सेवायोजन कार्यालय में 13 दिसंबर को आयोजित होगा रोज़गार मेला

ईए

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में 13 दिसंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 05 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में क्वैशकार्प लिमिटेड, पीपल ट्री आनलाइन, एल.आई.सी.,ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक व न्यू जीवनदीप इंटर प्राइजेज द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 13 दिसंबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए कृषकों व पशुपालकों के लिए जारी की गयी एडवाईज़री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ.प्र. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के क्रम में शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, बहराइच की अध्यक्ष/जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा कृषकों एवं पशुपकों हेतु क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में एडवाईज़री जारी की गयी है।

डीएम ने बताया कि शीत लहर व पाला फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे फसलों में काला रतुआ, सफेद रतुआ, पछेती तुषार आदि रोग उत्पन्न होते हैं। शीतलहर के कारण फसलों में अंकुरण, वृद्धि, पुष्पन, उपज और भण्डारण अवधि में विभिन्न प्रकार के व्यवधान उत्पन्न हो जाते हैं। क्या करें के सम्बन्ध में कृषकों को सुझाव दिया गया है कि ठंड से होने वाली बीमारी के लिए उपचारात्मक उपाय अपनायें जैसे बेहतर जड विकास को सक्रिय करने के लिए बोर्डाे मिश्रण या कॉपर ऑक्सी-क्लोराइड, फास्फोरस (पी) और पोटेशियम (के) का छिडकाव करें। शीत लहर के दौरान जहां भी संभव हो, हल्की और बार-बार सतही सिंचाई करें।

कृषकों को सुझाव दिया गया है कि यदि संभव हो तो स्प्रिंकलर सिंचाई का उपयोग करें। ठंड प्रतिरोधी पौधों/फसलों/किस्मों की खेती करें। बागवानी और बगीचों में इंटरक्रॉपिंग (अन्तर फसल) खेती का उपयोग करें। टमाटर, बैंगन जैसी सब्जियों की मिश्रित फसल, के साथ सरसों/अरहर जैसी लंबी फसलें ठंडी हवाओं (हंड के खिलाफ आश्रय) के खिलाफ आवश्यक आश्रय प्रदान करेगी। सर्दियों के दौरान युवा फलदार पौधों को प्लास्टिक द्वारा ढककर अथवा पुआल या सरकंडा घास आदि के छप्पर (झुग्गिया) बनाकर विकिरण अवशोषण (एबसार्पशन) को बढायें जिससे गर्म तापीय व्यवस्था बनी रहे। जैविक मल्चिंग (तापीय इन्सुलेशन के लिए) के साथ-साथ विंड ब्रेक/शेल्टर बेल्ट लगाकर (हवा की गति को कम करने के लिए) उपाय किये जा सकते हैं।

इसी प्रकार पशुपालकों को सुझाव दिया गया है कि शीत लहर के दौरान, जानवरों और पशुधन को जीविका के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। ठंड के कारण तापमान में अत्यधिक भिन्नता भैंसों/मवेशियों में प्रजनन दर प्रभावित हो सकती है।

क्या करें के सम्बन्ध में पशुपालकों को सुझाव दिया गया है कि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क से बचने के लिए रात के दौरान सभी तरफ से जानवरों के आवास को ढक दें। पशुओं और मुर्गियों को ठंड से बचाने और गर्म कपड़े से ढकने की व्यवस्था करें। पशुधन आहार पद्धति और आहार पूरकों में सुधार करें। उच्च गुणवत्ता वाले चारे या चरागाहों के उपयोग के साथ वसामुक्त खुराक प्रदान करें तथा - आहार सेवन, दिखलाने और चबाने के व्यवहार पर अनुपात केंद्रित करें। जलवायु अनुकूल शेड का निर्माण करें जो सर्दियों के दौरान अधिकतम सूर्य प्रकाश तथा गर्मियों के दौरान कम विकिरण की अनुमति देता है। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखा भूसा जैसी कुछ बिछावान सामग्री डालें तथा विशेष रूप से उपयुक्त नस्लों (फिट नस्लों) का चयन करें।

