राम जानकी मंदिर में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए अयोध्या धाम से आए संत शिरोमणि राम शंकर दास वेदांती जी महाराज ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, आप सभी प्रभु श्री राम की मंगल कथा का श्रवण कर रहे हैं।

प्रभु श्री राम का नाम मंगलमय है पापी से पापी व्यक्ति भी प्रभु का नाम ले लेता है या उनकी शरण में आ जाता है तो प्रभु उसके समस्त पापों को तत्काल नष्ट कर देते हैं। संत शिरोमणि ने मानव शरीर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की कृपा से यह देव दुर्लभ शरीर आपको मिला है जो की देवताओं को भी दुर्लभ है, करोड़ों योनियों में भटकने के बाद भगवान ने यह मौका आपको दिया है, प्रभु सभी से प्रेम करते हैं जो भी जीव है वह सभी भगवान की संताने हैं और उनसे अपनी संतानों का दुख नहीं देखा जाता है।

इसलिए आपको जो मौका मिला है उसमें भगवान का भजन करके अपना आत्म कल्याण कर लो जो व्यक्ति इस शरीर को प्राप्त करने के बाद भी भगवान का भजन नहीं करते हैं वह आत्महत्यारे हैं। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे कथा का रसपान करने के लिए उपस्थित थे।

मवेशियों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर होलिका स्थल में किया बंद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं में लगभग आधा सैकड़ा छुट्टा मवेशियों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर होलिका स्थल में किया बंद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नगर के मोहल्ला अम्बर सरायं स्थित होलिका ग्राउंड मे मोहल्ले के लोगों ने अपनी फसलों को बचाने के उद्देश्य से लगभग आधा सैकड़ा छुट्टा मवेशियों को पकड़कर बंद कर दिया, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि, छुट्टा मवेशी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे थे, दिन-रात अपने खेतों में रहकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही थी।

जिससे सभी किसान बेहद परेशान थे, छुट्टा मवेशियों को होलिका ग्राउंड में बंद करने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते मोहल्ले वासियों ने क्षेत्र के ग्राम अंदेश नगर स्थित गौशाला संचालक से संपर्क करके ट्रैक्टर ट्रालियों में मवेशियों को भरकर गौशाला भेजवाया ।

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा।

0 से 5 वर्ष तक बच्चों को दो बूंद जिंदगी पोलियो की दवा पिलाई गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के 95 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को दो बूंद जिंदगी पोलियो की दवा पिलाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्षेत्र के 95 प्राथमिक विद्यालयों के बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई, उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है जिन बच्चों को रविवार को पोलियो ड्राप नहीं पिलाया गया है, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सोमवार 9 दिसंबर से घर-घर आगामी शुक्रवार 13 दिसंबर तक दवा पिलाई जाएगी वह उसके बाद छूटे हुए बच्चों को आगामी सोमवार 16 दिसंबर को दवा पिलाई जाएगी।

सुपरवाइजर पल्स पोलियो आशा मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय कुलताजपुर में बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के कुलताजपुर, मोहिउद्दीनपुर, बस्ती पुरवा, अनिया कलां, सुलतानपुर हरिप्रसाद आदि बूथों का निरीक्षण किया और पोलियो ड्रॉप पिलाने के कार्य में तेजी लाने व कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप से वंचित न रह जाए इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*100 दिवसीय टीबी क्षय रोग कार्यक्रम का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में 100 दिवसीय टीबी क्षय रोग कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि टीबी रोग को खत्म करने के लिए सरकार संकल्पित हैं और हम सभी लोगों के सहयोग से टीबी को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेते हैं।

कार्यक्रम को मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक मीडिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ दीपक यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ विनोद, संजय कुमार वर्मा, ऋतुराज मिश्रा, अंकित गुप्ता, समीर गुप्ता सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

*नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने जरूरतमंदो में बांटे कंबल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के द्वारा जरूरतमंदो को वितरित किए गए कम्बल। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता थे।

कार्यक्रम का संचालन तस्लीम सरवर ने किया। मुख्य अतिथि राकेश राठौर गुरु ने इस मौके पर कहा कि व्यापार मंडल के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम एक सराहनीय कार्य है क्योंकि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं है, इस मौके पर 300 जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज अहमद, महामंत्री गोलू रस्तोगी, विशाल कपूर,शीलू शुक्ला, हरीश जायसवाल, मिसबाहुद्दीन अंसारी, हाजी कमालुद्दीन, संतोष कश्यप, हाजी रईस अंसारी, हाशिम अंसारी सहित भारी संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी व लोग मौजूद थे।

*अभिभावकों और छात्रों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सेंट बिलाल इंटर कॉलेज में शनिवार को अभिभावकों और छात्रों के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन। टूर्नामेंट के मख्य अतिथि पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्सावर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से हमें जहां ऊर्जा मिलती है वहीं आपस में मेल मिलाप व सद्भावना मिलती है। सभी को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व खेल भावना के साथ खेलों को खेलना चाहिए।

