देवघर ने लोहरदगा को सात विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में देवघर ने लोहरदगा को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जेएससीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन और धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिल रहा है । खिलाड़ी भी इसका भरपूर फायदा उठायें ।जेएससीए भी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए प्रयासरत है ।उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को जेएससीए द्वारा इस प्रकार के आयोजन दिया जाता रहा है ,जिसका सफल संचालन कर कोडरमा ने एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। वर्तमान में कोडरमा ने क्रिकेट के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। यहां की प्रतिभा को राज्य स्तर पर निखरने औरखेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने 39.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। जिसमें सुशांत ने 56 रन सौरभ ने 31 रन और रणवीर ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए देवघर की ओर से शुभ ने 6 विकेट ,वीर प्रताप, युवराज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी देवघर की टीम ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। देवघर की ओर से आयुष ने 79 रन ,हिमांशु ने 27 रन और शुभ ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए लोहरदगा की ओर से आरव, अर्जुन और आयुष राज ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए शुभ अर्पित और आयुष को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन मनोज सिंह द्वारा दिया गया ।मैच में टीआरडीओ पप्पू सिंह ,अंपायर हेमंत ठाकुर ,अमित हाजरा और स्कोरर गजेंद्र कुमार सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, कृष्णा बरहपुरिया, उमेश सिंह, आलोक पांडे, सुनील जैन (पूर्व अध्यक्ष), सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, सोनू खान, ओमप्रकाश, राकेश पांडे, कुंदन राणा ,विशाल कुमार, सूरज पासवान ,अमित जायसवाल, रोहित भारती, राजू राणा ,विकी रजक सहित अन्य शामिल थे।
Dec 07 2024, 18:04