स्वच्छता से रखने वाले शौचालय के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

फरुर्खाबाद । 19 नवम्बर (विश्व शौचालय दिवस) से 10 दिसम्बर (मानवाधिकार दिवस) तक चलने वाले "वर्ल्ड टॉयलेट डे -2024 अभियान" के समापन पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मान एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 07 विकास खण्डों में से प्रत्येक विकास खण्ड से 03 अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों कुल 21 अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का विवरण जनपद को उपलब्ध कराया गया जिसमें से 05 सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रशस्ति - पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा 02 अच्छे सामुदायिक शौचालय के नाम और विवरण उपलब्ध कराये गये, कुल 14 अच्छे सामुदायिक शौचालय में से 03 सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर तथा उस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।समारोह में प्रतिभाग करने वालों में व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थी बढ़पुर - राकेश कुमार, ग्राम पंचायत - गुतासी,

नवाबगंज - शैलेन्द्र, ग्राम पंचायत - समैचीपुर।

मोहम्मदाबाद - सरिता, ग्राम पंचायत - गनपतपुर बुढ़नपुर।

कमालगंज - सुधीश, ग्राम पंचायत - बन्थल शाहपुर।

बढ़पुर - अवधेश कुमार, ग्राम पंचायत- नूरपुर गढ़िया।

सामुदायिक शौचालय (केयर टेकर और ग्राम प्रधान) में जिले के विकासखंड

मोहम्दाबाद - ग्राम पंचायत पट्टीखुर्द :- ग्राम प्रधान - प्रवीण कुमार, केयर टेकर - बीना।

राजेपुर - ग्राम पंचायत कमालुद्दीनपुर:- ग्राम प्रधान - रितू पाठक, केयर टेकर - बबली

बढ़पुर - ग्राम पंचायत पिथूपुर मेहदिया :- ग्राम प्रधान - दुर्ग विजय, केयर टेकर - आशा देवी।

जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम प्रधानो और सामुदायिक शौचालय के केयरटेकरों ने किये गये अपने प्रयासों और उपलब्धियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों से शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त स्वयं लगाई गई धनराशि के बारे में जानकारी ली गई और यह भी पूछा गया की किसी स्तर पर किसी सरकारी कर्मचारी अथवा अन्य के द्वारा किसी प्रकार की पैसे की मांग तो नहीं की गई है। इसपर किसी के द्वारा पैसे की मांग करने की बात प्रकाश में नहीं आई। ग्राम प्रधानो द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में निर्मित आर0आर0सी0 के संचालन, उनके क्रियाशीलता तथा ग्रामीणों से यूजर चार्ज एकत्र करने की जानकारी भी दी गई।

जिलाधिकारी द्वारा तीन मॉडल स्कूलों (बनार्बुजुर्ग, पापियापुर और अलावलपुर) के सम्बन्ध में अपने अनुभवों और प्रयासों के विषय में बताया गया तथा ग्राम प्रधानो को यह भी बताया गया कि इन विद्यालयों का भ्रमण कर इन विद्यालयों के समान ही अपनी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों की व्यवस्था, पढ़ाई की गुणवत्ता और साज-सजा सुनिश्चित करें।

न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

फरुर्खाबाद । तहसीलदार के न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । न्यायिक तहसीलदार कायमगंज के पेशकार राजेन्द्र सिंह ने फाइल के नाम पर रुपए लिए हैं । इस तरह रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ।

करीब दो माह पूर्व पुराना वीडियो बताया जा रहा है । न्यायिक तहसीलदार के पेशकार अभी भी पटल पर तैनात हैं ।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरिता शाक्य को श्रद्धांजलि के बाद पुत्र को दिया आशीर्वाद

फर्रुखाबाद। शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को दिवंगत भाजपा नेत्री श्रीमती सरिता शाक्य और स्वर्गीय पति प्रोफ़ेसर शैतान सिंह शाक्य को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उन्होंने उनके पुत्र भाजपा नेता अवनीश शाक्य के आवास पहुंच कर पूछ ता छ की साथ ही मां सरिता की बीमारी की पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर शैतान सिंह व सरिता सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के लिए रहे। ऐसे कर्मठ सोच के क्रांतिकारी महान व्यक्तियों को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि शैतान सिंह व सरिता दोनों एक दूसरे के पूरक थे मैं इस बात के लिए उन्हें टोका करता था l