क्रिकेट टूर्नामेंट तीन मैच खेले गए। जिसमें पहले मैच में अभिभावकों ने 51 रन से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में छात्रों ने विजय श्री हासिल की। फाइनल मैच में अभिभावक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए छात्रों की टीम मात्र 78 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार अभिभावकों की टीम टूर्नामेंट में विजयी रही। विजयी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

*मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह धानापुर ब्लॉक में इस दिन संपन्न होगा, ऐसे करें आवेदन*

श्रीप्रकाश यादव

धानापुर- ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना अंतर्गत 14 दिसंबर 2024 को सामूहिक विवाह सुनिश्चित किया जायेगा। लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना चलाई हुई है। यूपी शादी अनुदान योजना में वित्तीय सहायता के साथ-साथ चिकित्सा सहायता भी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

इस योजना का नाम पहले शादी-बीमारी योजना था जिसे अब बदल कर शादी अनुदान योजना कर दिया गया है। यूपी में Shadi Anudan Yojana 2024 प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना को आगे बढ़ाने में बहुत सहायक है। यूपी शादी अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आने वाले सभी लोग आवेदन कर सकते है।

उत्तर प्रदेश विवाह हेतू अनुदान योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं में से एक वित्तीय सहायता योजना है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत लड़कियों के विवाह के लिए दी जाने वाली 51,000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण किया गया। इसकी जानकारी विकास खण्ड अधिकारी धानापुर विजय कुमार ने दी।

*कॉलेज में मनी फ्रेशर पार्टी, फैशन शो ने मोहा मन*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- क्षेत्र स्थित महुअर कला राहुल नालेज सीटी में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन वाणिज्य विभाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चहनिया खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू व डायरेक्टर डॉ शशिभूषण तिवारी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम में द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया। लाइव प्रदर्शन, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और एक भव्य फैशन शो ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। विजेता "अश्विन" मिस्टर फ्रेशर 2024 व "सोनल" मिस फ्रेशर 2024 बने।

छात्रों को बधाई देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल एजुकेशनल ग्रुप हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने संस्थान की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बताया।

वहीं कॉलेज के प्रबंधक सोनू तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान ने अपनी नवीन शिक्षण पद्धतियों, शैक्षणिक कौशल, और जीवंत छात्र समुदाय के माध्यम से निरंतर प्रगति की है। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व मिस फ्रेशर्स को प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर शशि भूषण तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, प्रेमलता मौर्य,लाल बहादुर तिवारी, श्वेता सिंह, राम आशीष राय, रमेश यादव, साधना सिंह तथा समस्त शिक्षक गणमौजूद रहे।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया गया शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारा सरांय स्थित मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का किया गया शुभारंभ। शिविर का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि, स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें अनुशासित होकर कार्य करना चाहिए।

ध्वज शिष्टाचार के साथ एम के डी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, विद्यालय निरंतर गांव की प्रतिभाओं का पलायन रोकने के लिए प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं की शिक्षा के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के पी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अंशुमान सिंह, सीओ सावंत कुमार रोहिला, प्राचार्य ऐश्ववर्य प्रताप सिंह एवं संस्थान के प्रवक्ता सुनील कुमार यादव, लालता प्रसाद, राजीव कुमार वर्मा, शिवपूजन सिंह, मुकेश चंद्र, वेद प्रकाश, प्रखर सत्येंद्र सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। स्काउट गाइड शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट सिक्योरिटी जनरल डॉ मनोज कुमार सिंधी के निर्देशन में किया गया जिसमें डीएलएड वह इ.ए िके 150 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं यह शिविर आगामी 7 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को पी एम पोषण योजना के तहत छात्रों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री के रूप में गजक , गुड़ चना,बाजरे की मीठी टिकिया,रामदाने की पट्टी आदि का वितरण किया जा रहा है, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार को छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि, सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है इसीलिए समय - समय पर बच्चों के स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, सोमवार को फल, बुधवार को दूध और अब बृहस्पतिवार को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री वितरित होने से जहां बच्चों में खुशी व्याप्त है वहीं इस योजना के शुरू होने से उनकी उपस्थिति भी बेहतर हो रही है।

इस मौके पर मौजूद अभिभावक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पी एम पोषण योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, इस योजना से जहां एक ओर बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं किसान मोटा अनाज एवं अन्न श्री की श्रेणी में आने वाले अनाजों के उत्पादन में रूचि लेंगे।इस मौके पर 132 बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री का वितरण किया गया। पीएम पोषण योजना के तहत जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर में एक सौ तेरह बच्चों को गुड़ की गजक ,जूनियर हाईस्कूल शादी फतेहपुर में गुड़ चना तथा जूनियर हाईस्कूल मानपुर में एक सौ पचासी छात्रों को गुड़ चना वितरित किया गया।