दफादार और चौकीदार के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी लोजपा (राष्ट्रीय)*में
*

पटना : बिहार के दफादार और चौकीदार के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राज्य भर मे आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरेगी। पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि अंग्रेजों के समय से ही समाज की रक्षा एवं चौकीदारी करना दफादार और चौकीदारों का काम रहा है इस सेवा में 90 प्रतिशत पासवान समाज की बहाली होती रही है और अभी भी इस सेवा में पासवान समाज के ही लोग अधिकांश रूप में कार्यरत है लेकिन बिहार सरकार पासवान समाज के लोगों को उनके इस सेवा और मौलिक अधिकार से वंचित कर इस दफादार और चौकीदार के पद को समान्‍य बहाली करना चाह रही है जो गलत है। पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। बिहार के पासवानो और चौकीदारों दफादारों को लेकर पार्टी सड़क पर आएगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद आंदोलन का नेतृत्व करेंगे और सड़क पर उतरकर उनके अधिकार को निश्चित रूप से दिलाने का काम करेंगे। इसको लेकर लाठी भी खाना पड़े, जेल भी जाना पडे तो हमारे नेता तैयार है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रीना पासवान ने जो यह सवाल खड़ा किया है कि उन्हें पार्टी कार्यालय में 4 सालों तक घुसने नहीं दिया गया यह सरासर गलत है। चिराग पासवान ने पार्टी को तोड़ने का काम किया। पांच सांसदों को पार्टी से बाहर किया था।हमारे नेता के उन्ही पांच सांसदों को मान्यता मिली और हमारे नेता केंद्रीय मंत्री भी बने। कहा कि चिराग पासवान देश की राजनीति के आयटम बॉय है राजनितिक नही है सिर्फ अपने ड्रामे के लिए जाने जाते है। पटना से मनीष प्रसाद
BPSC अभ्यर्थियो और अध्यक्ष के बीच बातचीत खत्म, हुई साकारात्मक बात*
*
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और छात्रों के बीच 2 घंटे के बाद बातचीत खत्म हो गई है।छात्रों को चेयरमेन से कई मुद्दों पर बात की है। बातचीत खत्म करने के बाद जब अभ्यर्थी बाहर निकले। उन्होंने मीडिया से बताया कि हमने दो मांगे अध्यक्ष के सामने रखी। पहली यह कि जो लोग फॉर्म नहीं भर सके थे। उनका फॉर्म भरने का मौका दिया जाए। दूसरी कई लोग घायल हैं वह परीक्षा नहीं दे सकते उनके बारे में बिहार लोक सेवा आयोग सोचे। दोनों मांगों को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि चूकी समय बहुत कम में परीक्षा में लेकिन फिर भी मैं पूरी तरीके से मांग को देख रहा हूं और मैं विचार करूंगा। बातचीत के बाद वापस निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है। फिलहाल अध्यक्ष पूरे मामले पर विचार करेंगे उसके बाद ही कुछ हो सकता है आयोग के दफ्तर से अध्यक्ष से बातचीत करने के बाद बाहर निकली महिला अभ्यर्थी ने बताया कि आयोग कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहा है। आयोग तर्क दे रहा है कि 80000 अभ्यर्थी के कारण हम चार लाख लोगों को परेशान नहीं कर सकते उसके बावजूद आयोग ने कहा है कि ठीक है पूरे मामले पर विचार किया जा रहा है। पटना से मनीष प्रसाद
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला, जानिए क्या कहा
*
* पटना : बीजेपी नेता व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है इंडिया गठबंधन के नेतृत्व ममता बनर्जी को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि उस इंडिया गठबंधन का यह हाल हैं कि गार्ड के बोगी में कोई और बैठा हुआ है और इंजन की बोगी में कोई और बैठा हुआ है। जैसे ही कोई इंजन की बोगी में गाड़ी ड्राइव करना चाहता है तो जो डब्बा में जो बैठा रहता है वह लाल झंडा दिखा देता है। वही हाल है इंडिया गठबंधन का। कहा कि जब कोई आगे बढ़ता है तो पीछे से कांग्रेस बैठे रहती है और लाल झंडा दिखा देती है और गाड़ी रुक जाती है। फिर कांग्रेस ने लाल झंडा दिखा दिया। वहीं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार ने नौकरी देने के लिए लोगों से जमीन लिखवाया हो और यह स्वयं भी वैसे ही मामले में बेल पर हो वैसे आदमी को कुछ बोलने का हक नहीं है। ऐसे ही बोलने के लिए कुछ बोले। यह तो उस परिवार से जुड़े हुए लोग हैं जिन लोगों ने बिहार के लोगों का शोषण किया और नीतीश कुमार और एनडीए एक ऐसा नाम है जिसने बिहार की तस्वीर बदली और तकदीर बदली। बिहार के नौजवानों को भविष्य को बदला और बिहार के नौजवानों को शिक्षा दी रोजगार दिया । पटना से मनीष प्रसाद
