राज्य महिला आयोग सदस्य प्रियंका मौर्या द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग

अयोध्या ।राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियंका मौर्या ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान महिला थाना, महिला कारागार व महिला अस्पताल, आंगनबाड़ी केन्द्र अंगूरीबाग व कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोहावल का स्थलीय निरीक्षण किया। महिला थाना के निरीक्षण के दौरान वहां की साफ सफाई एवं रजिस्टर के रख रखाव की व्यवस्था ठीक पायी गयी कुछ अन्य छोटे कमियों के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरांत सदस्य महिला जिला चिकित्सालय पहुंची।

जहां पर कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया साथ ही साथ वहां उपस्थित नवजात कन्याओं को बेबीकिट, डायपर व दूध की बोतल दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मा0 सदस्य प्रसन्न दिखायी दिये इसके उपरांत उनके द्वारा वहां मरीजों से मुलाकात कर उनसे वार्ता की गयी तथा साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा गया इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इसके उपरांत मा0 सदस्य आंगनबाड़ी केन्द्र अंगूरीबाग पहुंची जहां पर उनके द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया और साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहां पर उनके द्वारा उपस्थित महिलाओं से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी पूछा गया। सभी द्वारा अवगत कराया गया कि संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है।

आंगनबाड़ी केन्द्र के आवश्यक रजिस्टर, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी उनके द्वारा देखा गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इसके उपरांत उनके द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय सोहावल का निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया तथा उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। उनके द्वारा परिसर को भी देखा गया जिसमें साफ सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित को दिये गये। इससे पूर्व 11 दिसम्बर की शाम उनके द्वारा कारागार में महिला बंदियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा गया। इस दौरान उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

रुदौली विधायक ने किया दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरित

अयोध्या।ब्लॉक संसाधन केंद्र मवई,अयोध्या में 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण/उपस्कर वितरण करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ माननीय विधायक रुदौली राम चंदर यादव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम द्वारा मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव को बुके व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्राथमिक विद्यालय पूरे शाहलाल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर द्वितीय के पूर्ण दृष्टि दिव्यांग छात्र समर द्वारा स्वगत गीत की प्रस्तुति की गई। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की दिव्यांग बच्चों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्माइल ट्रेन के माध्यम से कटे-फटे हुए होंठ व तालु हेतु निःशुल्क सर्जरी,एस्कोर्ट अलाउन्स व स्टाइपेंड भत्ता व कॉक्लिर इम्प्लांट जैसी सर्जरी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक जी द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा से ही देश का विकास संभव है,संदेश के साथ दिव्यांग बच्चों को उनके जीवन के अंधकार से निकलकर समाज में नया आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। अभिभावकों से अपील की कि वे इन उपकरणों का उपयोग करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से भेजने का प्रयास करें। साथ ही साथ विधायक श्री यादव द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न हुई साक्षरता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

उपकरण वितरण कैम्प मे एलिम्को टीम के अशोक प्रताप सिंह एवं अवनीश कुमार,हंजला इरशाद की अगुवाई में 02 एम आर कीट,14 ट्राईसाइकिल, 18 व्हील चेयर, 66 हियरिंग ऐड, 06 सी पी चेयर, 04 रोलेटर, 12 एल्बो कर्च, 01 सुगम्य केन, 04 ब्रेल किट, 02 वाकिंग स्टिक आदि उपकरणों का वितरण किया गया। कैम्प को सम्पन्न कराने में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी, मवई विकास खण्ड के अध्यक्ष मो0 आरिफ, विष्णु कुमार गुप्ता, मंजेश मौर्या, गणेश प्रताप सिंह, एवं स्पेशल एजुकेटर संत बहादुर सविता, सुनील कुमार आंनद कुमार, अशोक कुमार, रविन्द्र कुमार प्रजापति कृष्ण चंद्र वर्मा महेंद्र पाठक का विशेष योगदान रहा। कैंप का संचालन महामंत्री विकास खण्ड मवई के श्री संजय सिंह द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले:डा. प्रियंका