क्या न करें के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया है कि शीतलहर के दौरान पशुओं को खुले स्थानों में न बांधे और न घूमने दें। शीतलहर के दौरान पशुमेलों से बचें। जानकवरों का ठंडा चारा और ठंडा पानी देने से बचें। पशुआश्रय को नमी और धुएं से बचायें तथा मृत पशुओं के शवों को पशुओं के नियमित चरने वाले मार्गों पर फेंकने से बचा जाय।

बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का 200 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में एकमुश्त समाधान योजना के तहत विभाग बकाया जमा करवाने में लग गया है। इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से जिले में होगी।

जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 4: 50 लाख बिजली उपभोक्ता है। यह कुल आबादी चौथाई भी नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन बकाया जमा करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो गया है। इसमें आम लोगों के प्राइवेट ऑफिस भी शामिल हैं।

अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं का काफी बकाया हो गया है। इसको जमा करवाने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से वार्ता की गई है। बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देकर अधिक से अधिक बकाया जमा करवाया जाएगा। इसके लिए जिले भर के पंचायत भवन और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पहले शत प्रतिशत मिलेगी छूट

अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। जो पहले चरण में बिजली बिल जमा करवाने के लिए आयेगा, उसे शत प्रतिशत छूट मिलेगी। दूसरे चरण और तीसरे चरण के लोगों में छूट कम हो जाएगी।

बर्दिया गांव में पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, 634 पालतू मवेशियों का किया गया इलाज

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्दिया में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय, के निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुणेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिबिर का आयोजन डॉ. विपिन बिहारी पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली द्वारा किया गया जिसमें 634 पालतू मवेशियों एवं मुर्गियों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया, इस शिविर में डॉक्टर जे. पी. वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी मिहींपुरवा, डॉक्टर केतन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान श्री श्याम लाल जी, पैरावेट महेंद्र कुमार, विनोद कुमार, गुलशन कुमार, ललित सिंह, एवं रामनिवास के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

बहराइच: अलाव जलाते समय डीजल से भरी पिपिया में हुआ ब्लास्ट, चार श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के बेहड़ा बाजार में नाला निर्माण में लगे श्रमिक सोमवार रात नौ बजे अलाव जला रहे थे तभी डीजल से भरी पिपिया में ब्लास्ट हो गया जिसमें साले-बहनोई समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां साले बहनोई की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बेहड़ा बाजार में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से ठेके पर नाला निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें पयागपुर थाना क्षेत्र के डोलिया गांव चेतराम (45) पुत्र इंद्र राज, बेटा महेश (19) पुत्र चेतराम, अमदापुर गांव निवासी जीजा अक्षयवर (36) पुत्र भगौती, श्यामू (25) पुत्र राम दयाल कालीपुरवा गौड़रिया रानीपुर समेत आठ श्रमिक काम पर लगे हुए थे।

इनमें चार श्रमिक सोमवार रात को खाना बनाने लगे। जबकि अन्य चार अलाव तापने के लिए उसे जलाने लगे। जलाते समय आग न जलने पर डीजल से भरी पिपिया से तेल डाल कर जैसे माचिस की तीली जलाई वैसे ही तेज लपट के साथ पिपिया में विस्फोट हो गया। जिसमें चेतराम, महेश, अक्षयवर और श्यामू गंभीर रूप से झुलस गए।

सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। रात 10 बजे हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां पर मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर शिवम मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर में सदाशिव, अजीत यादव, ओमपाल और फार्मासिस्ट बलवीर सिंह, महीप गुप्ता के द्वारा तत्काल झुलसे हुए व्यक्तियों का इलाज किया गया, लेकिन 70 प्रतिशत से अधिक झुलसे चेतराम और अक्षयवर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