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला, जानिए क्या कहा*
*
पटना : बीजेपी नेता व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है इंडिया गठबंधन के नेतृत्व ममता बनर्जी को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि उस इंडिया गठबंधन का यह हाल हैं कि गार्ड के बोगी में कोई और बैठा हुआ है और इंजन की बोगी में कोई और बैठा हुआ है। जैसे ही कोई इंजन की बोगी में गाड़ी ड्राइव करना चाहता है तो जो डब्बा में जो बैठा रहता है वह लाल झंडा दिखा देता है। वही हाल है इंडिया गठबंधन का। कहा कि जब कोई आगे बढ़ता है तो पीछे से कांग्रेस बैठे रहती है और लाल झंडा दिखा देती है और गाड़ी रुक जाती है। फिर कांग्रेस ने लाल झंडा दिखा दिया। वहीं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार ने नौकरी देने के लिए लोगों से जमीन लिखवाया हो और यह स्वयं भी वैसे ही मामले में बेल पर हो वैसे आदमी को कुछ बोलने का हक नहीं है। ऐसे ही बोलने के लिए कुछ बोले। यह तो उस परिवार से जुड़े हुए लोग हैं जिन लोगों ने बिहार के लोगों का शोषण किया और नीतीश कुमार और एनडीए एक ऐसा नाम है जिसने बिहार की तस्वीर बदली और तकदीर बदली। बिहार के नौजवानों को भविष्य को बदला और बिहार के नौजवानों को शिक्षा दी रोजगार दिया । पटना से मनीष प्रसाद
पटना स्टेशन गोलंबर पर दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट*
*
पटना स्टेशन गोलंबर पर दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट की गई। मारपीट के घटना में एक युवक बुरी तरह कैसे घायल हो गया। घटना के जानकारी होने पर कोतवाली थाना घटना स्थल पर पहुंच गई। आए दिन स्टेशन गोलंबर पर दुकान लगाने को लेकर मारपीट की घटना होते रहती है। घायल युवा गुड्डू का इलाज पीएमसीएच में करने के लिए भेजा गया है जहां उसे भर्ती किया गया है। गुड्डू मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है और वर्तमान में किराए के मकान में कदम कुआं क्षेत्र इलाके में रहता है मारपीट की घटना करने के बाद 4 से 5 युवक मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान को जप्त कर थाना ले आई है और मामले के छानबीन जुट गई है। पटना से मनीष
दरभंगा में पथराव मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा जिस आसामाजिक तत्व ने इसको अंजाम दिया उस पर होगी कार्रवाई*
*
पटना : दरभंगा में पथराव मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बयान देते हुए कहा जिस आसामाजिक तत्व ने इसको अंजाम दिया है निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को सुरक्षा और न्याय मिलता है, ये जो घटना हुई है निंदनीय है किसी को माहौल बिगड़ने का इजाजत नहीं दिया जाएगा।वहीं उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने दर्भँगा मामले पर कहा जो कुछ भी हुआ है,जांच चल रही है सभी पर करवाई होगी। पटना से मनीष
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर किया जमकर प्रहार, जानिए क्या कहा*
*