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियंका मौर्या की उपस्थिति में सर्किट हाउस अयोध्या में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई प्रारम्भ करने के पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा जनसुनवाई पीड़ित पक्ष के साथ बराबर में बैठकर किये जाने के लिए कहा। इसके उपरांत सर्किट हाउस सभाकक्ष में सदस्य सहित अन्य अधिकारियों की कुर्सियां आमजन के बीच लगवायी गयी। जनसुनवाई के दौरान लगभग 45 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें सभी प्रकरणों के समाधान के लिए डा0 प्रियंका मौर्या द्वारा मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सदस्य द्वारा पीड़िता विजयलक्ष्मी के प्रकरण में विधवा पेंशन व बाल सेवा योजना के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया,फूलराजी के प्रकरण में उनके द्वारा तत्काल बीकापुर एसएचओ से तत्काल वार्ता कर शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिये गये। पीड़िता माधुरी के शौचालय प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये सदस्य द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को तत्काल संज्ञान में ले और मौके पर स्वयं जाकर इसका निस्तारण करायें। विवाह सम्बंधी एक प्रकरण में सदस्य द्वारा उसके पति को 15 दिन के अन्दर बुलाकर वार्ता कर निस्तारित किया जाय और एक परिवार को बसाया जा सकें। इसी प्रकार अनेक जमीन से सम्बंधित प्रकरण आने पर उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाया और सम्बंधित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, मार-पीट, पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार, पुलिस विभाग से सम्बंधित, कब्जे से सम्बंधित व दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित प्राप्त हुये, जिनको सदस्य ने प्रत्येक आवेदन को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुना गया। कई प्रकरणों में महिलाएं काफी भावुक हो गयी जिस पर सदस्य द्वारा उनको ढांढस बंधाया गया तथा कहा वे उनके साथ है और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ उन्हें दिलाया जायेगा। प्रेसवार्ता के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी पीड़ित महिलाएं आयी है उनकी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है।

सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर प्रकरण को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बहुत सारे मामलों को आपसी वार्ता से भी निस्तारित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं व उनके बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जिससे पीड़ित पक्ष व उनके आश्रितों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। सदस्य द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु भी आदेश दिये गये है। उनके द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं की सुनवाई जनपद स्तर व मुख्यालय स्तर पर गम्भीरता के साथ की जाती है। यदि पीड़ित को लग रहा है कि कार्यवाही धीरे चल रही है तो उसके लिए राज्य महिला आयोग उन पीड़ित महिलाओं के साथ है और राज्य महिला आयोग उनके लिए त्वरित कार्यवाही के लिए कार्य कर रहा है।

जनसुनवाई के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं की सहायता करते हुये उनको न्याय दिलाना व उत्पीड़न से बचाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों के सुनवाई एवं निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्यों द्वारा प्रत्येक जनपद में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, जिसमें महिला स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतें बता सकती है। इसके उपरांत सदस्य द्वारा अभी अन्य निरीक्षण किये जा रहे है।

जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, पुलिस उपाधीक्षक योगेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, शिकायतकर्ता व उनके परिजन उपस्थित रहे।

सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले:डा. प्रियंका

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियंका मौर्या की उपस्थिति में सर्किट हाउस अयोध्या में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई प्रारम्भ करने के पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा जनसुनवाई पीड़ित पक्ष के साथ बराबर में बैठकर किये जाने के लिए कहा। इसके उपरांत सर्किट हाउस सभाकक्ष में सदस्य सहित अन्य अधिकारियों की कुर्सियां आमजन के बीच लगवायी गयी। जनसुनवाई के दौरान लगभग 45 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें सभी प्रकरणों के समाधान के लिए डा0 प्रियंका मौर्या द्वारा मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सदस्य द्वारा पीड़िता विजयलक्ष्मी के प्रकरण में विधवा पेंशन व बाल सेवा योजना के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया,फूलराजी के प्रकरण में उनके द्वारा तत्काल बीकापुर एसएचओ से तत्काल वार्ता कर शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिये गये। पीड़िता माधुरी के शौचालय प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये सदस्य द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को तत्काल संज्ञान में ले और मौके पर स्वयं जाकर इसका निस्तारण करायें। विवाह सम्बंधी एक प्रकरण में सदस्य द्वारा उसके पति को 15 दिन के अन्दर बुलाकर वार्ता कर निस्तारित किया जाय और एक परिवार को बसाया जा सकें। इसी प्रकार अनेक जमीन से सम्बंधित प्रकरण आने पर उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाया और सम्बंधित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, मार-पीट, पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार, पुलिस विभाग से सम्बंधित, कब्जे से सम्बंधित व दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित प्राप्त हुये, जिनको सदस्य ने प्रत्येक आवेदन को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुना गया। कई प्रकरणों में महिलाएं काफी भावुक हो गयी जिस पर सदस्य द्वारा उनको ढांढस बंधाया गया तथा कहा वे उनके साथ है और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ उन्हें दिलाया जायेगा। प्रेसवार्ता के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी पीड़ित महिलाएं आयी है उनकी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है।

सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर प्रकरण को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बहुत सारे मामलों को आपसी वार्ता से भी निस्तारित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं व उनके बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जिससे पीड़ित पक्ष व उनके आश्रितों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। सदस्य द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु भी आदेश दिये गये है। उनके द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं की सुनवाई जनपद स्तर व मुख्यालय स्तर पर गम्भीरता के साथ की जाती है। यदि पीड़ित को लग रहा है कि कार्यवाही धीरे चल रही है तो उसके लिए राज्य महिला आयोग उन पीड़ित महिलाओं के साथ है और राज्य महिला आयोग उनके लिए त्वरित कार्यवाही के लिए कार्य कर रहा है।

जनसुनवाई के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं की सहायता करते हुये उनको न्याय दिलाना व उत्पीड़न से बचाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणों के सुनवाई एवं निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्यों द्वारा प्रत्येक जनपद में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, जिसमें महिला स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतें बता सकती है। इसके उपरांत सदस्य द्वारा अभी अन्य निरीक्षण किये जा रहे है।

जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, पुलिस उपाधीक्षक योगेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, शिकायतकर्ता व उनके परिजन उपस्थित रहे।

स्वच्छ छवि वाली योगी सरकार की छवि पर बट्टा लगाने का कार्य कर रहा स्थानीय प्रशासन: शाह

अयोध्या धाम। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थलीय अयोध्या में सरयू तट स्थित रेन बसेरा के निकट साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति की एक अति आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष विरंच चंद शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन समिति के महामंत्री विजय गुप्ता ने किया नया घाट बंधा तिराहा एवं सरजू तट पर ठेला लगाकर अपना जीविकोपार्जन करने वाले गरीब ठेला चालकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे।

Ñ

उत्पीड़न के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही अयोध्या नगर निगम के महापौर एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्या के निराकरण हेतु वार्ता कर विचार विमर्श हुआ ।साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के अध्यक्ष विरंच चंद्र शाह ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की 4 दिसंबर की रात को स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग आधा दर्जन गरीब ठेला चालकों का आधी रात के समय सामान लदा ठेला उठा ले गये सुबह पता करने पर जुमार्ने के साथ खाली ठेला कुछ लोगों का वापस किया तो कुछ का नहीं ।

विरंद्र चंद्र शाह ने आगे बताया की देवानंद सुनैना लक्ष्मी सूरज इतिहास लोगों का बिक्री का लदा सामान पैसा इत्यादि उठा लेंगे अध्यक्ष कहते हैं कि यदि ठेला हटाना ही था तो पहले समिति के पदाधिकारी को अवगत करा देना चाहिए था बिना बताए ऐसा करना गरीबों के साथ अन्याय है इस कृत्य से स्वच्छ छवि वाली सरकार की छवि पर बट्टा लगाने का कार्य स्थानीय प्रशासन कर रहा है। जबकि सभी ठेला चालक नगर निगम के द्वारा दिए गए लाइसेंस धार क है शुल्क भी जमा कर रहे हैं उक्त बैठक में केश भान, बिरंच चंद्र शाह,श्री राम, लक्ष्मी, पूनम ,दीपचंद सोनी, तिलक राम यादव, चंद्राराम ,अशोक सोनी आदि दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।

भगवान प्रभु श्रीराम के बारात वापस आने पर पुष्प वर्षा कर हुई आरती - दुर्गेश महाराज

अयोध्या धाम ।राम बारात के जनकपुर से अयोध्या वापस पहुंची तो तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया , भगवान प्रभु श्रीराम के बारात और बारातियों के उपर पुष्प वर्षा किया गया साथ ही आरती किया गया l साकेत डिग्री कॉलेज से लेकर कारसेवक पुरम के मध्य जगह-जगह रास्ते में पुष्प वर्षा कर श्रीराम बारात का किया गया स्वागत सम्मान। बारात में हजारों की संख्या में लोग रहे शामिल। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज की ओर से धर्म कांटा के सामने रामपथ पर राम बारात का पुष्प वर्षा करके श्री सीताराम स्वरूप का आरती किया गया। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम के बारात का स्वागत और आरती करके मन प्रसन्न हो गया l पुष्प वर्षा कर अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज एक संदेश देना चाहता है कि सभी का सम्मान करे प्रभु श्रीराम ने यही शिक्षा दिया था इस दौरान राजा महाराज , प्रदीप महाराज, महगू लाल पांडे , ओम प्रकाश पांडे , दिलीप मारकंडेय , जोखन लाल महाराज , सालिक राम महाराज , राममिलन महाराज,अन्य तीर्थ पुरोहित समाज के लोग सहित काफी संख्या में साधु संत आदि लोग शामिल रहे । और सभी ने श्री राम बारात का स्वागत सम्मान किए।