बहराइच: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 8 लाख का नुकसान

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 जरही के मोहल्ला जरही रोड पर उत्सव वस्त्रालय के नाम से संचालित दुकान में मंगलवार सुबह 08: 30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कपड़े जलने लगे।

 सूचना पाकर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद पहुंचे दमकल वाहन के चलते सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहीपुरवा के जरही निवासी मोहम्मद रफीक के कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार सुबह आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से निकल रहे धुएं को देखकर दुकान मालिक मोहम्मद रफीक को फोन कर आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर जब तक दुकान पर पहुंचते तब तक दुकान में रखा कपड़ा काफी मात्रा में जल चुका था। 

दुकान मालिक के मुताबिक लगभग आठ लाख की संपति का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। राजस्व कर्मियों ने भी मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील को दी है। 

एक घंटे बाद पहुंचा दमकल वाहन

इस संबंध में पूछे जाने पर अग्निकांड पीड़ित मोहम्मद रफीक का कहना है कि यदि समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ जाती तो शायद कम नुकसान होता। उन्होंने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम का सीजन चल रहा है। जिसके कारण दुकान के बगल में ही गोदाम बना रखे थे। जिसमें लगभग 8 लाख रुपए की कीमत के कपड़े रखे थे। कपड़ों के साथ साथ दुकान में लगा फर्नीचर एवं बिजली की वायरिंग व अन्य उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं।

ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार कराया गर्भपात, खाते से हड़पा 7 लाख, हरियाणा की महिला ने युवक पर लगाया आरोप
महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। हरियाणा की एक महिला ने एसपी वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र देकर पति पर पहले से शादीशुदा होने और ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार गर्भपात कराने के साथ ही सात लाख रुपये हड़पने व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा प्रदेश के पलवल  निवासी एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। महिला ने बताया उसकी पहली शादी वर्ष 2008 में हुई थी, जिससे एक बेटी है। पति वर्ष 2016 में गायब हो गया था। ससुरालियों की बेरुखी के चलते बेटी के पालन-पोषण के लिए नौकरी के लिए वर्ष 2017 में शहर आ गई थी।

आरोप है बहराइच के कोतवाली नगर के मोहल्ला सूफीपुरा निवासी विवेक उपाध्याय से पलवल में उसकी मुलाकात हुई, उसने अपने आपको एड मैच कंपनी का मैनेजर बताते हुए नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके संपर्क में आ गया। सिंतबर 2018 में नौकरी दिलाने के बहाने उसने महिला को एक होटल में ले गया और जबरन संबंध बनाते हुए अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना लिया।

आरोप है कि विरोध जताने पर उसने बेटी व उनकी देखरेख की बात बोलकर शादी का झांसा दिया। मना करने पर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार संबंध बनाया और उसके साथ किराये के मकान में रहने लगा। इस दौरान तीन बार गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया।

तंग आकर युवक से शादी न करने पर आत्महत्या की बात बोली तो उसने आर्यसमाज का प्रमाणपत्र दिलाते हुए कोर्ट से शादी होने की बात कही। शादी के बाद युवक ने उसके क्रेडिट कार्ड से सात लाख रुपये निकल लिया 29 सितंबर को पिता की तबियत खराब होने की बात बोलते हुए वह चला गया और अगले दिन फोन स्विच ऑफ कर लिया।

जब महिला जानकारी करते हुए बहराइच आई तो युवक पहले से ही शादीशुदा निकला। पति व उसके पिता ने उन्हें व उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर दो दिन पूर्व महिला थाना पुलिस ने विवेक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।
बहराइच: बच्चे के लिए मंगाया दूध, तो पति ने पत्नी को बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पीटा, हालत गंभीर


महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के लौकाही गांव निवासी एक महिला ने सात माह के बच्चे के लिए आधा किलोग्राम दूध बढ़ाकर मंगवाया तो नाराज पति समेत अन्य लोगों ने उसकी बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पिटाई कर दी। दो दिन पिटाई करने के बाद हालात बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही के बरुही निवासी साजिदा (23) पत्नी कुतुबुद्दीन को सात माह का बच्चा है। बच्चे के लिए दूध कम होने पर पत्नी साजिदा ने आधा किलो दूध बढ़ाकर खरीद लिया। इससे ससुराल के लोग नाराज हो गए और पति समेत घर के अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

क्या बोली पीड़िता....

