बहराइच: चीनी मिल ने किसानों का 16.93 करोड़ का किया भुगतान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल की ओर से किसानों का गन्ना खरीद का 16 करोड़ 93 हजार रुपये गुरुवार को उनके खाते में भेज दिया गया है।

वहीं अब तक मिल द्वारा 46 हजार क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई की गई है।

जिले के जरवल रोड में आईपीएल चीनी मिल स्थित है। चीनी मिल में 8 दिसंबर तक पेरे गये गन्ना मूल्य का भुगतान 16 करोड़ 93 हजार रुपए की एडवाइस बृहस्पतिवार को बैंकों में भेजी गई है। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड के जीएम टीएस राणा ने बताया कि वर्ष 2024/25 के पेराई सत्र का 8 दिसंबर तक 5 लाख 35 हजार क्विंटल गन्ना पेराई कर, 46 हजार 350 कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।

जिसका गन्ना मूल्य 16 करोड़ 93 हजार की एडवाइज का भुगतान बृहस्पतिवार को बैंकों में भेजी गई है। आईपीएल चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई साफ सुथरा ताजा गन्ना मिल को पहुंचाएं। जिससे खरीद और भुगतान में दिक्कत न हो।

बहराइच: डीएम ने रैन बसेरों का किया रियलिटी चेक, दिया निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता

जिलाधिकारी मोनिक रानी ने शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों को कंबल वितरित किया। डीएम मोनिका रानी ने जिला अस्पताल में संचालित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद मरीजों के परिजनों से वार्ता की और उन्हें कंबल वितरित किया।

जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंची। यहां व्यवस्था जांचने के बाद जिलाधिकारी शहर के बाहर मरीमाता मंदिर पहुंची। सभी जगह कंबल वितरित करने के बाद लोगों का हाल जाना। रोडवेज परिसर में संचालित रैन बसेरे का भी जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को और बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिया। कहा कि ठंड से कोई भी यात्री परेशान न हो। इस दौरान नायब तहसीलदार सदर अनिरुद्ध यादव, ईओ प्रमिता सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

बहराइच: माता प्रसाद पांडेय बोले- नरसिम्हा राव के नियम को बदल रही भाजपा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वर्ष 1951 में नरसिम्हा राव ने नियम बनाया था, उसके बाद भी भाजपा उनके नियम को बदल रही है। जब तक वह हिंदू मुस्लिम नहीं करेगी तो उनकी सत्ता नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पहले बहराइच और अब संभल जाने से उन्हें रोका गया। लेकिन मामला शांत होने पर वह महाराजगंज के लोगों से मिलने के लिए जा रहे हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे। उन्होंने सपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रेस वार्ता के दौरान माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने अलग पार्टी बना रखी है। प्रदेश में हो रहे बवाल के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सम्भल में सरकार ने बवाल करवाया।

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि नरसिम्हा राव ने वर्ष 1951 में नियम बना दिया था। फिर किसी धार्मिक स्थल को क्यों बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम करके सत्ता हासिल करना चाहती है। वह विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि कमियां छिपाने के लिए उन्हें बहराइच के महराजगंज जाने से रोका गया था। इसी तरह सम्भल जाने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में दौरा कर मौके की स्थिति देख रहे हैं। इसके बाद विधान सभा सत्र में मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, विधायक आनंद कुमार यादव, अर्जुन गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

रफ्तार बनी मौत: अनियंत्रित होकर ट्रक होटल में घुसी, एक किसान की मौत, चार घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित चिलवरिया चीनी मिल के सामने बुधवार रात एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पान की गुमटी को रौंदते हुए होटल में जा घुसी। इसकी चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।

गोंडा जिले से एक डीसीएम चालक बुधवार रात धान का ब्रान लेकर बहराइच के असम रोड आया। गाड़ी खाली करने के बाद गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के इच्छापुर निवासी चालक शिव कुमार उर्फ अरविंद वाहन लेकर जाने लगा। रात करीब 10 बजे के आसपास कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा-बहराइच मार्ग पर स्थित चिलवरिया चीनी मिल के निकट चालक नियंत्रण खो बैठा। डीसीएम पान की दुकान को तोड़ता हुआ होटल में जा घुसा। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर आए किसान हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी आरिफ पुत्र मुबारक खा की मौत हो गई।

जबकि डीसीएम चालक, पान गुमटी संचालक कोतवाली देहात के सुहापारा गांव निवासी रामजी समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होटल मालिक दरगाह थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी गोमती प्रसाद वर्मा ने बताया कि चाय पीते समय हादसा हुआ है। दो दुकान का पूरा सामान तहस नहस हो गया। लाखों का नुकसान हुआ है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

जेल में बंद किसानों को रिहा करे सरकार, सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के नवाबगंज थाना परिसर में बुधवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान जेल में बंद किसानों को छोड़े जाने, किसान आयोग का गठन करने समेत अन्य मांगों को लेकर भी किसानों ने आवाज बुलंद की है। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को किसान एकत्रित हुए। ज्ञापन में बताया गया है कि भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की पहचान एक राष्ट्रवादी विचारधारा के रूप में है। संगठन राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर लगातार भाजपा को 2014 से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में समर्थन देता आ रहा है।