हिंदू जागो वरना मिट जाओगे, बैठक में हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया बोले

फरुर्खाबाद । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया के आने पर स्वागत किया गया ह्ण इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू जागो वरना मिट जाओगे । आश्रम में बैठक के दौरान प्रवीण तोगड़िया बोले देश में हिंदू खतरे में है । संभल में पुलिस पर हमला उत्तराखंड में पुलिस पर हमला हो रहा है । बंगाल में रोज हिंदू मारे जा रहे हैं तीन बच्चे पैदा करो जनसंख्या बढ़ाओ बंगाल में हो रहे हिंदुओ पर अत्यचार पर भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं का महाकुंभ आ रहा है । यह देश का सबसे बड़ा मेला हैं हज पर तो 1400वर्ष से जा रहे है जबकि हिंदू हजारों वर्ष से कुंभ मेले में जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि कुंभ में 30 हजार से अधिक लोगो के रहने खाने का इंतजाम किया गया है । इस बजह से वह यात्रा पर निकले हैं । प्रवीण तोगड़िया प्रयागराज में आने वाले हिंदुओ के महाकुंभ में हिन्दुओ को एक जुट करने के लिए यात्रा कर रहे हैं ।

पाइपलाइन लीकेज होने से आई दरार, एक युवती सहित दो बच्चे गड्ढे में गिरे

फर्रुखाबाद l जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइप लाइन लीकेज होने से जमीन में दरार आ गई l रोड से निकल रही एक युवती सहित दो बच्चे जमीन के गहरी गड्ढे में चले गए जिन्हें बाद में वह मुश्किल रेस्क्यू करके बाहर सुरक्षित निकाला गया l

विकास खंड कायमगंज के गांव लखनपुर में जल जीवन मिशन के तहत अमानक विहीन पाइप लाइन डाली गई है lअमानक बिहीन पाइप लाइन रिसने से जमीन में दरार पडने से गहरे गड्ढे हो गए हैं उस गड्ढे में एक युवती सहित दो बच्ची उस के अंदर गिर गई थीं l बताते हैं कि युवती व दो बच्ची सड़क से निकल कर अपने घर जा रही थी l

घर जाते समय अचानक जमीन धसने से तीनों जमीन के अंदर गहरे गड्ढे में गिर गए l गहरे गड्ढे के अंदर तीनों के अचानक गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई l ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला l ग्रामीणों का कहना है जल जीवन मिशन ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा होने से बच गया है l ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन लीक होने से मकान के निहासो में पानी भर जाने से दरारें आई हैं l

श्रीमद् गीता भागवत कथा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

नबाबगज फरूखाबाद l कथा वाचक के मुखारविंद से राम केवट संवाद की लीला सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए l कस्बा के चिकन वाली गली के हरदेव महाराज के थान के पास माता राधे राधे एवम सुधीर कुमार कश्यप व समस्त मोहल्ले वासी के सहयोग से श्रीमद गीता भागवत पुराण का आयोजन हो रहा है l

सरस कथावाचक अखिलेश कुमारी कश्यप कुरावली के मुखारविंद से राम केवट संवाद लीला बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किए जाने पर श्रोता कहानी सुनकर भाव विभोर हो गये l विशेष सहयोगी प्रमोद कुमार मिश्रा भारतीय किसान यूनियन स्वराजजिला अध्यक्ष प्रधानाचार्य अजीत सिह यादव बृजराज सिंह कश्यप बलवीर सिंह नंदन यादव कैलाश सिंह कश्यप पप्पू राठौर पटाखे वाले देशराज कश्यप मांगू लाल कश्यप देशराज सिंह रघुवंश शंकर सिंहअतर सिह नरेश सिह कश्यप सोनू श्रीवास्तव आदि ग्रामीण मौजूद रहे l

