*एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार बने सहायक आचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने जताई खुशी*
अयोध्या- डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय, प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार का चयन मान्यवर कांशीराम पर्यटन अध्ययन प्रबंध संस्थान, लखनऊ में पर्यटन विषय में सहायक आचार्य के पद हुआ। छात्र ने 2024 में परिसर के एमबीए टूरिज्म प्रथम श्रेणी से पास किया और जून 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। गुरूजनों के कुशल निर्देशन में कांशीराम पर्यटन संस्थान (उत्तर प्रदेश पर्यटन), लखनऊ में सहायक आचार्य के पद पर चयनित हुआ।
विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि छात्र के चयन होने पर विभाग के लिये अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के लिये एमबीए टूरिज्म एवं एमबीए हॉस्पिटलिटी पाठ्यक्र्रम से कुल 10 छात्र-छात्राओं का चयन वालंटियर के लिये हुआ हैं। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है।
इस उपलब्धि पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एमबीए पर्यटन के विद्यार्थी देश के हर राज्यों में चयनित हो रहे है। डॉ0 राणा रोहित सिंह ने बताया कि मनीष कुमार के चयन में उनकी मेहनत एवं विभाग के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। छात्र की इस उपलब्धि पर डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 महेंद्र पाल सिंह, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 सूरज सिंह सहित सभी शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया।
Dec 07 2024, 19:49