भारतीय संस्कृति और नैतिक शिक्षा का संदेश लेकर स्कूलों तक पहुंचा गायत्री परिवार रोटी, कपड़ा और मकान के साथ नैतिक उत्थान भी समाज की प्राथमिकता होन
झुमरी तिलैया के शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर मे देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार की शिक्षिकाए व उपस्थित छात्र झुमरी तिलैया अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से इंटर्नशिप के लिए आईं चार छात्राएं - जाह्नवी पांडे, अंजलि पटेल, राधिका त्रिपाठी और सुमन कुमारी - कोडरमा जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में जाकर छात्रों को योग, प्राणायाम और नैतिक शिक्षा का महत्व समझा रही हैं।छात्राओं ने विद्यालयों में बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान, साइबर क्राइम से बचाव, समय प्रबंधन और नशा मुक्त जीवन का महत्व बताया। साथ ही, उन्होंने छात्रों से जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प दिलाया। गायत्री परिवार के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नकुल देव प्रसाद ने भी कोडरमा के विभिन्न विद्यालयों मे जैसे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, चाणक्य पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, और सरस्वती शिशु मंदिर - में जाकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दिव्य सूत्रों पर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा विद्या के बिना मनुष्य का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। शिक्षा हमें बड़ा आदमी बनाती है, लेकिन विद्या हमें अच्छा इंसान बनाती है। विद्या धर्म और अधर्म में अंतर करना सिखाती है और व्यक्ति को जागरूक, संवेदनशील और धर्म के मार्ग पर अग्रसर करती है।उन्होंने शिक्षा और विद्या के अंतर को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्या व्यक्ति को स्वार्थ से ऊपर उठाकर परमार्थी बनाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के साथ विद्या का होना आवश्यक है, तभी समाज में शांति और स्थिरता लाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में देव कन्याओं द्वारा नकुल देव प्रसाद ने अपने संदेश में कहा, "रोटी, कपड़ा और मकान के साथ नैतिक उत्थान भी समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।" इस अभियान से विद्यार्थियों और समाज में नैतिक जागरूकता का विस्तार हो रहा है।मौके पर संगीता शर्मा, अनिल कुमार, ओमप्रकाश राय, प्रो अजय कुमार पाठक, मुन्ना यादव, अरविन्द चौधरी, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव, ट्रस्टी सारिका भदानी, कार्यक्रम संयोजक संतोष वर्णवाल, मृतुन्जय भास्कर, कविता आर्या, वीणा बरनवाल, कुमकुम कुमारी,रेखा बरनवाल
युवा सीरीज में कोडरमा के 5 खिलाड़ियों का चयन, हुए रवाना
कोडरमा जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ियों ने कोडरमा जिले में एक बार फिर से नई इतिहास रच दिया है। भारत में प्रो कबड्डी के बाद दूसरे पायदान कर आने वाले कबड्डी युवा सीरीज में कोडरमा जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बता दें कि कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रो कबड्डी एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में जाने के लिए युवा सीरीज बहुत हीं बेहतरीन मंच है। इस मंच पर खेलने के लिए कबड्डी खिलाड़ियों को कई प्रकार के प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं में से गुजरना पड़ता है। बता दें कि कोडरमंजिला कबड्डी संघ के नवाज दिलशान, गौतम कुमार,विल्सन पॉल, शुभम कुमार, बिट्टू कुमार का चयन हुआ ये सभी खिलाड़ी कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते आ रहें हैं एवं अपनी कड़ी मेहनत से उक्त प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये सभी खिलाड़ी कम सुविधाओं में हीं अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि यह प्रतियोगिता कई ऑनलाइन ऐप एवं कई देशों में अंतराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारित किया जाता है। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, विकाश कुमार, सह सचिव विजय कुमार साहू जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, टेक्निकल सदस्य कुंदन कुमार राणा, सुनील कुमार साव, प्रवीण कुमार, राजीव रंजन सिन्हा समेत अन्य सभी सदस्यों ने उक्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने जिले में लहराया परचम
झारखंड अधिविध परिषद् , रांची द्वारा आयोजित झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के शैक्षणिक सत्र 2022-24 का परीक्षाफल दिनांक 2 दिसंबर, सोमवार को घोषित किया गया जिसमें ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं ने जिला में अव्वल स्थान प्राप्त कर (प्रथम, तृतीय, छठा, सातवां,आठवां, नौवां एवं दशवाँ ) महाविद्यालय का परचम पुरे जिले में लहराया। जिससे महाविद्यालय में अत्यंत हर्ष का माहौल बना है। आयुष कृष्णन ने प्रथम 85.57% तब्बसुम प्रवीण ने तृतीय 84.55% , मो.आरिफ आलम ने छठा 83.57% ,सत्यवीर सुमन ने सातवां 83.21% , सुजीत कुमार झा ने आठवां 82.92% ,रिशव राज ने नौवां 82.85% एवं अशद आलम ने 82.78% अंकों के साथ जिले में दशवाँ स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। *इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन अधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत, शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं को उनके उम्दा प्रदर्शन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।*