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में संगठन द्वारा खुला समर्थन भाजपा को दिया गया था‌। इसके पीछे की वजह पिछली सरकारों का संगठन द्वारा की जा रही मांगों पर कोई ध्यान नहीं देना था। वहीं भाजपा सरकार से आशा था कि किसानों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं हो सका।

गौतमबुद्ध नगर में किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा था, लेकिन उनकी समस्या का समाधान न होने पर किसान कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर रहे थे। जिन्हें प्रशासन द्वारा जबरन बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई और गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया, गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पुलिस सेवा में पुलिसकर्मियों को ऑन ड्यूटी शहीद होने पर उनके परिजनों को दो करोड़ रुपया जीवन यापन के लिए दिया जाए। इसी तरह वायु सेना,थल सेना, नौसेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, व अन्य अर्धसैनिक बल के शहीद होने पर उनके परिजनों को 5 करोड़ रुपया जीवन यापन भत्ता दिया जाए। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों को समाचार संकलन के दौरान शहीद होने पर उनके परिजनों को 4 करोड़ रुपया दिया जाए। संपूर्ण देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई के लिए पूर्ण रूप से माफ किया जाए ।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के आह्वान पर जनपद बहराइच से जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पीड़ित किसानों के समर्थन में जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जबरन हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद शईद खान, कृष्ण कुमार साहू, दाधीच श्रीवास्तव, लल्लन प्रसाद फौजी, मोहम्मद रफी, छेदीराम आर्य, प्रेम सागर, अमेरिका प्रसाद साहू, दीपक कुमार पांडे, इंद्रजीत वर्मा, सिपाही लाल वर्मा, सरोज कुमारी, ओमप्रकाश वर्मा,हासमा बेगम, साबिर अली, रामू गुप्ता, विनीत शुक्ला, सुरेश कुमार वर्मा, गोली खान, मैंकू लाल यादव, कमलेश कुमार सोनकर, शिवराम यादव का मैकू लाल कासिम खान रामसागर मिश्रा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

40 ग्राम पंचायत सचिवों का बाधित हुआ माह दिसम्बर का वेतन

महेश चंद्र गुप्ता

ब्हराइच। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्याे को त्वरित गति से सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के साथ-साथ विगत वर्षों में अवमुक्त की गई धनराशि के सापेक्ष से निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन जिले के 71 जनपद स्तरीय अधिकारियों से कराया गया। सीडीओ ने बताया कि सत्यापनकर्ता अधिकारियों की ओर से प्राप्त हुई आख्या के अनुसार 262 शौचालय अपूर्ण पाये जाने पर सम्बन्धित सचिवों का उत्तरदायित्व तय करते हुए 14 विकास खण्डों के 40 ग्राम पंचायत सचिवों का माह दिसम्बर, 2024 का वेतन बाधित किया गया है।

सीडीओ श्री चन्द्र बताया कि सोमवार को सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में खण्ड विकास अधिकारी-रिसिया सुरेश प्रसाद गौतम का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। इसके अलावा आई.जी.आर.एस. के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा में गुणवत्तापरक निस्तारण न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर अजय प्रताप व बीडीओ रिसिया को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है तथा ब्लाक चित्तौरा के ग्राम विकास अधिकारी विकास कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया गया है। सीडीओ श्री चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया है कि आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही विकास कार्यों को भी शासन की मंशा के अनुरूप धरातल पर क्रियान्वित कराएं अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित कठोर कार्यवाही से दण्डित किया जायेगा।

सीएम डैश बोर्ड में जनपद को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। माह नवम्बर 2024 के लिए शासन द्वारा जारी की गई रैंकिंग में जनपद बहराइच को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। शासन स्तर से माह नवम्बर के लिए जारी रैंकिंग में जनपद महाराजगंज, बहराइच, हमीरपुर, अम्बेडकरनगर व बुलन्दशहर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त हुआ है।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के सभी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी से अपेक्षा की है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को शासन की मंशानुरूप धरातल पर क्रियान्वित कर अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ मा. मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए उसे सीएम पोर्टल पर अपलोड भी करें। इससे आम जनमानस की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान भी होगा तथा उन्हें सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ भी मिल सकेगा और साथ ही साथ अपना जनपद प्रदेश में अव्वल स्थान भी प्राप्त कर सकेगा।

सेवायोजन कार्यालय में 13 दिसंबर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

ईए

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में 13 दिसंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 05 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में क्वैशकार्प लिमिटेड, पीपल ट्री आनलाइन, एल.आई.सी.,ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक व न्यू जीवनदीप इंटर प्राइजेज द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 13 दिसंबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए कृषकों व पशुपालकों के लिए जारी की गयी एडवाईज़री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ.प्र. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के क्रम में शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, बहराइच की अध्यक्ष/जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा कृषकों एवं पशुपकों हेतु क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में एडवाईज़री जारी की गयी है।

