घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप्स पीने से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई।अधीक्षक अरविंद बाजपेई ने बताया कि तहसील में पल्स पोलियो अभियान में रविवार को 95 बूथों पर 11623 बच्चों को दवा पिलाई गई थी।
मंगलवार को नगर के मोहल्ला चौपड़ी टोला के मदरसा रिजवान उलूम में 0 से 5 वर्ष तक के 31 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप आशा बहू यासीम, राशिदा , अल्वीन द्वारा पिलाई गई, आशा यास्मीन ने बताया कि यह क्रम अस्पताल,स्कूल और अन्य संस्थाओं में निरंतर जारी रहेगा।। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनम खान,निदा खान, अध्यक्ष अधिवक्ता एहतिशाम बेग,रहनुमा खान, रिजा खान ने पोलियो अभियान की जानकारी देते हुए सभी से दो बूंद जिंदगी की अभियान में सहयोग देने की अपील की।
Dec 10 2024, 18:45