ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का अद्भुत आयोजन किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।* तत्पश्चात सभी प्रमुख यशस्वी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के *बी. एड. सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु अनामिका -सोनाली ग्रुप द्वारा स्वागत नृत्य से सभी के मन विभोर किया* तत्पश्चात महाविद्यालय के *प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।* *शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने महाविद्यालय द्वारा प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों एवं निरंतर आयोजित क्रियाकलापों को पी. पी. टी. द्वारा प्रस्तुत किया गया।* ग्रिजली विद्यालय के ननिहालों द्वारा भव्य योगा नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्र के संस्कृति से जुड़े रहने की अपील की गई। महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षु सह *एलुमनी सदस्य ज्योति प्रसाद, उमेश दांगी, शम्मा प्रवीण, खुशबू रानी एवं आयुष रंजन ने महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधि एवं क्रियाकलापों से संबंधित अपनी अनुभव साझा किए।* बी. एड. सत्र 2024- 26 के नवीन प्रशिक्षुओं का प्रस्तावना करवाई गई। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार महतो एवं सम्मानित अतिथि डॉ स्नेह प्रभा महतो सहित डॉ. बीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बी. एड. सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं को उनके उपलब्धियों पर पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट किया गया।* *बचपन प्ले स्कूल अ यूनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल के नन्हीं छात्रा काश्मी ने अपने मनमोहक भाषण से सभी को ऊर्जावान किया।* *मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं को बेस्ट एन एस एस वालंटियर्स हेतू प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट करते हुए उन्हें जीवन में सदैव उन्मुख होने हेतू शुभकामना दिया गया।* महाविद्यालय प्रशिक्षु विकास कुमार द्वारा रमणीय सोलो सॉन्ग ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। महाविद्यालय प्रशिक्षु अनामिका एवं नूतन कुमारी द्वारा युगल नृत्य ने सदन को अभिभूत किया। *इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार सेठ ने सदन में उपस्थित प्रमुख अतिथियों, महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों, प्रशिक्षु एवं उनके सम्मानित अभिभवकों को उनके गरिमामयी उपस्थिति एवं महाविद्यालय की स्थापना दिवस सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम की हार्दिक बधाई देते हुए प्रशिक्षुओं से इंग्लिश कम्युनिकेशन पर विशेष ध्यान आकृष्ट करने पर बल दिया।* तत्पश्चात *बी. एड. सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं को शत प्रतिशत शिक्षण अभ्यास कार्य करने हेतु सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।* महाविद्यालय द्वारा *गोद लिए गांव इंदरवाटांड के बालिकाओं ने झारखंड लोक नृत्य के माध्यम से झारखंड की संस्कृति एवं सभ्यता से सराबोर किया।* *महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के बालिकाओं को उनके प्रफुलित प्रयास को उत्साहवर्धित कर पुरस्कृत किया।* *कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव जीवन को सामान्य से विशिष्ट की ओर अग्रसर करता है, शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं, राष्ट्र निर्माण एवं विकास में इनकी भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। शिक्षकों को अपनी कार्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की आवश्यकता है।* *महाविद्यालय के अध्यक्ष मान्यवर मनीष कपसीमे ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को स्वागत करते हुए महाविद्यालय के सभी सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं को उनके निरंतर उत्तम प्रयास एवं बेहतर कार्यों की सराहना किए।* महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तनिष्क सेठ द्वारा सभी प्रमुख अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर *कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशिका सुनिता सेठ, सुभा कपसीमे, बैजनाथ प्रसाद स्नेही शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र ठाकुर, ग्रिजली विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गुप्ता, ग्रिजली विद्यालय के प्रचार्य अंजना मैम, ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रचार्य नीरजा मैम, सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल,स्वाति अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।* इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के *सम्मानित अतिथि डॉ. बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने आशीर्वचन में कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम नवीन प्रशिक्षुओं का स्वागत करती है साथ ही उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय से निरंतर संयोजित करने में मिल का पत्थर साबित होता है जो उनके भविष्य को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है।* महाविद्यालय के बी.एड. - 22- 24 के सभी एलुमनी सदस्य एवं बी. एड. सत्र 23-25 के प्रशिक्षु सहित बी. एड. सत्र 2024- 26 के नवीन प्रशिक्षु एवं महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, मुख्तार आलम, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। *कार्यक्रम का सूत्र संचालन महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 23-25 की प्रशिक्षु नेहा कुमारी एवं सोनाली कुमारी एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने किया।*
Dec 08 2024, 18:40