जन चौपाल का हुआ आयोजन योजनाओं के बारे में दी जानकारी
अयोध्या ।जनपद के ग्राम सभा रकौरा नककटवारा गांव में आयोजित एक जन चौपाल के बारे में है, जिसे सुभासपा की श्रीमती रेनू शर्मा और एकादशी जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जेपी सेन, जिला अध्यक्ष, उपस्थित रहे। उन्होंने माननीय श्री ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री पंचायती राज्य विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, विकलांग आवास, पेंशन बनाने हेतु पंचायत भवन पर कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा, आवास वंचित लोगों को आवास की सुविधा, और जीरो प्रॉपर्टी स्कीम के तहत हर ग्राम सभा में 25 लोगों को चिह्नित कर लाभ देने की योजना के बारे में बताया गया। इसके अलावा, 5 लाख रुपये का बिना ब्याज वाला लोन देने की योजना पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट रमाकांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष अयोध्या ने की। इस अवसर पर ग्राम सभा की महिलाएं और पुरुषों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें विनायक मिश्रा, रेखा शर्मा, ज्योति शर्मा, गायत्री देवी, शिव बालक, निवार पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, अतीख मिश्रा, आकाश मिश्रा
Dec 10 2024, 20:45