विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम चंदेसुवा स्थित प्रसिद्ध देवस्थान बाबा औघडनाथ धाम पर 21 वें श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा, रासलीला एवं संत सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक आचार्य मंडल के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर किया गया, इस मौके पर एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
शोभायात्रा यज्ञ स्थल बाबा औघडनाथ धाम से पवित्र सरोवर तक निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर पवित्र जल भरकर यज्ञ मंडप को पवित्र कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय कुमार पांडेय, राघवेंद्र कुमार ओझा, डॉ राम लखन सिंह तोमर, प्रधान अनूप कुमार पांडेय, प्रमोद त्रिवेदी, देवेंद्र मिश्रा, कौशल किशोर पांडे, नीरज तिवारी, मनोज त्रिवेदी सहित ग्रामीण श्रद्धालु व महिलाएं उपस्थित थे।
Dec 10 2024, 18:44