वित्तीय शिक्षक व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम
भारतीय रिजर्व बैंक देश के केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ-साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार जैसी बुनियादी जिम्मेदारियां के लिए भी प्रतिबद्ध है। भारतीय रिजर्व बैंक, रांची कार्यालय ने बैंक के 90वें वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य के 90 विद्यालयों व महाविद्यालय में वित्तीय शिक्षक व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निश्चय किया है। जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल भी शामिल रहेंगे। इसी क्रम में शनिवार को चारडीह स्थित बी आर इंटरनेशनल स्कूल में वित्तीय जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक रांची ने प्रतिभागियों को संबोधित करके किया। उन्होंने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के प्रसार का महत्व समझाया। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता और वित्तीय जन जागरूकता के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया। शिक्षक केदार साव ने अतिथियों का परिचय कराया। वहीं विद्यालय के निदेशक अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किये।वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया और प्रश्नोत्तर के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।मौके पर बी आर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश राय, प्रशासक सुनील कुमार उपप्राचार्य नवलकिशोर और अन्य बैंक कर्मी मौजूद रहे।
बस एवं छोटी गाड़ियों से तीर्थ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु
झुमरीतिलैया आज चांडक कंपलेक्स से 121 श्रद्धालु भक्त जन जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेदशिखर पारसनाथ पर्वत की वंदना के लिए प्रस्थान किए दो बस एवं छोटी गाड़ियों से तीर्थ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु भक्त जनों को पार्षद पिंकी जैन एवं समाज के पदाधिकारी ने जैन धर्म का झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी सहमंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला पूर्व मंत्री ललित सेठी समाजसेवी सुरेश झाझंरी पार्षद पिंकी जैन ने इस धार्मिक यात्रा के पुण्यार्जक कैलाश चंद गुनमाला अनिल शोभा रौनक आशिका चिराग चहक कासलीवाल परिवार की सराहना की और कहा कि मुक्त हस्त से दान और धर्म को बढ़ावा देकर ही संस्कृति की रक्षा की जा सकती है पिंकी जैन ने कहा कि युवाओं के कंधे पर ही धर्म और संस्कृति टिकी हुई है तीर्थ क्षेत्र धर्म क्षेत्र की यात्रा अच्छे संस्कारों से ही प्राप्त होता है जैन समाज के 121 श्रद्धालु भक्तजन 27 किलोमीटर पर्वत की पैदल यात्रा रात्रि में 2:00 बजे प्रारंभ करेंगे महिलाएं केसरिया वस्त्र और पुरुष श्वेत वस्त्र में हाथों में टॉर्च लाठी पूजन सामग्री लेकर जैन धर्म के जयकारों के साथ 27 किलोमीटर पहाड़ की चढ़ाई को पूरा करेंगे परम पूज्य तपस्वी जैन संत मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज सम्मेद शिखर में भक्त जनों के साथ पैदल पहाड़ की परिक्रमा यात्रा करेंगे उनके आशीर्वाद से यह कठिन यात्रा मंगल और सुगम यात्रा बन जाएगी महावंदना ग्रुप झुमरी तिलैया में मुख्य रूप से लोकेश पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल, राजीव छाबड़ा, मनीष गंगवाल, इशान सेठी अमित सेठी, अमित गंगवाल, प्रशम सेठी, आनंद पांड्या, ईशान कासलीवाल, ऋषभ काला, अक्षय गंगवाल, कुणाल ठोलिया संजय ठोलिया अक्षय सेठी, अंकित ठोलिया आयुष जैन, पंडित अभिषेक जैन, आशिका कासलीवाल, नेहा गंगवाल , करिश्मा छाबड़ा, प्रिया छाबड़ा, प्रिया पांड्या, सोना गंगवाल इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं,। सभी की सकुशल यात्रा के लिए समाज के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रभारी नवीन जैन एवं राजकुमार अजमेरा ने मंगल कामना की
फिरौती के लिए अपहरण किए जाने के आरोपी को आजीवन कारावास
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की आदालत ने सुनाई सजा 30,000 र जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

