25000 के इनामी शातिर अपराधी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के नेरिया परसिया मोड़ के पास एसओजी व पुलिस टीम ने ₹25000 के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में बनाया बंदी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया मोड के पास एसओजी व लहरपुर पुलिस टीम के द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25000 के इनामी शातिर अपराधी रफाकत पुत्र मुन्ना खां निवासी ग्राम बखरिया थाना मानपुर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में अपराधी को पैर में गोली मारकर बनाया बंदी।
कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से ₹500 नगद, एक चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा हथगोला भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अनुसार बंदी बनाया गया अभियुक्त थाना मानपुर का हिस्ट्रीसीटर है जिसके ऊपर लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्र व गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।
Dec 10 2024, 18:41