ने किया और कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं और रहूंगा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनाब शिबूशेख ने कहा कि हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है पार्टी एक विचारधारा है उसे विचारधारा को घर-घर तक फैलाना है दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कन्नौजिया ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगे रहेंगे संचालन श्री नंदू पटेल पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ने किया मुख्य रूपसे अपना दल एस की विचारधारा से प्रभावित होकर सुभाष पटेल सुभाष पटेल राजेश भारती कमलेश यादव राम दर्शन राज कुमार चौरसिया ने पार्टी ज्वाइन किया।
मुख्य रूपसे जिला मीडिया सचिव अनूप पटेल, राजाराम गुप्ता , अनिल पासवान, सूरजमौर्य, आकाश पटेल, नगीना पटेल, संतोष पटेल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
पार्टी एक परिवार है परिवार को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है- दयालु।















सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कोन तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत हल्ला के बिलरुआ के पास एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक रविवार की सांय लगभग 8 बजे अपने घर जा रहे थे कि बाइक अचानक सड़क पर बने बढ़े गढ्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता मौके पर पहुंच सभी को कोन अस्पताल लायें जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया, जानकारी के अनुसार विकास चेरो 21 वर्ष पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान 26 वर्ष पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान 24 वर्ष लौटन पासवान सभी निवासी ग्राम हल्ला थाना कोन के निवासी थे।


Dec 12 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.3k