तेंदूए के हमले में वनरक्षक सहित एक दर्जन घायल, क्षेत्र में दहशत

फर्रुखाबाद। तेंदुए के हमले में वनरक्षक सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम पटपटागंज टिमरुआ क्षेत्र में सोमवार की सुबह चीते को देखा गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से चीते को पकड़ने का प्रयास किया। तो खूंखार चीते ने पकड़ने वालों पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में वन विभाग के वनरक्षक सिद्धार्थ देवानंद दुबे, ग्राम जसमई निवासी राकेश कुमार दीक्षित आदि कई लोग घायल हो गए। वनरक्षक को डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल में एवं राकेश कुमार दीक्षित को ग्राम पचपुखरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंच कर मौजूद लोगों से बातचीत कर जानकारी ली और प्रधानों को ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए lतेंदुआ के हमले में दो छात्रों व तीन वनविभाग के कर्मियों समेंत करीब एक दर्जन घायल हुए हैं सुबह करीब 8:00 बजे किसान को हमला बोलकर घायल कर दिया l इसके बाद स्कूल जा रहे दो छात्रों को हमला बोलकर तेंदुए ने घायल कर दिया l

रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम के वनरक्षक दरोगा सिद्धार्थ दुबे, वन दरोगा, सचिन वन रक्षक पर तेंदुए ने बोला हमले से तीन बनकर्मी घायल हो गए l कुछ देर बाद तेंदुए के ग्रामीनों पर हमला बोलने से दो ग्रामीण घायल हो गए lतेंदुए द्वारा लगातार बोले जा रहे हमलों से करीब एक दर्जन लोग अभी तक घायल हो चुके हैं ,सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया है l

21 बाइक सहित चार को किया पुलिस ने गिरफ्तार


फर्रुखाबाद l पुलिस ने चोरी की 21 मोटरसाइकिल सहित चार को गिरफ्तार किया है l पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है l

एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी ने चोरी की 21 मोटरसाइकिल सहित 2 शातिरों और दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है l

पुलिस ने हिमांशु निवासी फर्रुखाबाद अंकित निवासी रामपुर एटा को गिरफ्तार किया है l गिरफ्तार दोनो बाल अपचारीयो पर 7 _7 संगीन अपराध के मुकदमे कन्नौज, एटा, फर्रुखवाद में दर्ज हैं l पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपियों से एक तमंचा 315 बोरऔर कारतूस बरामद हुए है l

आरोपियों ने पूछताछ में बताया बाइक चोरी करने के बाद फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर इंजन नम्बर और चेचिस नम्बर मिटा कर बेच देते थे l

अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर दर्ज कराई जाए रिपोर्ट

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रातः 05:00 बजे शहर के मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया l

इस के बाद जिलाधिकारी द्वारा फतेहगढ़ चौराहा से रोड़वेज बस स्टैंड, लालगेट चौराहा, चौक चौराहा, टाउन हॉल, रेलवे रोड पर, ठंडी सड़क मार्गो का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर के मुख्य चौराहों/ तिराहों की सुबह सड़क खाली होने पर वीडियोग्राफी कराई जाये, बाजार खुलने के बाद भी सभी की वीडियोग्राफी कराई जाये, तत्पश्चात अतिक्रमण को चिन्हित कर रेड मार्किंग का कार्य कराया जाये, अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किये जायें, अतिक्रमण हटाने के बाद भी वीडियोग्राफी कराई जाये, अतिक्रमण न हटाने पर संबंधित पर जुर्माना लगाया जाये और एफ0आई0आर0 कराई जाये l

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व संवंधित थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

सी एम ओ ने तीन अस्पताल सहित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया शील

फर्रुखाबाद l मसेनी क्षेत्र के दो अस्पतालों की सीएमओ ने ओटी को सील कर दिया है l सीएमओ द्वारा की गई कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप रहा lआईजीआरएस पर मिली शिकायतों को लेकर एक्टिव नजर सीएमओ डॉक्टर रविंद्र कुमार ने तीन अस्पतालों सहित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का सीएमओ ने निरीक्षण किया l

न्यू सिद्धार्थ हॉस्पिटल व कुलवंती हॉस्पिटल में ओटी अमानक मिलने पर सील की गई l गीतांजलि हॉस्पिटल की शिकायत जांच में फर्जी पाई गई और व्यवस्थाएं सही मिली हैं l

सीएमओ को न्यू वेदांत अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर नहीं मिले और न ही कोई रिकॉर्ड मिला l जिस पर दो महिला कर्मचारियों को बाहर कर सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर का शटर लगवा दिया और डॉक्टर को फ़ाइल (डॉक्यूमेंट) के साथ सीएमओ कार्यालय में तलब किया है l