कोडरमा- कोडरमा जिला उद्यान विभाग में डीप सिंचाई योजना के तहत कार्य कराने वाले रमेश सिंह वाराणसी निवासी को फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायाधीश गुलाम हैदर की अदालत ने कांड के आरोपी पंकज कुमार सिंह, पिता- कृष्ण देव सिंह, 43 वर्ष, रजौली, नवादा निवासी को 364-A आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹30000 जुर्माना लगाया । जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं न्यायालय ने 386 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 9 वर्ष की सजा सुनाई साथ ही ₹10000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सभी सजाऐ साथ-साथ चलेगी। बताते चलें कि मृतक रमेश सिंह की पत्नी शीला सिंह के लिखित आवेदन पर तिलैया थाना में थाना कांड संख्या 59/ 2014 दर्ज किया गया था। थाना को दिए आवेदन में शीला सिंह वाराणसी निवासी ने कहा था कि 2 फरवरी 2014 को कोडरमा के किसानों का फाइल देने के बहाने एक व्यक्ति द्वारा फोन कर मेरे पति को बुलाया गया। वहां जाने के बाद उनसे हमारी बात हुई थी । उन्होंने कहा था कि सिंह साहब बता रहे हैं कि रात में गांव से जाना ठीक नहीं रहेगा, इसलिए मैं इसी गांव में रुक जाता हूं। फिर रात्रि करीब 4:00 बजे उनका फोन आया और रोते हुए कहे कि मैं यहां फऺस गया हूं मुझे किसी भी तरह बचा लीजिए। उसी वक्त किसी ने उनसे फोन लेकर कहा कि डेढ़ करोड़ रूपया लाकर दो नहीं तो तुम्हारे पति को जान से मार दूंगा। और यह किसी को बताना नहीं, पुलिस को भी सूचना नहीं देना, नहीं तो तुम्हारा पति जान से मार दिया जाएगा। तब मैंने कहा कि मेरे पास उतना पैसा नहीं है । मेरे पास जो गहना है उसे बेचकर मैं 5 लाख रुपया तक दे पाऊंगी। वह लोग मान गए और पैसा लेकर गया बुलाए। फिर वहां से रजौली बुलाए जहां 5 लाख रुपए एक युवक जो उन लोगों द्वारा भेजा गया था को मेरे द्वारा दे दिया गया। एसटी- 01 /2015 के मामले में अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक शिव शंकर राम ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्तों को ही फांसी की सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
फिरौती के लिए अपहरण किए जाने के आरोपी को आजीवन कारावास
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की आदालत ने सुनाई सजा 30,000 र जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

कोडरमा- कोडरमा जिला उद्यान विभाग में डीप सिंचाई योजना के तहत कार्य कराने वाले रमेश सिंह वाराणसी निवासी को फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायाधीश गुलाम हैदर की अदालत ने कांड के आरोपी पंकज कुमार सिंह, पिता- कृष्ण देव सिंह, 43 वर्ष, रजौली, नवादा निवासी को 364-A आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही ₹30000 जुर्माना लगाया । जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं न्यायालय ने 386 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 9 वर्ष की सजा सुनाई साथ ही ₹10000 जुर्माना लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सभी सजाऐ साथ-साथ चलेगी। बताते चलें कि मृतक रमेश सिंह की पत्नी शीला सिंह के लिखित आवेदन पर तिलैया थाना में थाना कांड संख्या 59/ 2014 दर्ज किया गया था। थाना को दिए आवेदन में शीला सिंह वाराणसी निवासी ने कहा था कि 2 फरवरी 2014 को कोडरमा के किसानों का फाइल देने के बहाने एक व्यक्ति द्वारा फोन कर मेरे पति को बुलाया गया। वहां जाने के बाद उनसे हमारी बात हुई थी । उन्होंने कहा था कि सिंह साहब बता रहे हैं कि रात में गांव से जाना ठीक नहीं रहेगा, इसलिए मैं इसी गांव में रुक जाता हूं। फिर रात्रि करीब 4:00 बजे उनका फोन आया और रोते हुए कहे कि मैं यहां फऺस गया हूं मुझे किसी भी तरह बचा लीजिए। उसी वक्त किसी ने उनसे फोन लेकर कहा कि डेढ़ करोड़ रूपया लाकर दो नहीं तो तुम्हारे पति को जान से मार दूंगा। और यह किसी को बताना नहीं, पुलिस को भी सूचना नहीं देना, नहीं तो तुम्हारा पति जान से मार दिया जाएगा। तब मैंने कहा कि मेरे पास उतना पैसा नहीं है । मेरे पास जो गहना है उसे बेचकर मैं 5 लाख रुपया तक दे पाऊंगी। वह लोग मान गए और पैसा लेकर गया बुलाए। फिर वहां से रजौली बुलाए जहां 5 लाख रुपए एक युवक जो उन लोगों द्वारा भेजा गया था को मेरे द्वारा दे दिया गया। एसटी- 01 /2015 के मामले में अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक शिव शंकर राम ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्तों को ही फांसी की सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
चाकू मार गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को 5 वर्ष कारावास की सजा

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की आदालत ने सुनाई सजा 5000 र जुर्माना भी लगाया


कोडरमा- एसटी 21/ 2020, जान करने की नीयत से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने आरोपी मोनू खान, 30 वर्ष, पिता टार्जन खान , जलालाबाद जिला कोडरमा, निवासी को 307 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए न्यायालय ने 5 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹5000 जुर्माना लगाया। मामला वर्ष 13-06-2020 का है । इसे लेकर कोडरमा थाना कांड संख्या 90/ 2020 दर्ज कराया था अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को 307 आईपीसी के तहत दोषी पाया और सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