राम की पैड़ी पर बही सुरों की धारा

अयोध्या।राम की पैड़ी पर हों रहे दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय रामायण कॉनक्लेव का रंग शाम होते ही गीत,संगीत,और नृत्य के रंगो में घुलकर और भी मोहक हो गया। सांस्कृतिक सत्र में देश के प्रख्यात कलाकारों ने अपने अपने तरीके से श्रीराम जी के चरित्र के विभिन्न पक्षों को जीवंत करके उपस्थितजन को विभोर कर दिया।

सबसे पहले नगाड़ों की धमक की गूंज पर रंग बिरंगे पोशाक में थिरकते बमरसिया लोक नृत्य के कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। दल के 8 वर्षीय नन्हे कलाकार के नृत्य ने सभी को मोह लिया। राजस्थान के इस लोक नृत्य में गायक,वादक और नर्तक सभी को अपनी भूमिका बदल बदल कर प्रस्तुति देते हुए देखना एक रोमांचकारी अनुभव था। नगाड़ों की थाप और कलाकारों की लचक पर दर्शक भी खुद को रोक नहीं पाए और तालियों से साथ देने लगे।

लोक नृत्य धोबिया के कलाकारों ने इसके बाद मंच पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों और लोक गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति दी। लाल रंग की पोशाक में कलाकारों ने मंच पर अपने करतबों से सभी को अचंभित कर दिया। उनके वाद्ययंत्र और वेशभूषा सभी को आकर्षित कर रही थी।

दर्शकों के समर्थन और उत्साह के मध्य मंच पर आराध्य गौतम के दल ने जैसे ही बधावा लाई मालिनियां पर नृत्य किया तो पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया।अयोध्या में अभी भी राम विवाह के छाए रंग में दुल्हा बने है रघुनाथ की प्रस्तुति में दर्शक स्वयं को बाराती समझ कर आनंदित हो रहे थे तो आज मिथिला नगरिया निहाल सखियां पर भावनाओं का ज्वार मानो रामायण कॉनक्लेव में उमड़ आया हो,सभी अपनी जगह पर नृत्य करके कलाकारों का साथ देने लगे।

इसके बाद सहारनपुर से आए नृत्य में दो विश्व कीर्तिमान बना चुके रंजना नेव के दल ने गणपति वंदना से अपनी प्रस्तुति का आरंभ किया। राम जन्म से लेकर लवकुश प्रंसग तक के मंचन में कलाकारों की वेशभूषा,ध्वनि और प्रकाश का सुंदर समन्वय एक ओर जहां मंच पर त्रेता का युग जीवंत कर रहा था वही कलाकारों की प्रस्तुति में लोक और शास्त्रीय नृत्यों का समन्वय दर्शकों को अपने से जोड़ रहा था। आनंद के उत्कर्ष की अनुभूति तब हुई जब रामजन्म के दृश्य में कलाकारों ने मंच के सामने आकर लोक शैली में नृत्य करके हुए दर्शकों को भी अपने साथ शामिल कर लिया। सरयू किनारे रामकथा के मंचन में शामिल होकर भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से आए दर्शक अभिभूत थे।

ढलती हुई शाम के साथ बहती ठंडी हवाओं में भी राम नाम की ऊर्जा महसूस करते दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया जब मंच पर मुंबई से आए गायक हेमंत बृजवासी का आगमन हुआ। आइए अपनी जिव्हा को पवित्र करते है जय श्री राधे कहते ही पूरी राम की पैड़ी राधे राधे के साथ जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गई। राधे राधे के कीर्तन के बाद अयोध्या पुरी में रामलला की आराधना करते हुए मेरे राम जानकी,बैठे है मेरे सीने में गया तो दर्शक भाव विभोर हो गए। अपनी प्रस्तुति में सरगम के माध्यम से दर्शकों को थिरकाने वाले बृजवासी ने इसके बाद अयोध्या धाम में श्रीराम के आराध्य शिव के स्थान नागेश्वरनाथ के सामने