डीएम ने बताया कि शीत लहर व पाला फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे फसलों में काला रतुआ, सफेद रतुआ, पछेती तुषार आदि रोग उत्पन्न होते हैं। शीतलहर के कारण फसलों में अंकुरण, वृद्धि, पुष्पन, उपज और भण्डारण अवधि में विभिन्न प्रकार के व्यवधान उत्पन्न हो जाते हैं। क्या करें के सम्बन्ध में कृषकों को सुझाव दिया गया है कि ठंड से होने वाली बीमारी के लिए उपचारात्मक उपाय अपनायें जैसे बेहतर जड विकास को सक्रिय करने के लिए बोर्डाे मिश्रण या कॉपर ऑक्सी-क्लोराइड, फास्फोरस (पी) और पोटेशियम (के) का छिडकाव करें। शीत लहर के दौरान जहां भी संभव हो, हल्की और बार-बार सतही सिंचाई करें।

कृषकों को सुझाव दिया गया है कि यदि संभव हो तो स्प्रिंकलर सिंचाई का उपयोग करें। ठंड प्रतिरोधी पौधों/फसलों/किस्मों की खेती करें। बागवानी और बगीचों में इंटरक्रॉपिंग (अन्तर फसल) खेती का उपयोग करें। टमाटर, बैंगन जैसी सब्जियों की मिश्रित फसल, के साथ सरसों/अरहर जैसी लंबी फसलें ठंडी हवाओं (हंड के खिलाफ आश्रय) के खिलाफ आवश्यक आश्रय प्रदान करेगी। सर्दियों के दौरान युवा फलदार पौधों को प्लास्टिक द्वारा ढककर अथवा पुआल या सरकंडा घास आदि के छप्पर (झुग्गिया) बनाकर विकिरण अवशोषण (एबसार्पशन) को बढायें जिससे गर्म तापीय व्यवस्था बनी रहे। जैविक मल्चिंग (तापीय इन्सुलेशन के लिए) के साथ-साथ विंड ब्रेक/शेल्टर बेल्ट लगाकर (हवा की गति को कम करने के लिए) उपाय किये जा सकते हैं।

इसी प्रकार पशुपालकों को सुझाव दिया गया है कि शीत लहर के दौरान, जानवरों और पशुधन को जीविका के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। ठंड के कारण तापमान में अत्यधिक भिन्नता भैंसों/मवेशियों में प्रजनन दर प्रभावित हो सकती है।

क्या करें के सम्बन्ध में पशुपालकों को सुझाव दिया गया है कि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क से बचने के लिए रात के दौरान सभी तरफ से जानवरों के आवास को ढक दें। पशुओं और मुर्गियों को ठंड से बचाने और गर्म कपड़े से ढकने की व्यवस्था करें। पशुधन आहार पद्धति और आहार पूरकों में सुधार करें। उच्च गुणवत्ता वाले चारे या चरागाहों के उपयोग के साथ वसामुक्त खुराक प्रदान करें तथा - आहार सेवन, दिखलाने और चबाने के व्यवहार पर अनुपात केंद्रित करें। जलवायु अनुकूल शेड का निर्माण करें जो सर्दियों के दौरान अधिकतम सूर्य प्रकाश तथा गर्मियों के दौरान कम विकिरण की अनुमति देता है। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखा भूसा जैसी कुछ बिछावान सामग्री डालें तथा विशेष रूप से उपयुक्त नस्लों (फिट नस्लों) का चयन करें।

क्या न करें के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया है कि शीतलहर के दौरान पशुओं को खुले स्थानों में न बांधे और न घूमने दें। शीतलहर के दौरान पशुमेलों से बचें। जानकवरों का ठंडा चारा और ठंडा पानी देने से बचें। पशुआश्रय को नमी और धुएं से बचायें तथा मृत पशुओं के शवों को पशुओं के नियमित चरने वाले मार्गों पर फेंकने से बचा जाय।

बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का 200 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में एकमुश्त समाधान योजना के तहत विभाग बकाया जमा करवाने में लग गया है। इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से जिले में होगी।

जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 4: 50 लाख बिजली उपभोक्ता है। यह कुल आबादी चौथाई भी नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन बकाया जमा करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो गया है। इसमें आम लोगों के प्राइवेट ऑफिस भी शामिल हैं।

अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं का काफी बकाया हो गया है। इसको जमा करवाने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से वार्ता की गई है। बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देकर अधिक से अधिक बकाया जमा करवाया जाएगा। इसके लिए जिले भर के पंचायत भवन और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पहले शत प्रतिशत मिलेगी छूट

अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। जो पहले चरण में बिजली बिल जमा करवाने के लिए आयेगा, उसे शत प्रतिशत छूट मिलेगी। दूसरे चरण और तीसरे चरण के लोगों में छूट कम हो जाएगी।