अयोध्या रामायण मेला में हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या। 43 वें रामायण मेला में तृतीय दिवस के कार्यक्रम में अवध आदर्श रामलीला समिति रामलीला मंडल के द्वारा राम विवाह का मंचन किया गया ।
महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थान मध्य प्रदेश के सहयोग से रामायण मेला में हो रहे समस्त दिवस के प्रवचन सत्र में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य जी महाराज ने राम विवाह के प्रसंग के साथ सनातन प्रक्रिया को निरंतर बनाए रखने की बात कही। मेंराम कृष्ण दासने राम विवाह के प्रसंग को उजागर किया अन्य प्रवचन कर्ता में राम बालक दास ,महंत वीरेंद्र कुमार दास, महामंडलेश्वर आशुतोष दास,चंद्रभान दासआदि ने राम के आदर्शों को बताया, मंच का संचालन समिति के महामंत्री कमलेश सिंह ने किया। रामायण मेला समिति के
नागा राम लखन दास,नंद कुमार , मिश्रा पेड़ा महराज , आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
रामायण मेला के सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एस पी सिटी अयोध्या मधुबन कुमार सिंह , अयोध्या सदर योगेंद्र कुमार एवं सी ओ अयोध्या आशुतोष तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजीव रंजन का पखावज वादन गणेश वंदना पर किया गया , इसी क्रम आंबेडकर नगर से आई जाह्नवी पांडेय ने राम सिया राम आदि भजन प्रस्तुत किया , तृतीय दिवस के समापन कार्यक्रम में यामिनी पांडे जी द्वारा जिन चरण में चरण पादुका सोई चरण केवट धार लीनी आदि अनेक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।इस मौके पर समिति के सुरेंद्र सिंह नीतू श्री निवास पोद्दार, सम सिंह आदि उपस्थित रहे।
Dec 08 2024, 19:12