रुदौली विधायक ने किया दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरित
अयोध्या।ब्लॉक संसाधन केंद्र मवई,अयोध्या में 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण/उपस्कर वितरण करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ माननीय विधायक रुदौली राम चंदर यादव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम द्वारा मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव को बुके व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्राथमिक विद्यालय पूरे शाहलाल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर द्वितीय के पूर्ण दृष्टि दिव्यांग छात्र समर द्वारा स्वगत गीत की प्रस्तुति की गई। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की दिव्यांग बच्चों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्माइल ट्रेन के माध्यम से कटे-फटे हुए होंठ व तालु हेतु निःशुल्क सर्जरी,एस्कोर्ट अलाउन्स व स्टाइपेंड भत्ता व कॉक्लिर इम्प्लांट जैसी सर्जरी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक जी द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा से ही देश का विकास संभव है,संदेश के साथ दिव्यांग बच्चों को उनके जीवन के अंधकार से निकलकर समाज में नया आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। अभिभावकों से अपील की कि वे इन उपकरणों का उपयोग करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से भेजने का प्रयास करें। साथ ही साथ विधायक श्री यादव द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न हुई साक्षरता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
उपकरण वितरण कैम्प मे एलिम्को टीम के अशोक प्रताप सिंह एवं अवनीश कुमार,हंजला इरशाद की अगुवाई में 02 एम आर कीट,14 ट्राईसाइकिल, 18 व्हील चेयर, 66 हियरिंग ऐड, 06 सी पी चेयर, 04 रोलेटर, 12 एल्बो कर्च, 01 सुगम्य केन, 04 ब्रेल किट, 02 वाकिंग स्टिक आदि उपकरणों का वितरण किया गया। कैम्प को सम्पन्न कराने में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी, मवई विकास खण्ड के अध्यक्ष मो0 आरिफ, विष्णु कुमार गुप्ता, मंजेश मौर्या, गणेश प्रताप सिंह, एवं स्पेशल एजुकेटर संत बहादुर सविता, सुनील कुमार आंनद कुमार, अशोक कुमार, रविन्द्र कुमार प्रजापति कृष्ण चंद्र वर्मा महेंद्र पाठक का विशेष योगदान रहा। कैंप का संचालन महामंत्री विकास खण्ड मवई के श्री संजय सिंह द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
Dec 12 2024, 17:26