है तेरे भगत निराले,शिवशंकर डमरू वाले प्रस्तुत कर एक अदभुत आध्यात्मिक मिलन का साक्षी बनने का सौभाग्य उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया।

इसके बाद अपने राम जी से कहना हमरी राम राम राम, गाकर रामलला के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई तो सभी तालियों से साथ देने लगे। दर्शकों की मांग पर हेमंत बृजवासी ने देर रात तक दर्शकों को श्रीराम,हनुमान,शिव समेत पंजाबी भजन भी सुनाकर विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने अंदाज में करके सभी को बांधे रखा। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के निदेशक और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कलाकारों का सम्मान पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह,और अंगवस्त्र प्रदान करके किया। इस अवसर पर संस्थान के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी,रमेश कुमार, नैना सुमन,अभय,समेत भरी संख्या में विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने टाटा कम्पनी द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

अयोध्या।जनता अवध इण्टर कालेज, अयोध्या के विद्यार्थियों ने टाटा कम्पनी द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों (जूनियर और सीनियर) में किया गया था।

जूनियर वर्ग में आराध्या पाठक (कक्षा 7) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड पदक, शिवांगी पाण्डेय (कक्षा 8) ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर पदक और अर्पिता मंझवार (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।सीनियर वर्ग में आकांक्षा सागर (कक्षा 9) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड, साक्षी पाण्डेय (कक्षा 11) ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर पदक और आदित्य पाण्डेय (कक्षा 9) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह ने सभी मेधावियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में टाटा कम्पनी से आई टीम का सहयोग विद्यालय के कोआर्डीनेटर आदित्य सिंह ने किया। विद्यालय की ओर से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गईं।

अयोध्या में 12 दिसंबर को आयोजित होगी अयोध्या मैराथन

अयोध्या।अयोध्या में 12 दिसंबर को प्रातः साढ़े छः बजे अयोध्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो वर्ग होंगे - फूल मैराथन और हाफ मैराथन। फूल मैराथन हनुमानगढ़ी सहादतगंज से शुरू होकर साकेत महाविद्यालय पर समाप्त होगी, जबकि हाफ मैराथन आँख के अस्पताल रीडगंज पर समाप्त होगी।

फूल मैराथन में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये होगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये होगा। इसके अलावा, सांत्वना पुरस्कार 2 हजार रुपये होगा।

हाफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये होगा, जबकि द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपये होगा। इसके अलावा, सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये होगा । न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने मैराथन के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को भगवान राम से जोड़ना ,लोगों को भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं से जोड़ना ,अयोध्या की ऐतिहासिक भूमि में फिटनेस, संस्कृति, और एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के संयोजक रेगन सिंह चौधरी होंगे जिसमें प्रबंधक आकाश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ, महासचिव संगठन अरुण द्विवेदी, महासचिव ऋचा उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव,श्रीप्रकाश पाठक, मोहित मिश्रा, रेगन सिंह चौधरी,बृजेश ओझा, निकिता चौहान, स्वाति सिंह, उज्जवल चौहान, गौतम सिंह, अभिनव द्विवेदी, पूजा अरोड़ा, शिप्रा श्रीवास्तव, अनुराग सिंह सहयोग प्रदान करेंगे।

विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए अवध विवि ने 31 तक आनलाइन पोर्टल खोला

अयोध्या।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने एन०ई०पी०-2020 के अन्तर्गत संचालित वर्ष-2025 की स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक, सेशनल, मौखिकी, प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाओं से सम्बन्धित आॅनलाइन पोर्टल 31 दिसम्बर तक के लिए खोल दिया है। विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालय नियमानुसार आन्तरिक व वाहय परीक्षकों को नियुक्त करते हुए प्रायोगिक, सेशनल, मौखिकी और प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं सम्पन्न करायेंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 08 दिसम्बर से स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक, सेशनल, मौखिकी, प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाओं के सम्पादनार्थ आन्तरिक व वाहय परीक्षकों की परीक्षार्थियों के साथ स्पष्ट जियो टैग फोटो तथा तत्सम्बन्धी अंकों को आनलॉइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त मूल अंकपर्ण जियो टैग फोटो के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अनिवार्य रूप से संस्थान द्वारा जमा कराई जायेगी। समस्त प्रक्रिया सम्पन्न न कराने की स्थिति में महाविद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त सूचना से समस्त विभागाध्यक्ष, समन्वयक एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को अवगत कराया जा चुका है।