मवेशियों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर होलिका स्थल में किया बंद
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं में लगभग आधा सैकड़ा छुट्टा मवेशियों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर होलिका स्थल में किया बंद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं स्थित होलिका ग्राउंड मे मोहल्ले के लोगों ने अपनी फसलों को बचाने के उद्देश्य से लगभग आधा सैकड़ा छुट्टा मवेशियों को पकड़कर बंद कर दिया, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि, छुट्टा मवेशी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे थे, दिन-रात अपने खेतों में रहकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही थी।
जिससे सभी किसान बेहद परेशान थे, छुट्टा मवेशियों को होलिका ग्राउंड में बंद करने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते मोहल्ले वासियों ने क्षेत्र के ग्राम अंदेश नगर स्थित गौशाला संचालक से संपर्क करके ट्रैक्टर ट्रालियों में मवेशियों को भरकर गौशाला भेजवाया ।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा।
Dec 09 2024, 15:55