ग्रिजली विद्यालय में मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार का आयोजन
तिलैया डैम स्तिथ ग्रिज़ली विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक अत्यंत सूचनापरक करियर काउंसलिंग सत्र का का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी की तैयारी से सम्बंधित मार्गदर्शन कराना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर ग्रिज़ली विद्यालय के पूर्व छात्र राजेश कुमार उपस्थित रहें जो वर्तमान में फैशन कांग्लोमेरेट लैंडमार्क ग्रुप ऑफ़ दुबई में असिस्टेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत है। राजेश कुमार नें सत्र के दौरान छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में बढ़ते अवसर, आवश्यक कौशल उभरते हुए रुझान, और उपलब्ध करियर मार्ग पर जोर देते हुए अपने प्रेरणादायक भाषण से छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें इन रोमांचक क्षेत्रों में सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। मास मीडिया के लिए मौजूदा कॉलेज, पाठ्यक्रम, तथा उनके कैरियर में असीम संभावनाये है, बस दृढ़ विश्वास के साथ उसे तलासने की जरूरत है। उन्होंने बताया की कैसे विद्यार्थी देश के विभिन्न कॉलेजो में नामांकन ले सकते है और कौन-कौन से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है जिसमे शामिल होकर कोई भी छात्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेज में नामांकन करा सकते है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को विदेश में होने वाले मास मीडिया व फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्स की भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया की मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में लोगो की अलग अलग धारणा होती है मगर ये पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा की सफलता हासिल करने के लिए इस क्षेत्र में भरपूर मेहनत करना होगा तभी सफलता हासिल होगी। इसके अलावा उन्होने छात्रों को ऐसे बहुत सी बातों की जानकारी दी जिससे की छात्रों को मास मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद मिल सके। इस अवसर पर छात्रो नें प्रश्न-उत्तर सेशन में भाग ले कर अपने कई प्रश्नों का हल भी पाया जिनमें गरीमा, अनन्या, शौर्य, शिवांशु, सार्थक, अस्मृति, शीतल, सृष्टि सहित सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया और मुख्य वक्ता से सवाल किये जिसका उन्हें जवाब मिला। कार्यक्रम में विद्यालय के सी० ई० ओ० और प्राचार्य भी उपस्थित थे, उन्होंने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को ऐसे क्षेत्र में मौजूद करियर संभावना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है और छात्र भी इसे एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में चयनित करे।विद्यालय का सदैव यही उद्देश्य रहता है कि उनके विद्यार्थी अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुँचे।मुख्य वक्ता के तौर पर राजेश कुमार को सी० ई० ओ० और प्राचार्य के द्वारा एक प्रशंसा पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सत्र ग्रिजली विद्यालय के छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हुआ, जिन्होंने मास मीडिया और फैशन टेक्नोलॉजी में अपने भविष्य के शिक्षा और करियर विकल्पों के बारे में जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस अवसर पर संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, राजीव रंजन सिंह, शिक्षक कुमार राजीव, संजीव जयसवाल, स्टूडेंट्स सर्विस सेल के आलोक कुमार, चंद्रानी सेन आदि मौजूद थे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट्स सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार के द्वारा दिया गया।
Dec 10 2024, 21:20