देवघर ने लोहरदगा को सात विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में देवघर ने लोहरदगा को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जेएससीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन और धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिल रहा है । खिलाड़ी भी इसका भरपूर फायदा उठायें ।जेएससीए भी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए प्रयासरत है ।उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को जेएससीए द्वारा इस प्रकार के आयोजन दिया जाता रहा है ,जिसका सफल संचालन कर कोडरमा ने एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। वर्तमान में कोडरमा ने क्रिकेट के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। यहां की प्रतिभा को राज्य स्तर पर निखरने औरखेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने 39.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। जिसमें सुशांत ने 56 रन सौरभ ने 31 रन और रणवीर ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए देवघर की ओर से शुभ ने 6 विकेट ,वीर प्रताप, युवराज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी देवघर की टीम ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। देवघर की ओर से आयुष ने 79 रन ,हिमांशु ने 27 रन और शुभ ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए लोहरदगा की ओर से आरव, अर्जुन और आयुष राज ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए शुभ अर्पित और आयुष को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन मनोज सिंह द्वारा दिया गया ।मैच में टीआरडीओ पप्पू सिंह ,अंपायर हेमंत ठाकुर ,अमित हाजरा और स्कोरर गजेंद्र कुमार सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, कृष्णा बरहपुरिया, उमेश सिंह, आलोक पांडे, सुनील जैन (पूर्व अध्यक्ष), सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, सोनू खान, ओमप्रकाश, राकेश पांडे, कुंदन राणा ,विशाल कुमार, सूरज पासवान ,अमित जायसवाल, रोहित भारती, राजू राणा ,विकी रजक सहित अन्य शामिल थे।
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन,

नरसिंह भगवान का हुआ प्राकट्य और 52 गज का दामन उत्सव मनाया गय


झुमरी तिलैया शहर के देवी मंडप, बंगाली मोहल्ला में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भगवान नरसिंह भगवान के प्राकट्य और हिरण्यकश्यप वध की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया।इस अवसर पर भगवान की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।कथा का आयोजन देवी मंडप यज्ञ समिति द्वारा किया जा रहा है। यह यज्ञ भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ था, जिसमें 251 महिलाओं और कन्याओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नगर भ्रमण किया था।तीसरे दिन की कथा में प्रवचनकर्ता स्वामी ओमनारायणाचार्य ने नरसिंह भगवान के जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की और यह सिद्ध किया कि भगवान कण-कण में व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि यह कथा हमें अहंकार त्यागने और भगवान की शरण में जाने का संदेश देती है। स्वामी जी ने यह भी बताया कि ध्रुव जी को भगवान ने अचल स्थान प्रदान किया, जो आज भी उत्तर दिशा में स्थित है, जबकि अन्य ग्रह-नक्षत्र घूमते रहते हैं।भगवान नरसिंह की कथा के दौरान 52 गज के दामन उत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान की झांकी को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया, जो भक्तों के लिए श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। पूरे कार्यक्रम में भक्ति गीतों और जयघोष से वातावरण गूंज उठा। धार्मिक आयोजन में अनुशासन और समर्पण की सराहना स्वामी ओमनारायणाचार्य ने झुमरी तिलैया नगर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोग अनुशासनप्रिय और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस शहर के लोग सरल हृदय के हैं और महिलाओं का शांतिपूर्ण मंडली में कथा सुनना अद्भुत है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर चिंता व्यक्त स्वामी जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि हजारों वर्षों से चला आ रहा दमन का परिणाम है। उन्होंने कट्टरपंथियों को इसका जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान निकट भविष्य में होता नहीं दिख रहा है।आयोजकों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। कथा के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग-प्रसाद का वितरण होता है। सात दिवसीय यज्ञ का समापन 10 दिसंबर को पूर्णाहुति और महाप्रसाद वितरण के साथ होगा.यज्ञ समिति ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा और भगवान के दामन उत्सव का लाभ उठाएं और अपने जीवन को पवित्र करें। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों के सहयोग की सराहना की।