पटना: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अपनी 'विवाद यात्रा' में तेजस्वी लॉलीपॉप से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, प्रदेश की जनता तेजस्वी को अच्छी तरह पहचान चुकी है। जनता जानती है कि इनकी कथनी और करनी में कोई सामंजस्य नहीं है। श्री मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 1500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रलोभन दे रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता इनके झूठे वादे में नहीं फंसनेवाली।श्री मिश्र ने कहा कि गौतम बुद्ध और भगवान महावीर की पवित्र भूमि नालंदा को शिक्षा माफियाओं की भूमि कहकर तेजस्वी अपमानित कर रहे हैं। तेजस्वी की बदजुबानी को नालंदा के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव को विकास पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी, पूरी दुनिया जानती है। राजद शासनकाल में बिहार बदहाली का शिकार रहा। एनडीए ने बिहार को विकास की पटरी पर लाया और तेज गति से विकास किया। एनडीए सरकार में आज बिहार तेज गति से विकास कर रहा है। पटना से मनीष
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान: अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज का समाधान हो चुका है, इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर भी दी प्रतिक्रि
*

पटना उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर कहा कि निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान हो चुका है सरकार पूरी तरह से छात्र के साथ खड़ी है जैसे ही समस्या आया बिहार लोक सेवा आयोग ने उसका जवाब भी दे दिया मेरा अनुरोध है कि छात्र पूरी तरीके से अपनी परीक्षा पर ध्यान दें दरभंगा में हुए दो पक्षों के बीच तनाव पर सम्राट चौधरी कुछ भी कहते हुए बचते रहे । इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी बयान पर कि इंडिया गठबंधन हमको चलाने के लिए दे दिया जाए इस पर उन्होंने कहा कि इन लोगों की कोई स्वीकारिता जनता में नहीं है यह इंडी गठबंधन के लोगों को जनता पसंद नहीं करती जनता में इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है यह सिर्फ अपने बचने के लिए गठबंधन बनाए हैं। मनीष पटना
बिहार : मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान कहा- ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़काने वालों पर होगी कार्रवाई
* *


पटना मंत्री नीरज बबलू का बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन और लाठी चार्ज पर बड़ा बयान मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़का रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी।मंत्री नीरज नीरज बबलू ने सीधे तौर पर बिना नाम लिए प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई कि बातें कही।मंत्री नीरज बबलू से पूछा गया कि छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ है उन्होंने कहा कि सिचुएशन के अनुसार से लाठी चार्ज हुआ है , निरज बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र के हित में सरकार काम कर रही है ,तेजस्वी यादव को दिल में दर्द हो रहा है कि काम कैसे अच्छा हो रहा है उन्होंने कहा कि जब बिहार में बाढ़ आता है तो तेजस्वी यादव विदेशी घूमते हैं उनको जनता से कोई मतलब नहीं है। मनीष पटना
पटना में केनरा बैंक की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, ग्राहक हिरासत में*
*
पटना केनरा बैंक के महिला कमी के साथ ग्राहक के द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार के बाद देर रात तक काफी संख्या में केनरा बैंक के कर्मचारी गांधी मैदान थाना पहुंचे और पुलिस के अधिकारियों से दोषी पर कारवाई करने और सुरक्षा देने की मांग की। दरअसल एग्जवीशन रोड लव कुश टावर के केनरा बैंक शाखा मे ग्राहक राकेश कुमार अपने होम लोन के संबंधित मामले को लेकर पहुँचे थे और महिला बैंक कर्मी के दुर्व्यवहार करने के बाद मारपीट की और मोबाइल को तोर दिया ।हालांकि पुलिस ने ग्राहक राकेश कुमार को हिरासत मे लेकर मामले की पूछताछ कर रही है लेकिन बैंक कर्मी अपने सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे थे और उनका कहना था की इस तरह अगर बैंक के अंदर काम करते समय महिला बैंक कर्मी के साथ मारपीट हो सकती है तो फिर सुरक्षा कैसे होगी और कैसे काम करेंगे।