स्व: रामकलप शुक्ल की 24 पुण्यतिथि पर बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया
अयोध्या।गायत्री पब्लिक स्कूल, रेवतीगंज में स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की 24वीं पुण्यतिथि पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर सम्मान समारोह, विज्ञान प्रदर्शनी, और बाल मेला का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह 'अनूप' रहे । उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, स्वावलंबिता, और रचनात्मकता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का शुभारंभ किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल जैसे रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर ट्रीटमेंट प्योरीफिकेशन, थर्मो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, ईवीएम मशीन, न्यूक्लियर पावर प्लांट, ह्यूमन एनाटॉमी, और ब्रह्मोस मिसाइल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने इन मॉडलों की सराहना की और बच्चों की मेहनत को मुक्त कंठ से प्रोत्साहन दिया।बाल मेले में बच्चों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों के स्टॉल ने सभी को आकर्षित किया। मोमोज, फुल्की, इमरती, ब्रेड पकौड़ा, गुझिया, खुरमा, पेस्ट्री जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों ने दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल, गायत्री देवी, प्रधानाचार्या शिखा दूबे, और उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने सभी आगंतुकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सपा नेता बख्तियार खान, प्रभा शंकर शुक्ल, अतुल पांडेय, अशोक तिवारी, संजीव तिवारी, गजराज यादव, पवन तिवारी, राजेंद्र यादव, और सैकड़ों अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल स्वर्गीय राम कलप शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता और सामूहिक प्रयास को भी मंच प्रदान किया, जिससे उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली।
Dec 11 2024, 18:47