जिला अस्पताल में भर्ती साजिदा ने बताया कि ससुर ननके, सास साकरून और पति कुतुबुद्दीन ने उसे जमकर पीटा। दो दिन लगातार सभी ने महिला की डंडे और थप्पड़ से पिटाई की। इसके बाद जी नहीं भरा तो पति ने बेल्ट और लकड़ी के पटरे से भी पीटा। रविवार रात को महिला की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिरैयाटांड़ में भर्ती कराया।

यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला के मायके के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बहराइच: बिना परमिट काट दिए शीशम के 6 पेड़, वन विभाग ने शुरू की जांच

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के बैवाही गांव के निकट बिना परमिट के लकड़ी के ठेकेदार ने शीशम के 6 हरे पेड़ों को कटवा दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैवाही के पास तालाब के किनारे एक किसान के खेत में कई हरे शीशम के पेड़ लगे थे। शिवपुर निवासी एक लकड़ी के ठेकेदार ने बिना परमिट के उसमें से 6 पेड़ बीते शनिवार को काट लिया।

इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी जिस पर सोमवार को नानपारा रेंज के वन कर्मी पहुंचे तो पता चला कि जिस जगह पेड़ो की कटाई हुई है वो मोतीपुर रेंज में पड़ता है जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी को दी गई है।

इस मामले में पूछे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लगातर हरे भरे पेड़ों की कटाई से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

बहराइच: प्राइवेट स्कूल को एडेड कराने के नाम पर ठगे 8 लाख रुपए, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के मोहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी एक युवक ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में औरैया और बलिया निवासी महिला समेत दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। दरगाह पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी राहुल कुमार कश्यप पुत्र अशोक कुमार ने आठ लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में दरगाह थाने के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिस पर राहुल कुमार कश्यप ने न्यायालय एसीजेएम प्रथम की कोर्ट पर वाद दायर किया। जिसमें उसका कहना है कि उसके मोहल्ले में संदीप यादव पुत्र राम अवतार सिंह निवासी भरथना रोड निकट डाक बंगला बिधूना औरैया और बलिया जिले की अक्षिता सिंह पुत्री आनंद सिंह रहते थे। दोनों आपस में मित्र हैं। राहुल का कहना है कि दोनों प्राइवेट स्कूलों को अनुदानित करने का ठेका लेते हैं। पास में ही विकासखंड मिहीपुरवा के मटेही कला में संचालित श्रीमती ललिता प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज यादव भी रहते हैं। नीरज यादव ने स्कूल को एडेड करवाने के लिए दोनों से बात की। दोनों ने आठ लाख रुपये लेने की बात कही।

राहुल का कहना है कि 31 अगस्त 2021 से लेकर माह के अंत तक विभिन्न किस्तों में लाखों रूपये खाते में दिया। इसके बाद दोनों ने फाइल पूरा होने के नाम पर और शेष रुपये की मांग की। जिस पर दो सितंबर 2021 को कोतवाली देहात के टिकोरामोड निवासी धर्मपाल यादव पुत्र जोगा के सामने 5.26 लाख रूपये दिया। कुल आठ लाख रूपये देने के बाद भी स्कूल को अनुदानित नहीं किया गया। जिस पर राहुल ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस पर राहुल ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करने के निर्देश दिए। न्यायालय के निर्देश पर दरगाह पुलिस ने दो दिन पूर्व संदीप यादव और अक्षिता सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जाएगी।