बैनामा से अधिक निर्माण से दूसरे खातेदार की जमीन पर हो रहा है कब्जा
सोहावल- अयोध्या ।सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत संजयगंज बाजार की कीमती जमीन पर बैनामेदार द्वारा खरीदी गयी जमीन से 20 फुट,अधिक जमीन पर कब्जेदारी कर निर्माण कार्य से पडोसी अन्य खातेदार की भूमि पर खतरा मंडराने लगा है।जिसको लेकर पीडित किसान तहसील से लेकर सभी संबधित अधिकारियो के दफ्तरो के चक्कर काट,रहा है। तहसील राजस्व कर्मियो द्वारा सुनवाई नही होने से भू स्वामी की रात की नीदें गायब कर दी हैं।
बताया जाता है कि,इसी तहसील क्षेत्र लहबड का पुरवा निवासी गिरधारी लाल की गाटा संख्या 485 की जमीन के साथ गाटा संख्या 483 की 10 फुट फ्रंट की चौडाई 40 फुट लंबी जमीन भरत लाल पुत्र विंदेश्वरी ने खरीदी।पीडित गिरधारी का आरोप है उक्त खरीदी गयी जमीन पर क्रेता भरत लाल 40 के स्थान पर 60 फुट बना रहा है। जमीन तिकोनी होने के कारण 483 के साथ हमारी गाटा संख्या 485 की 20 जमीन पर निर्माण तहसील प्रशासन की मिली भगत से कर रहा है।जिसकी शिकायत पर हल्का लेखपाल एवं कानूनगो मूक दर्शक बने हुए है।एक गाटे के साथ दुसरे गाटे एवं मालिक की जमीन होने के बावजूद जबरिया कब्जे दार पर कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।
Dec 11 2024, 18:36