वर्षो से इंतजार कर रही दो विधानसभा के गांव को जोडने वाली पक्की सडक मिलने की जगी आस
सोहावल -अयोध्या ।बीकापुर विधान सभा सोहावल विकास खंड क्षेत्र बरई खुर्द स्थित गौरईया देव धाम तक की डेढ किमी की कच्ची सड़क,परेशानी का सबब बनी हुई थी। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाई वे तक,पहुंचने के लिए रूदौली विधान सभा क्षेत्र मीसा पासिन का पुरवा पूरे कुर्मियान के निवासियो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा था ।मामले की जानकारी भाजपा पश्चिमी सोहावल मंडल अध्यक्ष विनोद गौड को हुई।मंडल अध्यक्ष गौड ने संबधित विभाग लोक निर्माण मंत्री से अवगत कराया। दो विधान सभा क्षेत्र का मामला होने के कारण विभागीय मंत्री के निर्देश पर लो नि वि अधिकारियो ने गौरईया देव मंदिर नेशनल हाई वे की लगभग डेढ किमी कच्ची सडक को पक्की सड़क बनाने के लिए पैमाईश की।लगभग एक करोड 9 लाख चालीस हजार रुपये की अनुमानित का स्टीमेट तैयार किया।राज्य सडक ग्रामीण निधि योजना के तहत नव निर्माण का लोनिवि चतुर्थ के स्टीमेट भेजे जाने पर स्थानीय निवासी भवानी प्रसाद गुप्ता, बिरजू पांडेय, राजकुमार सिंह,अनिल कुमार विश्वकर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि लखनऊ और अयोध्या जाने के लिए तीन किमी की लंबी दूरी तय कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाना पडता है नौकरी पेशा करने वाले ग्राम वासी तथा मंदिर जाने के लिए महिलाऐ बच्चो को भारी दुश्वारियो का दंश झेलना पडता है। विनोद गौड के प्रस्ताव पर हुई पैमाईश स्टीमेट बनाकर भेजे जाने से वर्षो से बनी रूकावट दुर होगी। बीमार एवं बच्चो महिलाओ कोक्षेत्र के बहु चर्चित आस्था बाबा गौरईया देव मंदिर शहर मे नौकरी पेशा करने वालो को जाने वालो का रास्ता आसान होगा।
Dec 11 2024, 18:37